MP Current Affairs 2019 : 23 ( मध्यप्रदेश समसामयिक )

MP Current Affairs 2019 : 23 ( मध्यप्रदेश समसामयिक )


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स


Q.1 मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Electoral officer) कोंन हैं ?
A. श्री सुनील अरोड़ा
B. श्री बी. एल. कांताराव ✔
C. श्री सुशील कुमार
D. इनमे से कोई नहीं

व्याख्या➖(भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा हैं)

Q.2 मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)कितने चरणों मे पूर्ण होंगे ?
A. 3 चरणों में
B. 4 चरणों में ✔
C. 5 चरणों में
D. 6 चरणों में

Q.3 मध्यप्रदेश के चौथे चरण में कितनी लोकसभा सीटो पर मतदान होंगे ?
A. 5 लोकसभा सीट
B. 6 लोकसभा सीट ✔
C. 7 लोकसभा सीट
D. 8 लोकसभा सीट

व्याख्या➖(चौथे चरण में- सिंधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला, एवं छिंदवाड़ा में मतदान होंगे)

Q.4 मध्यप्रदेश के पांचवे चरण में कितने लोकसभा सीटो पर वोट डाले जायेंगे ?
A. 5 लोकसभा सीट
B. 6 लोकसभा सीट
C. 7 लोकसभा सीट ✔
D. 8 लोकसभा सीट

व्याख्या➖(पांचवे चरण में- टीकमगढ़,दमोह, सतना,रीवा, खजुराहो,होंशगाबाद, और बैतूल में मतदान होगा)

Q.5 छठे चरण में मध्यप्रदेश की सीटो पर मतदान होगा ?
A. 5 लोकसभा सीट
B. 6 लोकसभा सीट
C. 7 लोकसभा सीट
D. 8 लोकसभा सीट ✔

व्याख्या➖(छठे चरण में-मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और गुना में मतदान होंगे)

Q.6 17 वें लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की कितनी सीटों पर चुनाव हो रहें हैं ?
A. 26 सीट
B. 27 सीट
C. 28 सीट
D. 29 सीट ✔

व्याख्या➖(मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहें हैं)

Q.7 मध्यप्रदेश को केंद्रीय सुरक्षा बलों ( Central security forces) की कितनी कम्पनियां मिली हैं ?
A. 8 कम्पनियां
B. 13 कम्पनियां ✔
C. 18 कंपनियां
D. 25 कंपनियां

व्याख्या➖(मध्यप्रदेश को केंद्रीय सुरक्षा बल की 13 कम्पनियां मिली हैं इनमे 9 CRPF की एवं 4 CISF शामिल हैं)

Q.8 मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही एक विधानसभा सीट पर भी चुनाव होंगे वह सीट है ?
A. बुधनी
B. गुना
C. छिंदवाड़ा ✔
D. नरसिहपुर

व्याख्या➖(मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही एक विधान सभा सीट पर भी चुनाव हो रहे हैं यह विधानसभा क्षेत्र 126 छिंदवाड़ा क्षेत्र है)

Q.9 मध्यप्रदेश के वर्तमान में उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंकरण मंत्री कोंन हैं ?
A. श्री कमलनाथ
B. श्रीमती इमरती देवी
C. श्री सचिन सुभाष यादव ✔
D. श्री जीतू पटवारी

Q.10 मध्यप्रदेश में सातवें चरण में लोकसभा की कितनी सीटों पर मतदान होगा ?
A. 5 लोकसभा सीट
B. 6 लोकसभा सीट
C. 7 लोकसभा सीट
D. 8 लोकसभा सीट ✔

व्याख्या➖(सातवे चरण में-देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम, खरगोन ओर खण्डवा सीट पर मतदान होंगे)

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


विष्णु गौर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website