Motivation Questions and Answers

Motivation Questions and Answers


शिक्षा मनोविज्ञान - अभिप्रेरणा


प्रश्न=1- किसी आवश्यक वस्तु का अभाव या न्यूनता है 
अ) अभिप्रेरक
ब) अभिप्रेरणा
स) आवश्यकता ✅ 
द) उक्त सभी

प्रश्न=2. अभिप्रेरणा के संप्रत्यय में सम्मिलित नहीं है
अ) आवश्यकता
ब) प्रणोद
स) लक्ष्य, प्रोत्साहन
द) उक्त में से कोई नहीं ✅ 

प्रश्न=3. तनाव या क्रियाशीलता की अवस्था है 
अ) प्रणोद ✅ 
ब) प्रोत्साहन
स) अभिप्रेरक
द) आवश्यकता

प्रश्न=4. अभिप्रेरणा के प्रकार है 
अ) जैविक अभिप्रेरक
ब) मनोसामाजिक अभिप्रेरक
स) उक्त दोनों ✅ 
द) भौतिक अभिप्रेरक

प्रश्न=5. शरीर क्रियात्मक तंत्र द्वारा संचालन होता हैं
अ) जैविक अभिप्रेरक ✅ 
ब) सामाजिक अभिप्रेरक
स) मानसिक अभिप्रेरक
द) राजनीतिक अभिप्रेरक

प्रश्न=6. व्यक्ति में मोटा होने का असंगत डर किसमे बना रहता है
अ) वुलुमिया नरवोसा
ब) एनोरेक्सिया नरवोसा ✅ 
स) उक्त दोनों
द) दोनों में से कोई नहीं

प्रश्न=7. जन्मजात अभिप्रेरक हैं
अ) जैविक अभिप्रेरक ✅ 
ब) सामाजिक अभिप्रेरक
स) उपलब्धि अभिप्रेरक
द) मनोसामाजिक अभिप्रेरक

प्रश्न=8. उत्कृष्टता के मापदंड को प्राप्त करने की आवश्यकता क्या कहलाती हैं 
अ) एनोरेक्सिया
ब) अभिप्रेरक
स) उपलब्धि अभिप्रेरक ✅ 
द) विकास

प्रश्न=9. अर्जित अभिप्रेरक कहलाते हैं
अ) भौतिक अभिप्रेरक
ब) मनोसामाजिक अभिप्रेरक ✅ 
स) उपलब्धि अभिप्रेरक
द) धनात्मक अभिप्रेरक

प्रश्न=10. अभिप्रेरणा के मूल तत्वों सम्मिलित नहीं है
अ) आवश्यकता
ब) प्रणोद
स) प्रोत्साहन, लक्ष्य
द) उपलब्धि अभिप्रेरक ✅ 

प्रश्न=11. मनोसामाजिक अभिप्रेरक नहीं है
अ) संबंध
ब) शक्ति
स) उपलब्धि
द) उक्त में से कोई नहीं ✅ 

प्रश्न=12. भूख, प्यास, काम नींद आदि है
अ) शरीर क्रियात्मक अभिप्रेरक
ब) भौतिक अभिप्रेरक
स) जैविक अभिप्रेरक ✅ 
द) उक्त सभी

प्रश्न=13. आत्मसिद्धि के सिद्धांत के प्रतिपादक है
अ) थॉर्न डाइक
ब) डयूबी
स) मैस्लो ✅ 
द) वाट्सन

प्रश्न=14. अभिप्रेरणात्मक चक्र का प्रथम चरण कौनसा है
अ) अधिगम
ब) अधिगमकर्ता
स) आवश्यकता ✅ 
द) उक्त सभी

प्र०15.  क्रियाशीलता की अवस्था को कहा जाता है
A लक्ष्य
B प्रणोद ✅
C उपलब्धि
D आवश्यकता

प्र०16. भोजन सम्बंधित विकृति है
A एनोरेक्सिया नरवोसा
B बुलिमिया नरवाेसा
C दोनों ✅
D कोई नही

प्र०17. जिसमें शरीर का वजन जरूरत से ज्यादा कम हो जाता है कहलाती है
A एनीमिया
B एनोरेक्सिया नरवोसा ✅
C बुलिमिया नरवोसा
D सभी

प्र०18.जैविक अभिप्रेरणा है
A भूख
B प्यास
C नींद
D सभी ✅

19. "प्रशिक्षण एवं अनुभव के द्रारा व्यवहार मे होने वाले परिर्वतन को सीखना या अधिगम कहते हैं।"किसने कहा ?

(अ) वुर्डवर्थ
(ब) स्किनर
(स) गेट्स व अन्य ✅ 
(द) थाॅर्नडाइक

20. अधिगम, आदतो,ज्ञान एवं अभिवृत्तियों का अर्जन है किसने कहा ?

(अ) स्किनर
(ब) क्रौ एवं क्रो ✅ 
(स) गुथरी
(द) मर्फी

21. जिस प्रक्रिया मे व्यक्ति दूसरो के व्यवहार को देखकर सीखता हैं कहा जाता हैं 

(अ) सामाजिक अधिगम ✅ 
(ब) अनुबंन्धन
(स) प्रायोगिक अधिगम
(द) आकस्मिक अधिगम

22. प्रेरणा के स्रोत हैं ?

(अ) चालक
(ब) प्रोत्साहन
(स) उद्दीपक
(द) सभी ✅ 

23. व्यक्ति के बेचैन होने और बेचैनी को दूर करने के लिए क्रिया करने की अवस्था को कहा जाता है -

1) आवश्यकता
2) उद्देश्य
3) विशेषता
4) अभिप्रेरणा ✅ 

24- निम्न में से कौन मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरणा को काल्पनिक आंतरिक प्रक्रिया मानता है -

1) बर्न ✅ 
2) किंग
3) विस्ज
4) मैस्लो

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

टीकूराम चौहान, प्रभुदयाल मूडं चूरु , चन्द्रेश क़ुमार करौली, दीपिका जोशी, धर्मवीर शर्मा अलवर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website