Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MPPSC OLD PAPER 7


 

Q.1 भारतवर्ष का सबसे बड़ी आदिवासी जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?
A. असम
B. राजस्थान
C. मध्य प्रदेश ✔
D. उत्तर प्रदेश

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश में देश की सर्वाधिक जनजाति जनसंख्या है वर्ष 2011 की जनगणना में 12,233,474 अनुसूचित जनजाति की है अर्थात प्रदेश की 20.27% जनसंख्या आदिवासी है जो भारत में सर्वाधिक है )

Q.2 मंडला राजधानी थी ?
A. सिंधिया की
B. होलकर की
C. गोंड की ✔
D. परमार की

व्याख्या- ( मध्यप्रदेश के मंडला जिले में गोंड एवं बैगा जनजाति के लोग घने जंगलों में निवास करते हैं अतः गोंड की राजधानी मंडला है )

Q.3 मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है ?
A. ग्वालियर क्षेत्र
B. बघेलखंड क्षेत्र
C. होशंगाबाद क्षेत्र ✔
D. मालवा क्षेत्र

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश की आर्थिक समृद्धि में खनिजों का महत्वपूर्ण स्थान है इस प्रकार मध्य प्रदेश में टंगस्टन होशंगाबाद क्षेत्र में प्राप्त होता है )

Q.4 कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है ?
A. कुमारसंभवम्
B. शाकुंतलम
C. मेघदूतम
D. ऋतुसंहार ✔

व्याख्या- ( ऋतुसंहार कालिदास की प्रथम रचना है इसमें 6 सर्ग एवं लगभग 143 श्लोक हैं इसमें 6 ऋतु का सुंदर चित्रण किया गया है और मानवीय प्रेम और नैसर्गिक सुषमा का साधु समन्वय किया गया है कालिदास ने अपने इसी ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया है )

Q.5 विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है ?
A. बेतवा नदी ✔
B. चंबल नदी
C. नर्मदा नदी
D. इनमें से कोई नहीं

व्याख्या- ( बेतवा नदी किसे मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है यह नदी मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमरा गांव से निकलती है लेकिन अधिकांश विदिशा जिले में बहती है )

Q.6 डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले में की गई है ?
A. बालाघाट
B. मन्दसौर
C. धार ✔
D. मंडला

व्याख्या- ( हाल ही में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना धार जिले में की गई है )

Q.7 प्रथम खुली जेल मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित है ?
A. होशंगाबाद ✔
B. कटनी
C. झाबुआ
D. गुना

व्याख्या- ( भारत की प्रथम खुली जेल मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थापित की गई है )

Q.8 मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती है ?
A. मालवी
B. बुंदेलखंडी
C. कोरबी ✔
D. ब्रजभाषा

व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में अनेक बोलियां बोली जाती हैं जिनमें मालवी बुंदेलखंडी गोंडी आदि हैं कोरवी भाषा मध्य प्रदेश में नहीं बोली जाती है )

Q.9 निम्न में से कौन सी नदी मध्यप्रदेश में नहीं बहती है ?
A. महानदी
B. नर्मदा
C. कृष्णा ✔
D. बेतवा

व्याख्या- ( कृष्णा नदी महाबलेश्वर के समीप पश्चिम धार पहाड़ से निकलती है इसकी लंबाई 1401 किलोमीटर है यह मध्यप्रदेश में नहीं बहती है शेष नदिया मध्य प्रदेश की है )

Q.10 राजा भोज ने शासन किया था ?
A. महाकौशल पर
B. उज्जैन पर
C. धार पर ✔
D. भोपाल पर

व्याख्या- ( सिंधु राज के उत्तराधिकारी पुत्र राजा भोज का मध्य युग के सुप्रसिद्ध शासकों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है उन्होंने धार नगरी को बसा कर उसे परमार वंश की राजधानी बनाया )

Q.11 निम्न में से कौन सा संस्कृत कवि मध्य प्रदेश के नहीं है ?
A. कालिदास
B. मंडन मिश्र ✔
C. भवभूति
D. कल्हण

व्याख्या- ( कल्हण संस्कृत के महान कवि थे उन्होंने राजा तरंगिणी लिखी थी जिसमें कश्मीर की सुंदरता का जिक्र किया गया था अन्य सभी संस्कृत कवि मध्य प्रदेश से संबंधित है )

Q.12 मध्यप्रदेश में रावण की पूजा कहां की जाती है ?
A. सागर जिले का गांव गांव
B. शाजापुर जिले का भातखेड़ी गांव
C. सीहोर जिले का जाजनखेड़ी गांव
D. उपरोक्त में से कोई नही ✔

व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में रावण की पूजा रतलाम में की जाती है जहां पर रावण को भगवान मानकर आराधना करते हैं )

Q.13 संगमरमर की चट्टानों के लिए कौनसा संभाग प्रसिद्ध है ?
A. इंदौर संभाग
B. जबलपुर संभाग ✔
C. उज्जैन संभाग
D. भोपाल संभाग

व्याख्या- ( भेड़ाघाट (जबलपुर) में संगमरमर चट्टानों पर तेज प्रभाव से गिरती नर्मदा नदी का जल पर्यटक को को आकर्षित करता है जबलपुर से 21 किलोमीटर दूर संगमरमर की ऊंची दूरियां चट्टानों के बीच बहती हुई नर्मदा नदी से अति सुंदर दृश्य दिखाई देता है )

Q.14 मध्यप्रदेश का कौनसा शहर सिंध गंगा के मैदान में है ?
A. ग्वालियर शहर ✔
B. इंदौर शहर
C. भोपाल शहर
D. जबलपुर शहर

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर सिंध गंगा के मैदान में आता है )

Q.15 नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियां ?
A. अरब सागर में मिल जाती है
B. बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है
C. हिंद महासागर में मिलती हैं
D. दूसरी नदियों में मिल जाती है ✔

व्याख्या- ( नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की लगभग सभी नदियां दूसरी नदियो मे मिल जाती है)

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply