Market Equilibrium Practice Questions : बाजार सन्तुलन

Que. 1 निम्न कथनों पर विचार करें ?

【a】 बाजार संतुलन (Market equilibrium) वह स्थिति है जिसमैं परिवर्तन की कोई प्रवृत्ति नहीं पाई जाति तथा यहां एक सक्रिय संतुलन की स्थिति है।

【b】 बाजार संतुलन में गति तो होती है किंतु गति में कोई परिवर्तन नहीं होता ।

【c】 बाजार उस स्थिति में संतुलन में होता है जब बाजार की पूर्ति बाजार की मांग के बराबर होती है।

【d】 उपरोक्त सभी सत्य है।✔

 
Que.2 निम्न में से कौन सा मूल्य दीर्घकालीन तथा अतिदीर्घकालीन मूल्य है ?
【a】 बाजार मूल्य( Market value)
【b】 सामान्य मूल्य ( Normal Price)
【c】 दोनों
【d】 इनमें से कोई नहीं

Que.3 जब संतुलन कीमत बाजार में कम होती है तो सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए संतुलन कीमत से ऊपर कीमत निर्धारित कर देती है यह कीमत कहलाती है ?
【a】 नियंत्रित कीमत( Controlled price)
【b】 समर्थन कीमत( Support price)✔
【c】 आर्थिक कीमत( Economic value)
【d】 कृषि कीमत( Agricultural cost)

Que.4 जिस कीमत पर संतुलन स्थापित होता है उसे कहते हैं ?
【a】 नियंत्रित कीमत
【b】 समर्थन कीमत
【c】 संतुलन कीमत✔
【d】 उपरोक्त सभी

Que.5 श्रम की पूर्ति के स्रोत है ?
【a】 श्रमिक
【b】 घर
【c】 परिवार
【D】उपरोक्त सभी।✔

Que.6 श्रम की मांग (Labor demand) है ?
【a】 सापेक्ष मांग
【b】 व्युत्पन्न मांग✔
【c】 निरपेक्ष मांग
【d】 उपरोक्त सभी

Que.7 श्रम की सेवा के लिए दिया गया मूल्य चलाता है ?
【a】 भत्ता
【b】 मजदूरी✔
【c】 दान
【d】 subsidy

Que.8 श्रम का मांग वक्र कैसे होता है ?
【a】 दाएं नीचे की ओर✔
【b】 बाएं ऊपर की ओर
【c】 समांतर।
【d】 उपरोक्त सभी।

Que.9 पूर्ति के स्थिर रहने पर मांग में वृद्धि का कीमत पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
【a】 कीमत में कमी होगी
【b】 कीमत में वृद्धि होगी।✔
【c】 कीमत अपरिवर्तनीय होगी।

【d】 इनमें से कोई नहीं

 
Que.10 श्रम की मांग में वृद्धि का मजदूरी पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
【a】 श्रम की मांग घटेगी
【b】 मजदूरी दर बढ़ेगी✔
【c】 मजदूरी दर घटेगी
【d】 श्रम की मांग बढ़ेगी

Que.1 1 = संतुलित कीमत से कम कीमत की उच्चतम निधार्रित कीमत निर्धारण से क्या उत्पन्न होता हैं ?
【a】अधिपूर्ती
【b】वस्तु
【c】 माँग
【d】अधिमाँग ✔

Que.12 संतुलित कीमत से अधिक कीमत निम्नतम निर्धारित कीमत निर्धारण से क्या उत्पन्न होती हैं ?
【a】अधिमाँग
【b】माँग
【c】 अधिपूर्ती ✔
【d】सभी

Que.13 = एक पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार में समरूपी के साथ यदि फर्मे बाजार में निर्बाध प्रवेश तथा बहिर्गमन कस सकती हैं , तो सन्तुलित कीमत सदैव फर्मों की किस औसत लागत के बराबर होती हैं ?
【a】उच्चतर
【b】उच्चतम
【c】 न्यूनतम ✔
【d】सभी

Que.14 = फर्मों की स्थिर संख्या वाले बाजार की तुलना में निर्बाध प्रवेश तथा बहिर्गमन वाले बाजार में माँग वक्र के शिफ्ट संतुलन पर मात्रा प्रभाव कैसा रहेगा ?
【a】न्युन
【b】न्यायालय
【c】 अधिक✔
【d】अवश्म

Qu15:- यदि किसी कीमत पर बाजार माँग बाजार पूर्ति से अधिक है तो वह बाजार में, उस कीमत पर _ की स्थिति होगी ?
A. माँग कम
B. माँग आधिक्य✔
C. सन्तुलन
D. पूर्ति आधिक्य

Qu16:- वह स्थिति है जिसमें बाजार आपूर्ति की मात्रा माँग मात्रा के बराबर होती है ?
A. माँग कम
B. माँग आधिक्य
C. सन्तुलन✔
D. पूर्ति आधिक्य

Qu17:- यदि किसी कीमत पर बाजार पूर्ति बाजार माँग से अधिक है तो वह बाजार में, उस कीमत पर __ की स्थिति होगी ?
A. बाजार माँग वक्र
B. माँग आधिक्य
C. सन्तुलन
D. पूर्ति आधिक्य✔

Qu18:- _वस्तु की उस मात्रा को प्रदर्शित करता है जिसे समस्त उपभोक्ता मिलकर विभिन्न कीमतों पर खरीदने के इच्छुक है, जबकि कीमत दी हुई है ?
A. बाजार माँग वक्र✔
B. माँग आधिक्य
C. सन्तुलन
D. पूर्ति आधिक्य

Specially thanks to Quiz Authors - दीपक मैठाणी, Kapil ji, कंचन पीरथानी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website