MP Current Affairs 01-09 September 2018

MP Current Affairs 01-09 September 2018


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स 01 सितंबर से 09 सितंबर 2018


 

1. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम लाडकुई में मिल "बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम" को संबोधित किया

2. मध्य प्रदेश में शिक्षा को जैन अभियान का रुप दिया जाएगा "मिल बांचे कार्यक्रम" के माध्यम से शिक्षा में समाज की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम लाडकुई में राज्य स्तरीय मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही

3. मध्यप्रदेश में शिक्षकों का केडर बनाया गया है ! केडर सविलियन का कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा

4. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में बच्चों को पढ़ा कर और प्रेरक कहानियां सुनाकर उनका मार्गदर्शन किया

5. छात्रा मधु वर्मा को मिलेगा ₹100000 का पुरस्कार- मुख्यमंत्री ने ग्राम लाडकुई के पास स्थित मंजूखेड़ी निवासी सातवीं कक्षा की छात्रा सुश्री मधु वर्मा को ₹100000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है सुश्री मधु वर्मा को गांव में मिडिल स्कूल नहीं होने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी इस छात्रा ने पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल के खेल में विशेष रुचि दिखाई राष्ट्रीय स्तर पर सुश्री मधु वर्मा ने ग्राम लाडकुई, सीहोर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया

6. टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र में 173 करो रुपए की लागत की समूह नल जल योजना पूरी हो गई है !

7. केन बेतवा परियोजना से प्रदेश को भी मिलेगा पानी- श्री चौहान ने कहा कि बान सुजारा सिंचाई परियोजना से बुंदेलखंड के इस अंचल में हरियाली खुशहाली और समृद्धि आएगी केन- बेतवा परियोजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के हिस्से के पानी के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार से बात चल रही है !

8. एशियाई खेल -2018 में मध्यप्रदेश की मुस्कान और हर्षिता ने जीते पदक- मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है प्र देश की युवा तीरंदाज मुस्कान किरार ने इंडोनेशिया में आयोजित एशियाई खेलों का इतिहास रचते हुए रजत पदक अपने नाम किया तीरंदाजी की महिला कंपाउंड इन स्पर्धा के फाइनल में भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा !

9. एशियाई खेल 2018 में भारतीय टीम में मुस्कान किरार के अलावा मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वर्मा भी शामिल थी इसके अलावा प्रदेश की हर्षिता तोमर ने सेलिंग की लेसर 4.7 प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया

10. मध्यप्रदेश में ऊर्जा विभाग के कुशल प्रबंधन के साथ आधुनिक तकनीक के उपयोग से वर्ष 2018 19 की प्रथम तिमाही में अतिशेष बिजली के विक्रय से प्रदेश में राजस्व का उच्चतम कीर्तिमान स्थापित किया है !

11. प्रबंधक संचालक मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी श्री संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017 -18 में ताप विद्युत ग्रहों द्वारा 18066 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो पिछले साल की तुलना में 25% अधिक है इस वर्ष जुलाई माह तक 7633 मिलियन यूनिट ताप विद्युत उत्पादन हुआ जो ग द्वितीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है !

12. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 27 जिले के 36हजार 376 ग्राम खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिए गए हैं अभी तक 3 लाख 20 हजार 753 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण भी पूर्ण किया गया है !

13. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में अभी तक 27 जिले आगर मालवा, इंदौर, नरसिंहपुर,हरदा, सीहोर, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, दतिया, खरगोन,देवास, मन्दसौर, अलीराजपुर, नीमच,होशंगाबाद, विदिशा, उज्जैन, खंडवा,ग्वालियर, बालाघाट,छिंदवाड़ा,रतलाम, रीवा, जबलपुर, मुरैना, बड़बानी और धार को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है

14. मध्य प्रदेश में इस वर्ष भी 1 से 7 अक्टूबर 2018 तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा लोगों ने वन और वन्य प्राणियों के प्रति लगाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह के दौरान विभिन्न आयोजनों के लिए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आलोक कुमार ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक,क्षेत्रीय मुख्य वन रक्षक,राष्ट्रीय उद्यान के संचालक को और सभी वन मंडला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं

15. वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान प्रदेश के में स्कूली छात्र छात्राओं के लिए वन्य प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान,निबंध,पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी

मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक प्रदेश के 18लाख 60 हजार 164 घरों को बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है विदिशा दमोह और पन्ना जिले में एक साथ शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा हुआ

16. इसके साथ ही योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले जिलों की संख्या 34 हो गई है प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आईसीपी केसरी और मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंधक संचालक श्री संजय कुमार शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी

17. प्रदेश के 34 जिलों मन्दसौर, नीमच,इंदौर, आगर मालवा, देवास, खंडवा, उज्जैन, अशोकनगर,हरदा, रतलाम, शाहजांपुर, झाबुआ, सीहोर, धार, भोपाल,नरसिंहपुर, कटनी, शिवनी, जबलपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर, खरगोन, उमरिया, दतिया, सतना,सागर, अलीराजपुर, बेतूल, बालाघाट,बड़बानी, टीकमगढ़, विदिशा, दमोह और पन्ना में शत प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है योजना में शेष बचे घरों का विद्युतीकरण अक्टूबर -2018 तक पूर्ण होने की संभावना है !

18. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित "शहरी हितग्राही सम्मेलन" में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए!

19. प्रदेश में लघु व्यापारियों को प्राकृतिक आपदा से मिलने वाली क्षतिपूर्ति की अधिकतम राशि को ₹16000 से बढ़ाकर ₹100000 किया जाएगा

20. बैंकों द्वारा "मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आर्थिक कल्याण योजना" तथा मुद्रा बैंक द्वारा 1 लाख 60000 हजार लघु व्यापारियों को ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा ऋण राशि का 15% अनुदान और 5% ब्याज भी राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित मोती लाल नेहरु स्टेडियम में शहरी हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही

21. जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र ने भोपाल में "पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ" द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया

22. राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार और प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्गों पत्रकारों की श्रद्धा निधि ₹6000 से बढ़ाकर ₹7000 प्रतिमाह कर दी गई है श्रद्धा निधि के लिए न्यूनतम आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है!

23. शासन ने पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है योजना में प्रीमियम की राशि का 50% हिस्सा राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा

24. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में अधिक वर्षा में फंसे नागरिकों को बचाने वाले युवकों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

25. पर्यटन पर्व के मौके पर दिए जाएंगे टूरिज्म अवार्ड- हाल ही में मध्यप्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितंबर के बीच पर्यटन पर्व मनाया जा रहा है इस दौरान प्रदेश में जन सहभागिता से स्थानीय परंपरा और संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं !

26. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत वर्षों 2015 -16 एवं 2016 -17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्य बनाने वाले बनाने के लिए व इससे जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से "मध्य प्रदेश पर्यटन उत्कृष्ट पुरस्कार" दिए जाएंगे

27. विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में 5 से 7 सितंबर तक समाधान शिविर लगाए गए !

28. जिओ रीच सॉफ्टवेयर से ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता और लागत होगी नियंत्रित यह बात पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने MP रूरल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट जियो रिच सॉफ्टवेयर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कही

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website