MP Current Affairs 11-31th October 2018

MP Current Affairs 11-31th October 2018


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2018


1. प्रदेश में 5 करोड़ 3 लाख 34 हजार 260 मतदाता निर्वाचक नामावली में नामांकित है

2. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बीएल कांता राव ने कहा कि मध्यप्रदेश में 6 अक्टूबर से चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार 28 नवंबर को मतदान होगा और मतदान गणना 11 दिसंबर को होगी

3. चुनाव की अधिसूचना 2 नवंबर को जारी होगी और 9 नवंबर तक नामांकन जमा किया जा सकेंगे फार्म की जांच 12 नवंबर को होगी और 14 नवंबर को नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी

4. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा ₹2800000 निर्धारित है

5. भारत निर्वाचन आयोग ने जीपीएस आधारित C-Vigil ऐप लॉन्च किया है जिसमें 2 मिनट का वीडियो और फोटो डाउनलोड किए जा सकेंगे इसमें हर नागरिक निर्वाचन आयोग को शिकायत प्रेषित कर सकेगा

6. राजनीतिक दलों के लिए सुविधा पोर्टल बनाया गया है जिसके द्वारा राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार की अनुमति हेतु आवेदन कर सकेंगे

7. सभी मतदाताओं की फोटो एपिक को उपलब्ध कराए गए हैं फोटोयुक्त मतदाता सूची 100% उपलब्ध रहेगी

8. इस बार प्रदेश में लगभग 500 पिंक बूथों पर केवल महिला अधिकारी और कर्मचारी मतदान कराएंगी

9. प्रदेश में 20 से 25 मतदान केंद्र पर केवल दिव्यांग कर्मचारी कार्यरत रहेंगे और मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कराएंगे

10. दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में पर्ची का विवरण होगा

11. इस बार प्रदेश में प्रत्येक घर में मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए वोटर कार्ड वितरित की जाएगी

12. प्रदेश में इस बार 65341 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा

13. सर्विस मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में बारकोड वाले मतपत्र से मतदान कराया जाएगा

14. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बीएल कांता राव ने 8 अक्टूबर को बताया कि सभी राजनीतिक दलों को उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार चुनाव घोषणा पत्र की 3 प्रतियां घोषणा पत्र जारी करने के 3 दिनों के अंदर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को देना होगी

15. स्टार प्रचारकों की अनुमति के लिए राजनीतिक दलों को अधिसूचना जारी होने के 7 दिन के अंदर आवेदन प्रस्तुत करना होगा

16. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं राज्यपालों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 40 निर्धारित है अन्य दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 20 निर्धारित की गई है

17. विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए प्रदेश में 848 एफ.एस.टी. और 840 एस.एस.टी का गठन किया गया है

18. मध्य प्रदेश में इस बार 80% से ज्यादा मतदान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं

19. राज्य शासन ने 28 नवंबर 2018 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है विधानसभा आम चुनाव 2018 के अंतर्गत 28 नवंबर को मतदान के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश रहेगा

20. राज्य शासन द्वारा परक्रम्य लिखित अधिनियम (नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट) 1881 अवकाश घोषित किया गया है

21. अंतर राज्य सीमा पर 452 चेक पोस्ट बनाए गए हैं एसएसटी का कार्य चेक पोस्ट में सड़क मार्ग से आने वाले वाहनों की चेकिंग करना है

22. एस एस टी फ्लाइंग स्कॉट है जो कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्य करेगा वह अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने अथवा संज्ञान में आने पर कार्यवाही करेगा

23. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बीएल कांता राव ने 9 अक्टूबर को बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 के लिए राज्य स्तर पर कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है

24. 1950 नंबर पर चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है शिकायतों का सुव्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से निराकरण किया जाएगा

25. मतदाता परिचय पत्र, मतदाता सूची, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत को टोल फ्री नंबर 1950 पर दर्ज कराने की व्यवस्था उपलब्ध है

26. राज्य स्तरीय कांटेक्ट सेंटर 1950 नंबर पर आई शिकायतों को एन जी एस पोर्टल पर दर्ज करने के लिए 10 एग्जीक्यूटिव नियुक्त किए गए हैं

27. जिलों में भी इसी तर्ज पर जिला स्तरीय कांटेक्ट सेंटर की स्थापना की गई है इन पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पर स्थापित कॉल सेंटर पर दर्ज शिकायतों का सतत मॉनिटरिंग कर शिकायतों का समय पर निराकरण किया जा सकेगा

28. उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को जिला स्तरीय कॉल सेंटर का नोडल अधिकारी बनाया गया है

29. राष्ट्रीय राज्य और जिला स्तर पर आने वाली शिकायतों एन. जी.एस.( राष्ट्रीय शिकायत सेवा )पर प्रेषित होगी शिकायतों को NGS के माध्यम से जिलों में संचालित जिला स्तरीय कांटेक्ट सेंटर पर भेजा जाएगा

30. युवा मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों को प्रचारित कर रहा है

31. प्रदेश में 2 करोड़ 82 लाख से अधिक 18 वर्ष से 39 वर्ष के मतदाता है

32. विगत विधानसभा चुनाव की तुलना इस बार मतदाता सूची का जेंडर रेशों बढ़कर 917 हो गया है महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 40 लाख 76 हजार है

33. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बीएल कांता राव ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 18 हजार 274 गैर जमानती वारंट तामील कराए और एक हजार 699 अवैध हथियार जप्त किए गए इसी दौरान 2 लाख 22 हजार 850 शस्त्र थानो में जमा कराए गए व 45 हज़ार 702 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई

34. विधानसभा चुनाव 2018 में जिलों में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप को बनाया रुपए की नगद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे

35. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बीएल कांता राव ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रयोग जिले में टॉप टेन वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्र के जागरूकता समूह को श्रेष्ठ बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप पुरस्कार दिया जाएगा

36. श्रेष्ठ शंभू पुरस्कार विजेता को ₹10000 का नगद पुरस्कार सम्मान पत्र एवं शील्ड प्रदान की जाएगी श्रेष्ठ पुरस्कार संबंधित बीएलओ द्वारा ग्रहण किया जाएगा बीएलओ द्वारा पुरस्कार राशि का वितरण समूह के सदस्यों के मध्य किया जाएगा

37. मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 2800 नामांकन जमा हुए हैं

38. मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्र, मतदान कर्मी, मतदान में उपयोग होने वाली सामग्री की सुरक्षा एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उद्देश्य से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इस संबंध में प्रदेश में उपलब्ध पुलिस बल एवं सशस्त्र सुरक्षा बल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर से भी केंद्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जाएगा

39. वर्तमान में प्रत्येक जिले की सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है विधानसभा निर्वाचन 2018 में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां तैनात होगी राज्य की सीमा पर अवैध शराब अवैध हथियार एवं असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों का उपयोग किया जाएगा

40. इसके साथ ही एरिया डोमिनेशन बॉर्डर पेट्रोलिंग एवं मतदाताओं के कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिए भी केंद्रीय सुरक्षा बल का उपयोग किया जाएगा यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बीएल कांता राव ने भोपाल में दी

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश


2 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website