Samanya Gyan Logo
Background

Master MPPSC OLD PAPER 16th

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

MPPSC OLD PAPER 16th


01.बेवार झूम खेती किस जनजाति में प्रचलित हैं?
A) बैगा ✔ 
B) कमार
C) भील
D) पनिका

02.मध्यप्रदेश से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है?
A) 20 ✔ 
B) 18
C) 19
D) 17

03.मध्यप्रदेश की एकमात्र ऋतु वेधशाला कहाँ स्थित है?
A) इंदौर ✔ 
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

04.मध्यप्रदेश में मिट्टी परीक्षण संस्थान कहा है?
A) भोपाल ✔ 
B) जबलपुर
C) इंदौर
D) ग्वालियर

05.बायोगेसिफायर कहा स्थापित किया है?
A) सीहोर
B) बैतूल✔ 
C) उज्जैन
D) छिंदवाड़ा

06.ध्वज योजना क्या है?
A) ग्राम विकास
B) निःशुल्क बीज प्रदान करना ✔ 
C) जल संरक्षण
D) स्वच्छता अभियान

07.मध्यप्रदेश में किस युग की चट्टानों के साक्ष्य नही मिलते है?
A) द्रविड़ संघ ✔ 
B) आर्य समूह
C) पुरान संघ
D) धारवाड़ समूह

08.निम्न में से कौन सी नदी शिवपुरी पठार से निकलती है?
A) कुनू ✔ 
B) तवा
C) केन
D) बेतवा

09.निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन का चुनाव कीजिए-
A) ओरछा,ताप्ती नदी के किनारे बसा है।
B) कुनू नदी देवास से निकलती है।
C) देनवा,नर्मदा की सहायक नदी है।
D) मालनी,तवा नदी की सहायक नदी है।✔ 

10.माधवराव सिंधिया(प्रथम) की समाधि है?
A) ग्वालियर
B) शिवपुरी
C) इंदौर
D) नागपुर✔ 

11. प्राचीन जनपद दशार्णका आधुनिक नाम है?
A) निमाड़ क्षेत्र ✔ 
B) तरवर क्षेत्र
C) खजुराहो क्षेत्र
D) उज्जैन क्षेत्र

12. निम्न में से मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी परियोजना है?
A) नर्मदा सागर
B) तवा गांधी
C) सागर ✔ 
D) जवाहर सागर

13. निम्न में से सबसे छोटा अभ्यारण है?
A) केन
B) ओरछा
C) रालामंडल✔ 
D) नीरा देहि

14. किस जिले में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नहीं है?
A) खंडवा
B) छिंदवाड़ा
C) धार ✔ 
D) बुरहानपुर

15. मुक्तागिरी तीर्थ क्षेत्र जैनियों का तीर्थ स्थल कहां है?
A) दतिया
B) बैतूल ✔ 
C) सोम कच्छ
D) उदयगिरि

16. कौन सा कथन सही नहीं है?
A) ओरछा के किले का निर्माण बुंदेला शासकों ने किया
B) मंदसौर का किला अलाउद्दीन ने बनवाया था
C) चंदेरी का किला राजा उदय वर्मा ने निर्मित किया ✔ 
D) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने निर्मित कराया

17. कौन संगत नहीं है?
A) कबीर सम्मान भारतीय भाषाओं की कविता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदानकर्ता को दिया जाता है।
B) इकबाल सम्मान उर्दू साहित्य में उल्लेखनीय योगदान करता को प्राप्त होता है
C) तुलसी सम्मान आदिवासी लोक कलाकार को दिया जाता है ✔ 
D) कुमार गंधर्व सम्मान रंगमंच नृत्य और साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है।

18. स्वांग किस क्षेत्र का लोकनाट्य है?
A) बुंदेलखंड ✔ 
B) बघेलखंड
C) मालवा
D) विंध्य प्रदेश

19. पान पठा कोयला छेत्र किस जिले में स्थित है?
A) विदिशा
B) सतना
C) उमरिया ✔ 
D) सीधी

20. मध्य प्रदेश का संजय नेशनल पार्क( सीधी) ऐसा एक भाग आफ छत्तीसगढ़ के किस जिले के अंतर्गत आता है?
A) भिलाई
B) कोरिया ✔ 
C) रायपुर
D) बिलासपुर

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

अनुराग शुक्ला

Leave a Reply