Samanya Gyan Logo
Background

Master MPPSC OLD PAPER 18

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

MPPSC OLD PAPER 18


Q.1 मध्यप्रदेश में सर्वाधिक काली मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
A. बुंदेलखंड का पठार
B. बघेलखंड का पठार
C. रीवा पन्ना का पठार
D. मालवा का पठार ✔

व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में मालवा के पठार में काली मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है जो कपास के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है मालवा को अन्न का भंडार भी कहा जाता है )

Q.2 घोटुल प्रथा क्या है ?
A. संयुक्त आवाज़ जिसमें लड़के लड़कियां साथ साथ रहते हो ✔
B. जन्म से संबंधित रशम है
C. सामूहिक नृत्य समारोह
D. उपयुक्त में से कोई नहीं

व्याख्या- ( मुड़ीया जनजाति में घोटूल एक प्रकार का यूथ क्लब होता है जहां विवाहित ओं का प्रवेश निषेध रहता है )

Q.3 बैगा नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
A. एच रीजले
B. वैरियर एल्विन ✔
C. एस.सी राय
D. डी एन मजूमदार

Q.4 निम्नलिखित में न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या के प्रतिशत का जिला कौन सा है ?
A. भोपाल ✔
B. इंदौर
C. ग्वालियर
D. उज्जैन

व्याख्या- ( भोपाल में न्यूनतम 19.9% लोग ही गांव में रहते हैं यहां की सर्वाधिक जनसंख्या नगरो मे रहती है यह सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला है )

Q.5 निम्न में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है ?
A. बेतवा
B. महानदी
C. चंबल
D. ताप्ती ✔

व्याख्या- ( ताप्ती नदी अरब सागर में गिरती है जबकि बेतवा का चंबल यमुना में मिल जाती है तथा महानदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है )

Q.6 उस्ताद अहमद अली खान किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं ?
A. सितार
B. तबला
C. बांसुरी
D. सरोद ✔

व्याख्या- ( उस्ताद अमजद अली खान सरोद वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं )

Q.7 मध्य प्रदेश के विभाजन के पूर्व प्रदेश के 2 सबसे बड़े जिले कौन से थे ?
A. बिलासपुर -बस्तर
B. रायपुर -बस्तर ✔
C. बस्तर -सरगुजा
D. बस्तर -दुर्ग

व्याख्या- ( अविभाजित मध्य प्रदेश के सबसे बड़े 2 जिले बस्तर तथा रायपुर थे )

Q.8 मध्य प्रदेश के तीन प्रमुख शहर कौन से हैं जो कर्क रेखा के सबसे अधिक समीप है ?
A. राजगढ़ -मंडला- विदिशा
B. इंदौर -जबलपुर -भोपाल
C. उज्जैन -रतलाम -रायगढ़ ✔
D. शिवपुरी- छतरपुर- रीवा

व्याख्या- ( कर्क रेखा (23 उत्तरी गोलार्ध) मध्य प्रदेश के उज्जैन रतलाम रायगढ़ आदि शहरों से होकर गुजरती है )

Q.9 मध्यप्रदेश में तेल शोधन संयंत्र की स्थापना कहां पर की गई है ?
A. मालनपुर
B. पीथमपुर
C. मंडीदीप
D. आगासोद ✔

Q.10 कौन सा लोक नृत्य मध्य प्रदेश का नहीं है ?
A. कर्मा लोकनृत्य
B. भगोरिया लोक नृत्य
C. राई लोक नृत्य
D. बीहू लोक नृत्य

व्याख्या- ( कर्मा, भगोरिया तथा राई मध्य प्रदेश के लोक नृत्य है जबकि बीहू असम का लोक नृत्य है )

Q.11 कौन सा राज्य वंश मध्य प्रदेश से संबंधित है ?
A. कलचुरी राजवंश ✔
B. प्रतिहार राजवंश
C. चालुक्य राजवंश
D. काकतीय राजवंश

व्याख्या- ( कलचुरी राजवंश का संबंध मध्य प्रदेश से है जबकि प्रतिहार राजवंश का संबंध राजस्थान से,चालुकय राज वंश का संबंध गुजरात से,तथा कॉकतीय(वारंगल) राजवंश का संबंध आंध्र प्रदेश से है )

Q.12 निम्न में से किस गायक का जन्म में मध्यप्रदेश में नहीं हुआ ?
A. संगीत सम्राट तानसेन
B. उस्ताद अलाउद्दीन खां ✔
C. उस्ताद हाफिज अली खां
D. लता मंगेशकर

व्याख्या- ( तानसेन का जन्म ग्वालियर में तथा लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ )

Q.13 निम्नलिखित में से किन जिलों के समूह को कपास की खेती के कारण "सफेद सोने" का क्षेत्र कहते हैं ?
A. रतलाम- खंडवा
B. उज्जैन -शाजापुर
C. खंडवा -खरगोन ✔
D. धार -झाबुआ

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के खंडवा जिला तथा खरगोन में सर्वाधिक कपास उत्पादन होता है इसीलिए इन जिलों को सफेद सोने का क्षेत्र कहते हैं )

Q.14 मालनपुर औद्योगिक केंद्र किस जिले में स्थित है ?
A. भिंड ✔
B. मुरैना
C. ग्वालियर
D. शिवपुरी

Q.15 मगरमच्छ तथा घड़ियालों का संरक्षण कहां किया जा रहा है ?
A. नर्मदा व ताप्ती नदी
B. महानदी व ताप्ती नदी
C. वैनगंगा व पेंच नदी
D. चंबल व सोन नदी ✔

व्याख्या- ( मुरैना के राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य तथा सीधी शहडोल के सोन अभ्यारण में मगर तथा घड़ियाल ओं का संरक्षण किया जा रहा है इसके अतिरिक्त केन अभ्यारण (छतरपुर) में भी मगरमच्छों का संरक्षण किया जाता है )

16. मध्य प्रदेश में बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र किस खनिज का उत्पादन करता है ?
(A) चूना पत्थर
(B) बाक्साइट
(C) मैंगनीज
(D) तांबा ✔

17. मध्य प्रदेश के किस स्थान में जैन धर्मावलम्बियों का तीर्थं बावनगजा स्थित है ?
(A) नागदा
(B) खैरागढ़
(C) बड़वानी ✅
(D) चन्देरी

18. मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है ?
(A) कंवर
(B) कोरकू ✅
(C) बेगा
(D) हलवा

19. मध्य प्रदेश के किस स्थान में प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर बनाया गया है ?
(A) शिवपुरी ✅
(B) खण्डवा
(C) सिवनी
(D) मंदसौर

20. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है ?
(A) धान
(B) चना
(C) ज्वार
(D) गेंहूं ✔

21. मालवा के पठार के अंतगर्त निम्न में से कौन शामिल नहीं है ?
(A) भड़ौच का पठार ✅
(B) सीधवाड़ा का पठार
(C) झालवाड़ उच्चभूमि
(D) सागर पठार

22. महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ है ?
(A) उज्जैन ✅
(B) मंदसौर
(C) भड़ौच
(D) चंदेरी

23. मध्य प्रदेश में पूर्व के भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था ?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 फरवरी 1950
(C) 1 नवंबर 1956 ✅
(D) 28 जनवरी 1968

24. मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?
(A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग ✅
(B) नर्मदा घाटी
(C) मालवा का पठार
(D) इनमें से कोई नही

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

कंचन जी पिरथानी, विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply