MP Current Affairs 2019 : 03

MP Current Affairs 2019 : 03


मध्यप्रदेश नवीनतम समसामयिकी


Q.1 घर घर से कचरा संग्रह करने के मामले में मध्यप्रदेश का देश में कौनसा स्थान है?
A. पहला स्थान ✔
B. दूसरा स्थान
C. तीसरा स्थान
D. चौथा स्थान

Q.2 राज्यों के डीजीपी तथा आईजी का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किस शहर में संपन्न हुआ ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. ग्वालियर ✔ 
D. इनमें से कोई नहीं

Q.3 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?
A. न्यायधीश हेमंत गुप्ता
B. न्यायाधीश एसके सेठ ✔
C. न्यायाधीश दीपक मिश्रा
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 हाल ही में मध्यप्रदेश में किस फसल को भावांतर भुगतान योजना बाहर कर दिया गया है ?
A. चना
B. मसूर
C. सरसों
D. उपरोक्त सभी ✔ 

Q.5 देश का वह पहला कौन सा रेलवे स्टेशन है जहां सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई है?
A. भोपाल रेलवे स्टेशन ✔
B. हबीबगंज रेलवे स्टेशन
C. जयपुर रेलवे स्टेशन
D. इटारसी रेलवे स्टेशन

Q.6 मध्य प्रदेश के किस शहर में भारत एवं वियतनाम सेनाओं का छह दिवसीय सैन्य अभ्यास हुआ है ?
A. भोपाल
B. ग्वालियर
C. इंदौर
D. जबलपुर ✔ 

Q.7 मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का दिल्ली में निधन हो गया किस जिले से संबंधित है?
A. सागर
B. रीवा ✔ 
C. इंदौर
D. भोपाल

Q.8 खजुराहो नृत्य महोत्सव का ये कोंन साआयोजन था ?
A. 43 वां
B. 44 वां ✔ 
C. 45 वां
D. 46 वां

Q.9 खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किस जिले में किया गया?
A. शिवपुरी
B. ग्वालियर
C. छतरपुर ✔ 
D. भोपाल

Q.10 पांचवा नदी महोत्सव किस जिले में संपन्न हुआ है?
A. छतरपुर
B. भोपाल
C. होशंगाबाद✔ 
D. इंदौर

Q.11 मध्य प्रदेश के किस जिले में पहला तितली पार्क खोला गया है ?
A. भोपाल
B. रायसेन ✔
C.इंदौर
D. रीवा

Q.12 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के किस जिले से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ किया ?
A. मंडला✔ 
B. बालाघाट
C. डिंडोरी
D. छतरपुर

Q.13 आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल हैं?
A. 25 वें
B. 26 वें
C. 27 वें ✔ 
D. 28 वें

Q.14 हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने किन दो नदियों को जोड़ने की मंजूरी प्रदान की है?
A. नर्मदा क्षिप्रा
B. नर्मदा पार्वती✔ 
C. नर्मदा माही
D. नर्मदा ताप्ती

Q.15 मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्चस्तरीय कैंसर इंस्टीट्यूट खोला जाएगा?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर✔ 
D. ग्वालियर

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर  सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website