Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MPPSC OLD Paper Questions with Answer 26


MPPSC विशेष (सिविल संरक्षण अधिनियम)


Qu1:- राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (National human rights commission) अधिनियम, 1993 के तहत आयोग का अध्यक्ष बन सकता है-
A. उच्चतम न्यायालय का कोर्इ सेवारत न्यायाधीश
B. उच्च न्यायालय का कोर्इ सेवारत न्यायाधीश
C. भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ✔
D. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश

Qu2:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 (Civil rights protection act 1955) की किस धारा के तहत सद्भावना पूर्वक की गर्इ कार्यवाही केलिये संरक्षण प्रदान किया गया है ?
A. 14✔
B. 22
C. 38
D. 10 क

Qu3:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 में सामाजिक निर्योग्यता के आधार पर अपराध के लिये किस धारा में दण्ड का प्रावधान है ?
A. 2
B. 3
C. 4 ✔
D. 7

Qu 4:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 कब से लागू हुआ है ?
A. 8 मई1955
B. 9 सितम्बर 1955
C. 1 जून 1955 ✔
D. 2 अक्टूबर 1955

Qu5:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत माल बेचने या सेवा करने से इन्कार करने के लिये दण्ड का प्रावधान किस धारा में है ?
A. 3
B. 4
C. 5
D. 6✔

Qu 6: -सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 10 ‘क‘ में क्या प्रावधान है ?
A. सम्पत्ति जप्त करना
B. जिला बदर करना
C. सामूहिक जुर्माना लगाना ✔
D. ये सभी

Qu7:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 में कितनी धारायें है ?
A. 15
B. 16
C. 17 ✔
D. 18

Qu8:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 में अस्पृश्यता से संबंधित अपराधों के लिये दण्ड का विधान किस धारा में है ?
A. 7  
B. 9
C. 11
D. 13

Qu 9:- ‘ सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम ' 1955 में अपराध संज्ञेय एवं संक्षेपत: विचारणीय होंगे।‘‘ यह किस धारा में वर्णित है ?
A. 15 ✔
B. 16
C. 17
D. 18

Qu10:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता हैं ?
A. सत्र न्यायालय( Court of session)
B. प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट( First class judicial magistrate)✔
C. द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
D. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट( Chief judicial magistrate)

Qu11:- भारतीय संविधान ( Indian Constitution) के अनुच्छेद 17 का सम्बन्ध हैं ?
A. शिक्षा से
B. स्वास्थ्य से
C. अस्पृश्यता उन्मूलन से ✔
D. खाद्य सुरक्षा से

Qu12:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम - 1955 का संख्यांक कौन सा हैं ?
A. 19
B. 20
C. 22✔
D. 26

Qu 13:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम को राष्ट्रपति की अनुमति किस तारीख को मिली हैं ?
A. 8 मई 1955✔
B. 8 फ़रवरी 1955
C. 1 जनवरी 1955
D. 1 सितम्बर 1955

Qu14:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम - 1955 के अंतर्गत "सिविल अधिकार " ( Civil rights) का आशय संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित हैं ?
A. 14
B. 15 (4)
C. 17✔
D. 19

Qu15:- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम- 1955 के अंतर्गत सभी दंडनीय अपराध हैं ?
A. सज्ञेय तथा अजमानतीय ✔
B. सज्ञेय तथा अशमनीय
C. असज्ञेय तथा जमानतीय
D. असज्ञेय तथा शमनीय

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कंचन जी पिरथानी

Leave a Reply