MAY 2017 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS

     MAY 2017 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS



  • कॉमनवेल्थ बैंक ऑस्ट्रेलिया की  एक टीम द्वारा राजस्थान की किस पंचायत समिति का दौरा 17 अप्रैल 2016 को किया गया था--रेवदर पंचायत समिति

  • कॉमनवेल्थ बैंक ऑस्ट्रेलिया की टीम द्वारा राजस्थान के सिरोही जिले के किन क्षेत्रों का दौरा किया गया था--रायपुर ,सिरोड़ी सेलवाड़ा सोरडा ,पंचायतों का

  • राजस्थान की किस ग्राम पंचायत की महिला सरपंच को आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है--ग्राम पंचायत रायपुर

  • ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में राजस्थान की ग्राम पंचायत रायपुर की  किस महिला सरपंच को अपने पंचायत में कराए गए विकास कार्य की जानकारी देने हेतु आमंत्रित किया गया है--सरपंच गीता राव सरपंच

  • गीता राव जिन्हें आस्ट्रेलिया में अपने कार्य की जानकारी देने हेतु आयोजित किया आमंत्रित किया गया था यह ग्राम पंचायत रायपुर की सरपंच हैं यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है--सिरोही जिले की रेवदर तहसील में

  • राजस्थान के रायपुर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच गीता राव को आस्ट्रेलिया में किस प्रोजेक्ट के तहत बुलाया गया है--सारद संस्थान एवं द हंगर प्रोजेक्ट के तहत

  • प्रथम विराट महिला भारत केसरी दंगल किसके द्वारा आयोजित किया गया था--चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यामशाला द्वारा

  • चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला द्वारा प्रथम विराट महिला केसरी दंगल किसकी स्मृति में आयोजित किया गया--स्वर्गीय नाथू लाल सेन

  •  चतुर्भुज  हनुमान राष्ट्रीय व्यामशाला द्वारा प्रथम विराट महिला भारत केसरी दंगल का आयोजन कब और कहां किया गया था--29 और 30 अप्रैल उदयपुर में

  • प्रथम विराट महिला भारत केसरी दंगल किस महिला पहलवान ने जीता--अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान निक्की ने

  • प्रथम विराट भारत महिला केसरी खिताब जीतने वाली पहलवान निक्की किस क्षेत्र की रहने वाली हैं-- रोहतक

  • चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यामशाला द्वारा आयोजित किए गए कुश्ती दंगल में राजस्थान केसरी का पुरस्कार किस पहलवान को दिया गया है-अजरुद्दीन पहलवान को

  • अजरुद्दीन पहलवान जिन्हें राजस्थान केसरी के पुरस्कार से सम्मानित किया यह किस जिले से संबंधित है--अलवर जिले से

  • राजस्थान केसरी पुरस्कार से सम्मानित अजरुद्दीन पहलवान ने यह पुरस्कार किस पहलवान को हराकर जीता था--आदित्य गुर्जर, भीलवाड़ा

  • चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यामशाला की ओर से आयोजित प्रथम विराट केसरी दंगल में मेवाड़ केसरी का खिताब किसे दिया गया--आशीष जोशी,भीलवाड़ा

  • राजस्थान के किस बाघ अभ्यारण  में बाघों के दर्शन हेतु 1000रु अतिरिक्त शुल्क देना होगा--सरिस्का बाघ  परियोजना

  • बाघो के पुनर्वास के बाद देश दुनिया के पर्यटकों के लिए राजस्थान की कौन सी बाघ परियोजना आकर्षण का केंद्र बनी हुई है-सरिस्का बाघ परियोजना

  • सरिस्का टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन की वर्तमान में लगभग कितने रुपए आय है-80लाख रुपए

  • सरिस्का टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन वर्तमान वार्षिक आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि करने के लिए प्रयासरत है--50लाख रुपए की वृद्धि 


  •  ट्रेडिशन मिनिएचर पेंटिंग के माध्यम से राजस्थान के बीकानेर  स्कूल ऑफ आर्ट की कला को किस चित्रकार द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है-चित्रकार महावीर स्वामी

  • मास्टर क्राफ्ट मेन अवार्ड,राष्ट्रीय संस्कृति अवार्ड और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बीकानेर जिले का चित्रकार है--महावीर स्वामी

  •  बीकानेर के चित्रकार महावीर स्वामी द्वारा बीकानेर की किस शैली को विश्व भर में पहचान दिलाई--लघु चित्रकला शैली

  • बीकानेर की लघु चित्रकला शैली किस काल की है--मुगल काल की

  • राजस्थान के किस जिले का अंतरराष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी थाईलैंड में कोचिंग लेने जा रहा है-जयपुर जिले का

  • राजस्थान का कौनसा अंतर्राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए थाईलैंड में कोचिंग लेगा- रोहित जांगिड़

  • जयपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी रोहित जांगिड़ थाईलैंड में कब से कब तक प्रशिक्षण लेंगे--3 मई से 26 मई तक

  • अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाडी रोहित जांगिड़ किस देश में आयोजित होने वाली विश्व वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अभ्यास कर रहे हैं --रूस मे(सितंबर माह)

  • पश्चिमी राजस्थान के कितने जिलो में जिप्सम के भंडार हैं 8 जिलों में जिप्सम के क्षेत्र में राजस्थान राज्य खान और खनिज निगम की कितनी लीज है -11लीज

  • पश्चिमी राजस्थान के किस जिले में जिप्सम से संबंधित अधिकतर लीज जारी हुई है-बीकानेर जिले में 77 लीज

  • 12 मई 2017 को राजस्थान के किस जिले के स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम किया गया-जोधपुर जिला

  • जोधपुर जिले का 12 मई 2017 को कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया-559वॉ

  • जोधपुर जिले के स्थापना दिवस का समारोह जिले में किस स्थान पर आयोजित किया गया-- मेहरानगढ़ के मान शाही परकोटे में

  • जोधपुर के स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मारवाड़ की प्रतिभाओं को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया--मारवाड़ रत्न सम्मान से

  • मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक हैं--करणी सिंह जसोल

  • मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक हे न्यासी गज सिंह

  • मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक द्वारा मारवाड़ रतन पुरस्कारों की घोषणा कब की गई थी-7 मई 2017 को

  •  महाराजा सर प्रताप सम्मान किसकी स्मृति में दिया जाता है --युवराज प्रताप सिंह की स्मृति में

  • युवराज प्रताप सिंह किस जोधपुर महाराजा का छोटा पुत्र था--जोधपुर महाराजा तख्त सिंह का

  • महाराजा सर प्रताप सम्मान से विदेशी मूल के किस नागरिक को 12 मई 2017 को सम्मानित किया गया--निओमा नारिसा सैदलर को

  • मारवाड़ के 12000 ग्रामीणों के लिए जल संरक्षण, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थायी महत्त्व की दीर्घकालीन सेवाओं के लिए विदेशी मूल के नागरिक निओमा नारिसा सैदलर को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया--महाराजा सर प्रताप सम्मान से

  • 12 मई 2017 को जोधपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रोफ़ेसर डॉक्टर अशोक कुमार सिंघवी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया--महाराजा हनवंत सिंह सम्मान से

  • सामान्य नागरिक अथवा रक्षा कर्मियों के लिए असाधारण बहादुरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया--मेजर दलपतसिंह सम्मान

  • जोधपुर के स्थापना दिवस पर मेजर दलपत सिंह सम्मान से किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया-- दीप सिंह (बस्तवा निवासी)

  • राजस्थानी लोक संगीत व वाद्य के क्षेत्र में स्थाई महत्व की दीर्घकालीन उच्च स्तरीय शोध के उत्कृष्ट कार्य के लिए किस व्यक्ति को पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान प्रदान किया गया--डॉक्टर शुभा चौधरी को

  • जोधपुर के 559 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए किन राजस्थानी लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया--लाखा खान और कादर खान

  • लाखा खान और कादर खान को राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु किस सम्मान से संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया-- महाराजा विजय सिंह 


  • मानवनिर्मित विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रसिद्ध आर्किटेक्ट मीनाक्षी जैन और प्रोफेसर कुलभूषण जैन को संयुक्त रूप से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया--महाराजा उम्मेदसिंह सम्मान

  • मीरा संस्थान जोधपुर को राजदादीसा बदन कंवर भटियानी पुरस्कार किस कार्य हेतु दिया गया-- महिला सशक्तिकरण हेतु

  • जेएनवी शिक्षण संस्थान संचालित PG महाविद्यालय को जोधपुर स्थापना दिवस के अवसर पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया-- राजमाता कृष्णा कुमारी पुरस्कार

  • जेएनवी संस्थान द्वारा संचालित PG महाविद्यालय को राजमाता कृष्णा कुमारी पुरस्कार किस कार्य हेतु दिया गया--बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु

  • शूटिंग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किस जिले की खिलाड़ी को शिवराज सिंह सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया--जालौर जिले की माहेश्वरी चौहान को

  • पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया-- मुहता नैणसी सम्मान

  • मुहता नैणसी सम्मान किस पत्रकार को दिया गया है--राम सिंह राठौड़ डाबरा को

  • राजस्थानी भाषा और साहित्य के उन्नयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है--पदम श्री सीताराम लालस सम्मान

  • राजस्थानी भाषा और साहित्य के उन्नयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु किसे सम्मानित किया गया--श्यामसुंदर भारती को

  • राजस्थानी भाषा काव्य साहित्य के लिए किस साहित्यकार को "डॉक्टर नारायण सिंह भाटी मालूंगा"सम्मान से सम्मानित किया गया है-- लक्ष्मणदान कविया

  • जोधपुर के स्थापना दिवस पर 12 मई 2017 को "डॉक्टर नारायण सिंह भाटी मालूंगा"सम्मान से सम्मानित लक्ष्मणदान कविता राजस्थान के किस जिले से हैं-- नागौर जिले से

  • राजस्थान के किस जिला मुख्यालय पर 9 साल बाद 24 वीं अजमेर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था--नागौर जिला

  • 24 वी अजमेर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कब हुआ था--2 मई 2017 को

  • 2 मई 2017 को 24 वी अजमेर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजस्थान के किस जिले में दोबारा मिलने के वादे के साथ हुआ--टोंक जिला

  • 24 वी अजमेर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2018 में किस जिले में किया जाएगा-- टोंक जिला

  • राजस्थान में आम आदमी पार्टी के किस सीनियर लीडर और जाने माने कवि को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है--कुमार विश्वास को

  • कुमार विश्वास को आप पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा राजस्थान का प्रभारी क्यों बनाया गया है--विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतने के उद्देश्य से

  • कॉलेज और विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय प्रत्यायन और मूल्यांकन परिषद की ग्रेड कितने साल के लिए देने की शुरुआत की गई है--7 साल के लिए

  • कॉलेज और विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रत्यायन और मूल्यांकन परिषद की ग्रेड पूर्व में कितने साल थी--5 साल

  • प्रदेश में पहली बार किस तकनीक से दिमाग की सर्जरी (ब्रेन ट्यूमर) की गई है--वीडियो टेलीस्कोपिक ऑपरेटिंग मॉनीटर( वीटोम) तकनीक से

  • राज्य के किस अस्पताल में गर्भवती महिला के ब्रेन ट्यूमर की ओपन सर्जरी पहली बार की गई थी--एमबीएस अस्पताल कोटा जिला

  • महाराव भीमसिंह अस्पताल कोटा जिले में गर्भवती महिला को सर्जरी के बाद इंफेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टरों ने किस तकनीकी की सहायता से ओपन सर्जरी की है-- टेलीस्कोप की सहायता से

  • राजस्थान के किस एयरपोर्ट पर चाइल्ड केयर रूम का शुभारंभ किया गया है--जोधपुर एयरपोर्ट

  • जोधपुर एयरपोर्ट पर चाइल्ड केयर रूम की शुरूआत किन के संयुक्त प्रयासों से की हुई है--एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और श्री राम हॉस्पिटल समूह के संयुक्त प्रयास से

  • शिशुओं को स्तनपान करवाने शिशुओं से संबंधित आपातकालीन दवाइयां और चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जोधपुर एयरपोर्ट पर किस की शुरुआत की गई है--- चाइल्ड केयर रूम की

  • किस बैंक के द्वारा देशभर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था-- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा

  • ICICI बैंक द्वारा आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में राज्य की किस महिला को सम्मानित किया गया--प्रिया बॉस( उदयपुर )

  • ICICI बैंक द्वारा आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के किस विद्यालय द्वारा 33000 से अधिक प्रविष्टियां भेजकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है-- सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल

  • सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरदारपुरा की प्राचार्य है-- प्रिया बॉस

  • भारत में पहली बार नवजात बच्चों से संबंधित किस कार्य पर सरकार ने रोक लगा दी गई है--बाहरी दूध के उपयोग पर

  • चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हैं--वीनू गुप्ता

  • राज्य सलाहकार और अंचल मदर मिल्क बैंक योजना के प्रमुख हैं-- देवेंद्र अग्रवाल

  • प्रदेश के शहरों में मदर मिल्क बैंक की बजट घोषणा के बाद चिकित्सा विभाग में कितने जिलों के सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों को डिब्बाबंद या डेयरी का बाहरी दूध पिलाने पर रोक लगा दी है--11 जिलों में

  • मुख्यमंत्री के विशेष प्रयास के कारण कम्युनिटी मदर मिल्क की सुविधा सभी अस्पतालो के लिए जरूरी करने के कारण राजस्थान देश का कौन सा राज्य बन गया है-- पहला राज्य

  • ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ के अनुसार 1 मई 2017 तक राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कितने कार्य पूर्ण किए गए हैं-- 9लाख69हजार692 कार्य

  • राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत अब तक पूर्ण हुए समस्त कार्यों की जियो टेनिंग कब तक की गई है--31 मई 2017 तक

  • नरेगा योजना में किसके तहत फोटो और परिसंपत्ति की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के साथ प्रति ग्राम पंचायत में एमएसई रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित किया जाएगा--जियो टेनिंग के द्वारा

  • राजस्थान के किस जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत जिओ ट्रेनिंग कर 95% लक्ष्य प्राप्त किया गया है--सवाई माधोपुर जिला

  • जयपुर फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन राजस्थान का आयोजन कब किया जाएगा--अगस्त 2017 में

  • किस फेस्टिवल का लक्ष्य राज्य के शिक्षको विद्यार्थियों और शिक्षा संस्थाओं को विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और नई टेक्नोलॉजी से रूबरू कराना है-- जयपुर फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन

  • राजस्थान अगस्त 2017 शिक्षा के विकास में एक नई उपलब्धि हासिल करने के उद्देश्य से राजस्थान में भारत का पहला कौन सा आयोजन किया जायेगा--जयपुर फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन राजस्थान का

  • राजस्थान सरकार और दुबई स्थित जेम्स एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रुप से किस फेस्टिवल का आयोजन अगस्त 2017 में किया जाएगा--जयपुर फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन राजस्थान का

  • विद्यालयों में शौचालय निर्माण और स्वच्छता में राजस्थान पूरे देश में कौन से स्थान पर है--दूसरे स्थान पर (पहला स्थान गुजरात)

  • झालावाड़-बॉरा सांसद दुष्यंत सिंह 1 मई 2017 को जिले में किस कार्यक्रम की शुरुआत की है--सांसद आपके द्वार कार्यक्रम

  • सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा झालावाड़ जिले के किस स्थान से सांसद आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है--उन्हेल ग्राम पंचायत से

  • स्वतंत्रता सेनानी रमा देवी का निधन कब हुआ--30 अप्रैल 2017 को

  • स्वतंत्रता सेनानी रमा देवी का संबंध राजस्थान के किस व्यक्ति से है--पूर्व मुख्यमंत्री जय नारायण व्यास

  • नोटबंदी के बाद सरकार ने भ्रष्टाचारी पर निगरानी बढ़ाने के लिए सरकारी दफ्तरों में कितने हजार उत्पादों की ऑनलाइन खरीद के लिए पोर्टल बनाया है-- 30हजार उत्पादों की खरीद के लिए

  • सरकार द्वारा सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को रोकने हेतु ऑनलाइन खरीद की सीमा कितनी निर्धारित की है--1 लाख रुपए वार्षिक

  • प्रदेश का पहला अांचल मदर्स मिल्क स्टोरेज राज्य में किस स्थान पर बनेगा --अजमेर जिला

  • अजमेर जिले में  प्रदेश का पहला अांचल मदर मिल्क स्टोरेज कहां खोला जाएगा--डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर राजकीय महिला अस्पताल में अजमेर जिले आंचल मदर मिल्क स्टोरेज में कितने जिलों में संचालित मदर मिल्क बैंकों का मिल्क स्टोरेज किया जाएगा-- 11 मदर मिल्क बैंकों का

  • परमाणु विद्युत उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है--दूसरे स्थान पर ​


  • कनाडा के इंजीनियर रावतभाटा प्लांट को अधूरा छोड़कर क्यों भाग गए थे--पोकरण में परमाणु बम विस्फोट के कारण

  • परमाणु विद्युत उत्पादन में पहले स्थान पर कौन सा देश है--अमेरिका दूसरा (भारत)

  •  परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव कौन है??शेखर बसु

  • भारत के किस स्थान पर यूरेनियम के भंडार मिलने की जानकारी है --रोहिणी नामक स्थान पर

  • एनपीसीआईएल के किस अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के कैरियर की शुरुआत रावतभाटा से हुई थी-- सतीश कुमार शर्मा

  • आदिवासियों का हरिद्वार और कानपुर नगर का मुख्य तीर्थ गौतमेश्वर महादेव प्रतापगढ़  में किस स्थान पर है-अरनोद तहसील

  • राजस्थान के कोटा जिले में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन कब से कब तक किया गया-24 मई से 26 मई 2017 तक

  • राजस्थान के कोटा जिले में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में लगभग कितने किसानों ने भाग लिया-- 30000 किसानों ने

  • राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फुर्ती) द्वारा कोटा जिले में किस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था--ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट

  • राजस्थान के किस बास्केटबॉल खिलाड़ी का चयन दिल्ली में संचालित नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन में हुआ है--राजवीर सिंह भाटी( बीकानेर)

  •  दिल्ली में संचालित नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन में चयनित बास्केटबॉल खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी ने अपने खेल का प्रशिक्षण कहां से लिया है-- जैसलमेर से

  • बीकानेर के राजवीर सिंह भाटी जिनका चयन नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन में हुआ है इनके कोच कौन है--राकेश बिश्नोई

  • राजस्थान का कौनसा जिला देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया है-- जोधपुर शहर

  • राजस्थान में शॉर्ट मूवी बनाकर स्वच्छता का संदेश किस व्यक्ति के द्वारा दिया जा रहा है--फिल्मकार प्रवीण सिंह राठौर

  • फिल्मकार प्रवीण सिंह राठौड़ राजस्थान के किस जिले से संबंधित है--जोधपुर जिले से

  • फिल्मकार प्रवीण सिंह राठौर द्वारा स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से किस शार्ट फिल्म का निर्माण किया जा रहा है--डस्टबिन

  •  स्वच्छ भारत शॉर्ट फिल्म कंपटीशन में सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस राजस्थान के किस व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया गया है-- प्रवीण सिंह राठौर (जोधपुर)

  •  बाल गृह के बच्चों को सामाजिक व राज्य स्तर पर पूरी संवेदना के साथ किस से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए--मेनस्ट्रीम से

  • सर्वोच्च न्यायलय किस न्यायाधिपति ने समाज में जागरूकता और सहभागिता जगाने पर बल देते हुए बाल गृह के बच्चों को मेनस्ट्रीम से जुड़ने को कहा--न्यायाधिपति श्री मदन वी. लोकुर

  • न्यायाधिपति श्री मदन वी. लोकुर जयपुर में आयोजित किस कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित हुए थे---तृतीय उत्तर क्षेत्र गोलमेज परामर्श कार्यक्रम

  • तृतीय उत्तर क्षेत्र गोलमेज परामर्श कार्यक्रम का संबंध और उद्देश्य किन से था-- बाल गृह और पुनर्वास केंद्र के बच्चों और उनके विकास से

  • केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन से संबंधित तृतीय उत्तर क्षेत्र गोलमेज परामर्श कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में कब किया गया था-- 6 मई 2017 को

  • जयपुर में 6 मई 2017 को आयोजित किस कार्यक्रम का विषय इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन ऑफ़ द जुवेनाइल जस्टिस "एक्ट 2015" और फोकस ऑन रिहेबिलिटेशन सर्विसेस एंड लिकिंजेज द पोक्सो "एक्ट 2012" के विषय पर आधारित था--तृतीय उत्तर क्षेत्र गोलमेज परामर्श कार्यक्रम

  • इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन ऑफ़ द जुवेनाइल जस्टिस ""एक्ट 2015"" और फोकस ऑन रिहैबिलिटेशन सर्विसेज एंड लिंक्स इन द पोक्सो "एक्ट 2012" के तहत किन बच्चों का विकास किया जा सकता है-- बाल गृह व पुनर्वास केंद्र के बच्चों का

  • तृतीय उत्तर क्षेत्र गोलमेज परामर्श कार्यक्रम के के तहत केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन एक्ट 2015 और फोकस ऑन रिहेबिलिटेशन सर्विसेस एंड लिकिंजेज द पोक्स एक्ट 2012 को समाज से संबंधित किस क्षेत्र को  संवेदनशीलता से समझना आवश्यक है--पुलिस विभाग को

  • इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन ऑफ़ द जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन )एक्ट 2015 और फोकस ऑन रिहेबिलिटेशन द सर्विसेस एंड लिंकिजेजद पोक्सो एक्ट 2012 यह दोनों धाराएं किससे संबंधित है ---बाल गृह के बच्चों से संबंधित

  • बाल ग्रह और पुनर्वास केंद्रों के बच्चों के विकास हेतु संबंधित विषय राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में पढ़ाया जा रहे हैं-- जोधपुर विधि विश्वविद्यालय

  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री मदन वी. लोकुर के अनुसार किस प्रकार के बच्चों को अपनापन प्यार और सही मार्गदर्शन देकर एक अच्छा जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए--बाल गृह व पुनर्वास केंद्रों के बच्चों का

  • वन विभाग के कामकाज में तकनीकी प्रयोग को अधिक से अधिक बढ़ाने और फॉरेस्ट को अधिकतम प्रोडेक्टिव बनाने की सोच से राजस्थान का कौन सा व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है--नवीन गर्ग

  • वन क्षेत्र में नवाचार करने और वन क्षेत्र को अधिकतम प्रोडक्टिव बनाने के उद्देश्य से परिपूर्ण नवीन गर्ग 2015 में किस परीक्षा में पूरे देश में 10 वीं रैंक प्राप्त की थी-- आई.एफ.एस.में

  • आई एफ.एस में देश में 10 वीं रैंक प्राप्त करने वाले नवीन गर्ग का संबंध राजस्थान के किस जिले से है--अलवर जिले से

  •  नवीन गर्ग जिसने आई.एफ.एस में 10 वीं रैंक प्राप्त करने पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया इन्होने अपना प्रशिक्षण किस  स्थान से प्राप्त किया था--देहरादून राज्य में

  • भारतीय फॉरेस्ट सेवा की 16 माह की ट्रेनिंग के पश्चात औरआई.एफ. एस परीक्षा में 10 वीं रैंक प्राप्त करने वाले नवीन गर्ग को किस दीक्षांत समारोह पर राष्ट्रपति के द्वारा 4 मेडल से सम्मानित किया गया--इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह में

  • राजस्थान के अलवर जिले के निवासी नवीन गर्ग देहरादून से अपनी ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद देश के किस राज्य में कैडर के रूप में कार्य करने जा रहे हैं--मध्य प्रदेश राज्य

  • मोबाइल द्वारा वाहन मालिकों को किस कार्य की सूचना दी जाएगी-- रजिस्ट्रेशन की

  • हाल ही में किस पशु के दूध को खाद्य सुरक्षा के दायरे में ले लिया गया है--ऊंटनी के दूध को

  • किस विभाग द्वारा ऊंटनी के दूध का मानक निर्धारित कर इसे तत्काल प्रभाव से पूरे देश में प्रभावित करने के आदेश दिए गए हैं--भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण विभाग द्वारा

  • भारतीय खाद्य संरक्षा और मानव प्राधिकरण द्वारा ऊंटनी के दूध में कितने प्रतिशत फैट होना चाहिए-- 3%

  •  पशु चिकित्सक डॉक्टर निरंजन चिरानिया के अनुसार टी. वी.,शुगर, अस्थमा और कमजोरी के उपचार में किस पशु का दूध उपयोगी साबित हो रहा है--ऊंटनी का दूध

  • ऊंटनी के दूध का उपयोग राजस्थान के किस मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है-- बीकानेर जिले के मेडिकल कॉलेज में

  • किस पशु का दूध रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रहा है--ऊंटनी का दूध

  • ऊंटनी के दूध में किस पदार्थ की मात्रा अधिक होती है--कैल्शियम की

  • पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कौन है--डॉक्टर राजेंद्र तमोली

  • डॉक्टर राजेंद्र तमोली के अनुसार बीकानेर जिले में लगभग 41276 ऊंट किस पशु गणना के अनुसार है--पशु गणना 2012

  • किस देश की लकड़ी पर जोधपुर का हस्तशिल्प कला का कार्य किया जाएगा--अमरीकी पेड़ों की लकड़ियों पर

  • अमेरिकी पेड़ों की लकड़ी के ऊपर जोधपुरी हस्तशिल्प कार्य होने के कारण जोधपुर के निर्यातक किस लकड़ी का उपयोग कर सकते हैं-- ट्यूलिप वुड का

  • ट्युलिप किस पेड़ की लकड़ी से सस्ता होता है--शीशम की लकड़ी से

  • जोधपुर के निर्यातक ट्युलिप वुड का निर्यात किस देश से आसानी से कर सकते हैं--अमरीका

  • जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन की ओर से लकड़ी से संबंधित किस सेमिनार का आयोजन किया गया था--सब इंस्टीट्यूट सोर्स ऑफ शीशम वुड सेमिनार का

  • जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित  सब इंस्टिट्यूट्स सोर्स ऑफ शीशम वुड एसोसिएशन सेमिनार की अध्यक्षता किसने की थी--रोड्रिक विल्स( हॉलीवुड एक्सपोर्ट  काउंसिल के डायरेक्टर अमेरिका)

  • बिना पैसे दिए घर बैठे ट्रेन का टिकक बुक कराने की सुविधा राज्य के किस शहर सहित कितने शहरों में शुरू की जा रही है--जयपुर शहर सहित 600 शहरों में

  • बिना पैसे दिए घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक कराने की सुविधा 600 शहरों में किस निगम द्वारा दी जा रही है--भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम जयपुर द्वारा

  • बिना पैसे घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक कराने के लिए सबसे आवश्यक जानकारी है--पेन कार्ड और आधार कार्ड के नंबर देना ​

  • वर्तमान में बिना पैसे दिए घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक कराने की सुविधा देश के किस शहर में संचालित है--मुंबई शहर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website