MP Current Affairs 2018 QUIZ 20

MP Current Affairs 2018 QUIZ 20


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स


 

Q.1 सीहोर जिले के बुधनी में 4 अगस्त को स्वरोजगार मेले में कौशल रथ "स्किल ऑन व्हीकल" को किसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ?
A. आनंदीबेन पटेल
B. शिवराज सिंह चौहान ✔ 
C. डॉक्टर नरोत्तम मिश्र
D. अर्चना चिटनिस

व्याख्या- ( मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 अगस्त को सीहोर जिले के बुधनी में आयोजित स्व रोजगार मेला में कौशल रथ "स्किल ऑन व्हील" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रथ गांव-गांव जाकर युवाओं के स्किल उन्नयन के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देगा )

Q.2 केंद्रीय कृषि मंत्रालय के राष्ट्रीय कृषि कल्याण अभियान में मध्य प्रदेश के किन दो जिलों को पहला स्थान मिला है ?
A. शिवपुरी और सतना
B. बालाघाट और सिंगरौली
C. सीहोर और होशंगाबाद
D. छतरपुर और राजगढ़ ✔

व्याख्या- ( केंद्रीय कृषि मंत्रालय के राष्ट्रीय कृषि कल्याण अभियान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश के छतरपुर और राजगढ़ जिले को संयुक्त रूप से पहले स्थान मिला है )

Q 3. स्वच्छ विद्यालय की ........एक पहल है?
A मानव संसाधन मंत्रालय ✔
B ग्रह मंत्रालय
C ग्रामीम विकास मंत्रालय
D सामाजिक कल्याण मंत्रालय

व्यख्या - मानवसंसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर नई दिल्ली में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 -18 में प्रदान करेंगे।यह मानव विकास मंत्रालय की एक पहल है !

Q.4 प्रदेश के मांगलिया और बुधनी कितने रेल्वे जंक्सन बनेगे ?
अ 6
ब 2✔
स 4
द 5

व्यख्या- इसके अलावा 7 स्टेशन और 10 नए कर क्रासिंग स्टेशन बनाए जाएंगे

Q.5 निम्नलिखित में से किस शहर में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआर और पीजी), मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से भारत सरकार ने महत्वाकांक्षी जिलों पर फोकस के साथ सुशासन पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया?
A.इंदौर
B.भोपाल ✔ 
C.रतलाम
D.ग्वालियर
E.शिवपुरी

Q.6 हाल ही में सुभद्रा कुमारी चौहान स्मर्ति समारोह कहा आयोजित किया गया है?
A जबलपुर
B भोपाल
C खण्डवा
D छिंदवाड़ा ✔

व्याख्या :- (संस्कृति विभाग के अंतर्गत साहित्य अकादमी द्वारा 22 और 23 अगस्त को छिंदवाड़ा में सुभद्रा कुमारी चौहान स्मर्ति समारोह का आयोजन किया गया है।)

प्रश्न-7. मध्य प्रदेश विधानसभा ने बालिका प्रोत्साहन से संबंधित योजना के लिए विधेयक पारित किया ?
अ .गौरवी योजना
ब. सबला योजना
स. गांव की बेटी योजना
द . लाड़ली लक्ष्मी योजना ✔

व्याख्या -  मध्यप्रदेश विधानसभा में मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी (बालिका प्रोत्साहन) विधेयक 2018 पारित किया महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने विधायक का प्रस्ताव रखा ।
▪ योजना से लिंगानुपात में जनगणना में शिशु लिंगानुपात 1000 बालक पर 919 बालिका से बढ़कर 931 हो गया है

प्रश्न 8.भारत में सफलतापूर्वक किस मिसाइल का परीक्षण किया गया ।
अ अग्नि मिसाइल
ब नाग मिसाइल
स पृथ्वी मिसाइल
द प्रहार मिसाइल ✅

व्याख्या - भारत में सफलतापूर्वक 20 सितंबर 2018 को अपनी स्वदेशी रूप से विकसित सतह से सतह के बीच की दूरी की सामरिक बैलेस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का परीक्षण किया । प्रहार विकास संगठन (DRDO ) द्वारा विकसित की गई हैं ।

Q.9 मध्य प्रदेश के कवि हैं जिनका हाल ही में निधन हुआ है ?
उत्तर विष्णु खरे (इनका जन्म मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुआ था)

Q.10 भारत क ऐसा कौन सा राज्य है जहाँ लोगो के नाम न लेकर धुन से बुलाया जाता है ?
उत्तर?मेघालय (मेघालय के अलावा तुर्की एवं स्वीडन में बी यह प्रथा है)

प्रश्न-11 मैत्री पाइपलाइन परियोजना किन दो देशों के प्रधानमंत्री के द्वारा परियोजना के निर्माण का उद्घाटन किया गया ?
A)भारत-बांग्लादेश ✔
B)बांग्लादेश -पाकिस्तान
C)भारत -पाकिस्तान
D)भारत -श्रीलंका

व्यख्या (भारत के प्रधानमंत्री और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के द्वारा मैत्री पाइपलाइन परियोजना का निर्माण का उद्घाटन किया गया। 130 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना भारत में पश्चिम बंगाल में दिनाजपुर जिले के पार्वतीपुर को जोड़ेगी पाइपलाइन सस्ती दरों पर बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।)

प्रश्न-12 भारत सरकार और खाद्य एवं कृषि संगठन ग्लोबल एनवायरनमेंट फैसिलिटी के साथ किस परियोजना को शुरू किया है?
A)ऊर्जा परियोजना
B)नदी परियोजना
C)कृषि परियोजना ✔ 
D) इनमे से कोई नही

व्याख्या (भारत सरकार और खाद्य एवं कृषि संगठन ने ग्लोबल एनवायरनमेंट फैसिलिटी के साथ कृषि परियोजना को शुरू किया है
परियोजना जैव विविधता और वन परिदृश्य के संरक्षण के माध्यम से कृषि क्षेत्र में परिवर्तन लाने की कोशिश करती है यह परियोजना मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, राजस्थान उड़ीसा, में लागू की जाएगी।)

Q.13 मध्यप्रदेश मे कितनी एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी है?

  1. 1

  2. 2 ✔ 

  3. 3

  4. 4


व्याख्या (पहली यूनिवर्सिटी-जवाहर लाल नेहरू कृषि विस्वविधालय जबलपुर है जो कि 1964 स्थापित हुई थी ओर दूसरी यूनिवर्सिटी "राजमाता विजया राजे सिंधिया है जो ग्वालियर मे बर्ष 2008 मे स्थापित हुई थी)

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

SGGP MP TEAM


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website