Samanya Gyan Logo
Background

Master मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान Quiz 01(Madhya Pradesh general knowledge quiz 01)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान Quiz 01


(Madhya Pradesh general knowledge quiz 01)


Q.1 मध्य प्रदेश का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
A. बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
B. कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान✔
C. माधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान

Q.2 मध्यप्रदेश में जहाज महल कहां स्थित है ?
A. असीरगढ़
B. मांडवगढ़ ✔
C. पचमढ़ी
D. बुंदेलखंड

Q.3 मध्य प्रदेश में कुमार सम्मान किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?
A. सांप्रदायिक सद्भाव
B. रचनात्मक उर्दू लेखन✔
C. राष्ट्रीय एकता
D. शोर्य

Q.4 मध्य प्रदेश के निम्न में पर्यटन स्थलों में से कौन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है ?
A. मंडला
B. खजुराहो✔
C. पंचमणि
D. बांधवगढ़

Q.5 मध्य प्रदेश के निम्न में जिलों में से किसमें सतपुड़ा पर्वत श्रंखला नहीं है ?
A. बैतुल
B. हरदा ✔
C. छिन्दवाडा
D. खंडवा

Q.6 निम्न साहित्यकारों में से कौन संबंधित नहीं है ?
A. शरद जोशी
B. धर्मवीर भारती✔
C. प्रभाकर माचवे
D. हरिशंकर परसाई

Q.7 गौर नृत्य किस जनजाति से संबंधित है ?
A. मडिया
B. कोरकू ✔
C. मंडिया
D. इनमें से कोई नहीं

Q.8 मध्य प्रदेश में कुंभ का मेला उज्जैन में लगता है यह किस नदी के तट पर स्थित है ?
A. नर्मदा
B. सोन
C. क्षिप्रा ✔
D. महानदी

Q.9 मध्य प्रदेश में रोजगार गारंटी योजना को कब लागू किया गया था ?
A. 2 मार्च 2007
B. 1 जनवरी 2008
C. 2 फरवरी 2005✔
D. 12 फरवरी 2008

Q.10 मध्य प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल थी ?
A. सुश्री सरला ग्रेवाल✔
B. सुश्री उमा भारती
C. डॉ रेखा चंद्रावलकर
D. श्रीमती सावित्री

Q.11 वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य का क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सा स्थान है ?
A. पहला
B. दूसरा
C. तीसरा✔
D. चौथा

Q.12 हेलियोडोरस ने गरुड़ ध्वज का निर्माण कहां करवाया था ?
A. सांची
B. इंदौर
C. विदिशा✔
D. मंडला

Q.13 बिरजू महल किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?
A. नृत्य
B. चित्रकारी
C. ए और बी दोनों ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.14 मध्यप्रदेश में नया थियेटर की स्थापना किसने की थी ?
A. हबीब तनवीर ✔
B. हरिशंकर परसाई
C. किशोर साहू
D. इनमें से कोई नहीं

Q.15 मध्यप्रदेश उत्सव कहां आयोजित किया जाता है ?
A. ग्वालियर में
B. इंदौर में
C. भोपाल में✔
D. सिहोर में

Leave a Reply