Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MPPSC OLD PAPER 6


 

Q.1 मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र इन में से कौन सा था ?
A. मध्यप्रदेश संदेश
B. सप्ताहिक ग्वालियर अखबार ✔ 
C. साप्ताहिक मालवा अखबार
D. दैनिक भास्कर अखबार

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र ग्वालियर अखबार 1840 से ग्वालियर से प्रकाशित हुआ जो उर्दू भाषा में था 6 मार्च 1848 से इंदौर में हिंदी में मालवा अखबार का प्रकाशन आरंभ हुआ जो बाद में उर्दू एवं मराठी भाषा में छपा गया सर 1853 में ग्वालियर से मुंशी लक्ष्मण दास के संपादन में ग्वालियर बजट का शुभारंभ हुआ )

Q.2 दुनिया का सबसे पुराना शून्य मध्य प्रदेश में कहां है ?
A. ग्वालियर ✔
B. रतलाम
C. भिंड
D. उज्जैन

व्याख्या- ( ग्वालियर में 9 वीं सदी में चतुर्भुज मंदिर चट्टान को काटकर बनाया गया है लेकिन इसकी एक खूबी ऐसी है जो मंदिर को अनूठा बनाती है बह है ये जीरो का ग्राउंड ! जीरो,पूरी पृथ्वी में यह मंदिर सबसे पुरानी जगह है जहां पर शून्य उकेरा हुआ है मिला है मंदिर में 9 वीं सदी के एक शिलालेख में 270 अंकित हैं यह दुनिया का सबसे पुराना शून्य है हिंदू ज्योतिषी और गणितज्ञ आर्यभट्ट जन्म (476 ई.) ओर ब्रह्मगुप्त जन्म (598 ईसवी) के बारे में मशहूर है कि उन्होंने ही आधुनिक दशमलव पद्धति और 0 के इस्तेमाल की बुनियाद रखी )

Q.3 आदिम जाति कोरकू मध्यप्रदेश के किस राज्य में मुख्यता पाई जाती है ?
A. दक्षिणी भाग ✔
B. उत्तर पूर्वी भाग
C. पश्चिमी भाग
D. उत्तर पश्चिमी भाग

व्याख्या- ( कोरकू जनजाति मध्यप्रदेश की आदिम जनजाति है कोरकू शब्द का अर्थ मानव होता है यह जन जातियों की उत्पत्ति रावण अथवा महादेव से मानती है इस जाति के लोग होशंगाबाद बेतूल खंडवा अर्थात मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिले में निवास करते हैं )

Q.4 मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई ?
A. वर्ष 1956
B. वर्ष 1970
C. वर्ष 1975 ✔
D. वर्ष 1980

व्याख्या- ( कंपनी एक्ट 1956 के तहत 24 जुलाई 1975 को इस निगम की स्थापना हुई सागोंन एवं बांस का व्यवसायीकरण निगम की मुख्य गतिविधि है )

Q.5 मध्यप्रदेश के सकल मूल्यवर्धन में द्वित्तीय क्षेत्र (उद्योग )का योगदान है ?
A. 20%
B. 24% ✔
C. 30%
D. 35%

व्याख्या- ( स्थिर भावो पर राज्य के सकल मूल्य वर्धन में 2016 -17 अक्टूबर हनुमान में उद्योग क्षेत्र का योगदान 23.87 प्रतिशत अंका आ गया है )

Q.6 किस खनिज के उत्पादन में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है ?
A. हीरा
B. ताम्र अयस्क
C. मैग्नीज़
D. उपरोक्त सभी ✔

व्याख्या- ( प्रदेश में प्रमुख रूप से 8 खनिज का उत्पादन हो रहा है हीरा तांबा मैगनीज अयस्क के उत्पादन में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है जबकि चूना एवं रॉक फॉस्फेट में द्वितीय तथा कोयला उत्पादन में चतुर्थ स्थान पर है )

Q.7 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष था ?
A. वर्ष 2008-09
B. वर्ष 2009-10
C. वर्ष 2010-11 ✔
D. वर्ष 2011-12

व्याख्या- ( सामान्य क्षेत्र में 500 तरह आदिवासी क्षेत्र में 250 से कम आबादी के समस्त राजस्व ग्रामों को बारहमासी सड़क संपर्क से जोड़ने की है योजना वर्ष 2010- 11 में प्रारंभ हुई योजना अंतर्गत 2017 तक 6658 सड़कों का निर्माण कार्य संपन्न कराया जा चुका है )

Q.8 निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार एक्ट 2009 को मध्यप्रदेश में कब प्रभावी किया गया ?
A. वर्ष 2009
B. वर्ष 2010 ✔
C. वर्ष 2011
D. वर्ष 2012

व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में यह योजना 1 अप्रैल 2010 से प्रभाव मे है )

Q.9 मध्यप्रदेश के किस स्थान से आदिमानव का कपाल मिला था ?
A. भीमबेटका
B. हथनोरा ✔
C. आदमगढ़
D. सुसनेर

व्याख्या- ( 1982 में नर्मदा घाटी में सीहोर जिले के बुधनी तहसील के गांव हतनारा में आदिमानव का लगभग 6 लाख वर्ष पुराना कपाल मिला जो भारत का प्राचीनतम आदिमानव अवशेष है )

Q.10 मध्य पाषाण युगीन(10,000 B.C.) शैल चित्र मध्य प्रदेश में कहां मिले हैं ?
A. जावरा
B. भीमबेटका
C. आदमगढ़
D. उपरोक्त सभी में ✔

व्याख्या- ( मध्य पाषाण युगीन शैलचित्र के प्रमाण मध्यप्रदेश में जावरा, भीमबेटका (रायसेन) आदमगढ़ (होशंगाबाद) पहाड़गढ़ (मुरैना) पचमढ़ी आदि से प्राप्त हुए हैं मध्य पाषाण के उपकरण छोटे थे इन्हें लघु पाषाण (माइक्रोलिथ) कहते हैं )

Q.11 मध्यप्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है ?
A. सीहोर ✔
B. भोपाल
C. होशंगाबाद
D. बेतूल

व्याख्या- ( रेल मंत्रालय के अधीन मध्य प्रदेश में निम्न प्रतिष्ठान स्थापित है)
1. रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना मध्य प्रदेश के (बुधनी)सीहोर जिले में है!
2. रेलवे कोच फैक्ट्री मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है इसकी स्थापना 1976 में की गई थी
3. डीजल इंजन कारखाना इंदौर जिले में स्थित है

Q.12 दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय कहां स्थित है ?
A. भोपाल ✔
B. जबलपुर
C. उज्जैन
D. बालाघाट

व्याख्या- ( दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय भोपाल में स्थित है केंद्रीय पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना 1923 में इंदौर में की गई इसमें प्रदर्शित सामग्री प्रतिमा के सिक्के ताम्रपत्र अभिलेख सिक्के एवं धातुई तोपे हैं )

Q.13 सांची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
A. चंद्रगुप्त
B. गौतम बुद्ध
C. महावीर
D. अशोक ✔

व्याख्या- ( सांची स्तूप मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है सांची के स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने करवाया था एवं तोरण द्वार का निर्माण पुष्यमित्र शुंग द्वारा किया गया सांची के स्तूप में सारी पुत्र तथा महामोगलायन की अस्थियां रखी है सांची को 1989 में यूनेस्को ने अपनी विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है )

Q.14 मध्यप्रदेश का महाधिवक्ता कार्यालय( ए जी एम पी )निम्नांकित में से किस शहर में स्थित है ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर ✔
D. रीवा

व्याख्या- ( मध्यप्रदेश का महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर में स्थित है मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है एवं उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर और ग्वालियर में स्थित है )

Q.15 आर.सी. वी.पी. नारोन्हा प्रशासनिक एकेडमी किस शहर में स्थित है ?
A. जबलपुर
B. सागर
C. छिंदवाड़ा
D. भोपाल ✔

व्याख्या ( आर. सी. वी.पी. नोरोन्हा प्रशासन अकेडमी भोपाल में स्थित है श्री आरसी नोरोन्हा मध्य प्रदेश के दूसरे मुख्य सचिव ट्रेन में नाम पर प्रशासनिक अकादमी भोपाल का नामकरण किया गया है )

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply