MP Current Affairs 2019 : 20 ( मध्यप्रदेश समसामयिक )

MP Current Affairs 2019 : 20


मध्यप्रदेश समसामयिक


Q.1 मध्यप्रदेश में अब अधिवक्ता दिवस मनाया जायेगा ?
A. 3 सितम्बर
B. 3 अक्टूबर
C. 3 नम्बवर
D. 3 दिसम्बर

उत्तर➖  3 दिसम्बर ✔ 

Q.2 हाल ही में 26 से 29 फरवरी तक "ज़श्न-ए-उर्दू" का आयोजन किस शहर में हुआ है ?
A. ग्वालियर
B. इंदौर
C. भोपाल
D. जबलपुर

उत्तर➖  भोपाल ✔ 

Q.3 मध्यप्रदेश के कितने मेडिकल कॉलेज में सौर संयंत्र स्थापित करने के करारनामे पर हस्ताक्षर हुए हैं ?
A. 7 मेडिकल कॉलेज
B. 8 मेडिकल कॉलेज
C. 9 मेडिकल कॉलेज
D. 10 मेडिकल कॉलेज

उत्तर➖  8 मेडिकल कॉलेज- ये इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, विदिशा, शिवपुरी, रतलाम, शहडोल, जबलपुर में स्थापित होंगे  ✔ 

Q.4 मध्ययप्रदेश मे 25 फरवरी 2019 को कोंन सी योजना लागू की गई है ?
A. युवा स्वाभिमान योजना
B. इंदिरा गृह ज्योति योजना
C. जय किसान फसल ऋण माफी योजना
D. इंदिरा किसान ज्योति योजना

उत्तर➖ इंदिरा गृह ज्योति योजना  ✔

Q.5 गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के "सौरभ वर्मा" ने कोंन सा पदक जीता है ?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक
D. इनमे से कोई नही

उत्तर➖ स्वर्ण पदक-सौरभ ने बर्ष 2011 एवं 2017 में भी यह राष्ट्रीय खिताब जीता था   ✔ 

Q.6 इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत कितने पैसे/रु. प्रति यूनिट बिजली मिलेगी ?
A. 44 पैसे/यूनिट
B. 80 पैसे/यूनिट
C. 1 रु./यूनिट
D. 1.50 रु/यूनिट

उत्तर➖ 44 पैसे/यूनिट  ✔ 

Q.7 इंदिरा किसान ज्योति योजना का शुभारंभ किसने किया जो एक अप्रैल से शुरू हो रही है ?
A. मुख्यमंत्री कमल नाथ
B. संसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
C. राज्यपाल आंनदी बेन पटेल
D. ऊर्जामंत्री श्री प्रियवर्त सिंह

उत्तर➖ मुख्यमंत्री कमलनाथ  ✔ 

Q.8 मध्यप्रदेश के "लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण" मंत्री है ?
A. श्री प्रभुराम चौधरी
B. श्री तुलसी सिलावट
C. श्री जयवर्द्धन सिंह
D. श्री कमलनाथ

उत्तर➖  श्री तुलसी सिलावट  ✔ 

Q.9 इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत अगर 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत हुई तब कितने रु. बिल देना होगा ?
A. 100 रु.
B. 150 रु.
C. 200 रु.
D. इनमे से कोई नही

उत्तर➖ 200 रु.- अगर 100 यूनिट तक विजली खपत होगी तो 100 रुपये ही देना होगा 100 से अधिक यूनिट पर 200 रु बिल देना होगा  ✔ 

Q.10 आपात स्थिति में महिलाओं को 24 घण्टे सहायता देने के लिए टोलफ्री नम्बर शुरू करने को स्वकृति दी गयी है ! नम्बर है ?
A. 112
B. 102
C. 181
D. 108

उत्तर➖ टोलफ्री नम्बर-181 ✔ 

 

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website