MARCH 2017 CURRENT QUIZ 03

MARCH 2017 CURRENT QUIZ 03


Q1 मोम की प्रतिमाओं के लिए दुनिया का अनूठा मैडम तुसाद म्यूजियम भारत में पहला संग्रहालय खुलने जा रहा है -
A जयपुर
B दिल्ली ✔
C कोलकाता
D मुंबई

Q2 3.5 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान का कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसे दर्ज कराया है-
A  गुजरात( कगवाड गांव) ✔
B बांग्लादेश
C  केरल
D राजस्थान

Q3 किसे ब्रांड लौरियेट लीजेंडरी पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है-
A  माइकल शूमाकर
B लता मंगेशकर✔
C रतन टाटा
D यूनुस

Q4 किस केंद्रीय मंत्री ने बोटनेट सफाई और मेल वेयर विश्लेषण के लिए साइबर स्वच्छता केंद्र की शुरुआत की -
A जगत प्रकाश नड्डा
B रवि शंकर प्रसाद✔
C  एम वैंकेया नायडू
D अरुण जेटली

Q5 बंजर द्वीप किस राज्य या संग राज्य क्षेत्र में स्थित है -
A गुजरात
B लक्ष्यदीप
C असम
D अंडमान व निकोबार दीप समूह ✔

Q6 कौन सा राज्य अंतर्राष्ट्रीय सिक्का मेला 2017 का मेजबान है-
A  अरुणाचल प्रदेश
B छत्तीसगढ
C तमिलनाडु
D केरल✔

Q7  प्रधानमंत्री ने हाल ही में गुजरात के भरूच में नर्मदा नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन किया है यह देश का सबसे लंबा बीज बताया जा रहा है वह है-
A  मरूच ब्रिज
B केबल ब्रिज ✔
C लार्सन ब्रिज
D Aव C दोनों

Q8  भारत में अपनाएंगे विमुद्रीकरण से प्रभावित होकर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने देश में किस मूल्य वर्ग के नोट को पहचान से बाहर किया है -
A 2000
B 5000✔
C 1000
D  500

Q9 दिसंबर 2016 में विश्व बैडमिंटन महासंघ ने जिसे मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर का पुरस्कार प्रदान किया वह है-
A  करुण नायर
B साइना मिर्जा
C  विराट कोहली
D पीवी सिंधू✔

Q10 प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक ब्रांड करार दिया है  -
A स्वच्छ भारत
B मेक इन इंडिया ✔
C मेड इन इंडिया
D उपरोक्त सभी

Q11केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किस योजना का शुभारंभ किया है -
A लक्की ग्राहक योजना
B डिजिधन व्यापार योजना
C केश लेश इंडिया
D B व A दोनों ✔

Q12 विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी समावेशी विकास सूचकांक 2017 में विकासशील अर्थव्यवस्था में भारत का कौन सा स्थान है-
A 60✔
B 61
C 45
D 50

Q13 बिहार स्थित  नालंदा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है -
A विजय पांडूरंग भाटकर✔
B  रंजीत सिन्हा
C रमेश वर्मा
D  दिलीप कोहली

Q14 पुर्तगाल के प्रधानमंत्री जो  जनवरी 2017 को भारत यात्रा पर रहे -
A एंटोनियो कोस्टा ✔
B विपिन रावत
C  नासिरा शर्मा
D स्टीफन ईमे

Q15 अभिनेता व तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जिन्होंने दिसंबर 2016 को इस्तीफा दे दिया है -
A मिथुन चक्रवर्ती ✔
B प्रियंका चोपड़ा
C अनिल बेजन
D वी के शर्मा

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website