MP CURRENT AFFAIRS 23-29 MARCH 2019

MP CURRENT AFFAIRS 23-29 MARCH 2019


मध्यप्रदेश सम-सामयिकी


23 मार्च 2019



  1. केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को मिली सर्वोत्तम प्रशिक्षण संस्थान की ट्रॉफी

  2. लोकसभा चुनाव में संभागायुक्‍तों को एसेसिबिलिटी पर्यवेक्षक बनाया

  3. ‘‘हिन्दुस्तान निर्माण दल‘‘ को मध्य प्रदेश की समस्त 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में ‘‘वॉटर टेंक‘‘ कॉमन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

  4. इन्दौर कमिश्नर श्री त्रिपाठी द्वारा धार में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

  5. प्रदेश भर में 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाएगा


24 मार्च 2019 



  1. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में दो पहिया वाहन से प्रवेश करने वाले पर्यटकों के साथ ही अधिकारी-कर्मचारी का बिना हेलमेट प्रवेश बंद कर दिया गया है

  2. श्री व्ही.एल. कांता राव ने बैठक के पहले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बेटन रिले का शुभारंभ किया

  3. जबलपुर शहर में 20 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली “रन फॉर डेमोक्रेसी” के ऑन लाइन पंजीयन पोर्टल नियान रन का लोकार्पण किया

  4. मध्यप्रदेश माल और सेवा कर अधियिम 2017 की धारा के अनुसार विवरणी प्रस्तुत नहीं करने वाले करदाताओं के पंजीयन निरस्त किये गये हैं।


25 मार्च 2019 



  1. खण्डवा जिले में गेंहू खरीदने के लिए 63 केंद्र बनाए गये हैं

  2. राजगढ़ जिले में 26 मार्च को स्वीपअभियान के अंतर्गत महोत्सव का अयोजन किया जाएगा

  3. पन्ना जिले में तीन दिवसीय मोगली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

  4. अब छात्र ‘माध्यमिक शिक्षा मंडल’ द्वारा प्रदान की गई 'छात्र परामर्श हेल्पलाइन' की मदद से परीक्षा के समय होने वाले मानसिक तनाव का निवारण कर सकते हैं।


26 मार्च 2019 



  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने लोकसभा निर्वाचन-2019 में ऑनलाइन अनुमति की सुविधा शुरू की

  2. सीहोर जिले के 5 ब्लागों में फ्लैग मार्च निकाला गया

  3. प्रदेश के 6 अभ्यारणो में राज्य स्तरीय मोगली उत्सव शुरू हो गया है

  4. “माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश” द्वारा “छात्र परामर्श हेल्पलाइन” की शुरुआत की गई।


27 मार्च 2019 



  1. किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी प्रारंभ हो गई है। प्रथम दो दिवस में ही 119 कृषकों द्वारा 5 हजार क्विंटल गेहूँ विक्रय किया गया।

  2. वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के लिए 1950 हेल्पलाइन नम्बर पर एसएमएस करें या कॉल करें

  3. प्रदेश भर में प्रथम रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर- ईव्हीएम मेनेजमेंट सिस्टम से 28 मार्च से 30 अप्रैल तक किया जायेगा।

  4. इंदौर के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 144 के तहत बिना प्रिस्क्रिप्शन के नींद एवं ट्रंक्वेलाइज श्रेणी की दवाइयों के विक्रय पर रोक लगा दी है

  5. उमरिया जिले में 29 गेँहू खरीद केंद्र बनाये गए

  6. बॉलीवुड में विदिशा की दो बेटियों का धमाल, 12 मई को होगी फ़िल्म रिलीज


28 मार्च 2019 



  1. खरगोन जिले में विभाग प्रमुखों को रबर सील व मोहर बनवाने के दिए निर्देश दिए गए

  2. निर्वाचन आयोग ने मालवी लोक गायक श्री प्रहलाद टिपानिया का स्टेट ऑईकॉन नामांकन निरस्त कर दिया गया है

  3. छिन्दवाड़ा शहर में थर्ड जेंडर के लिये जागरूकता अभियान संचालित

  4. मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को पचमढ़ी स्थित राजभवन का निरीक्षण किया और पूर्व में दिये गये निर्देशो की समीक्षा की

  5. वायु प्रदूषण एवं आसपास की फसलों में आग लगने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम रतलाम ग्रामीण, जावरा व सैलाना द्वारा नरवाई जलाया जाना प्रतिबन्धित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

  6. आज उमरिया जिले में तीन दिवसीय मोगली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

  7. शहडोल जिले में सूचना का अधिकार कानून पर कार्यशाला का आयोजन किया गया


29 मार्च 2019



  1. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री मनोहर ममतानी इंदौर आयेंगे

  2. RTI हेल्प लाइन पर मिस्ड कॉल देने पर आरटीई के तहत प्रवेश पाने की हर समस्या का समाधान होगा

  3. PWD मोबाईल ऐप से दिव्यांगो को मतदान केन्द्र पर पहुँचने के लिये घर बैठे मिलेगी अनेक सुविधा

  4. सीहोर जिले में महिला शक्तिकरण ओर महिला के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के सम्बंध में कार्यशाला आयोजित की गई



Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


विष्णु गौर सीहोर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website