National Human Rights Commission : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

National Human Rights Commission : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग


Que. 1 = राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कैसा निकाय हैं ?
【a】सवैधानिक
【b】स्वतन्त्र
【c】सांविधिक ✔
【d】सभी

Que.2 = इस आयोग में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य होते हैं ?
【a】3
【b】4
【c】5 ✔
【d】7

Que.3 = इसमें अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल कितना होता हैं ?
【a】5 वर्ष या 65 वर्ष
【b】6 वर्ष या 65
【c】6 वर्ष या 70
【d】5 वर्ष या 70 ✔

Que.4 = इस आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कितने सदस्यीय समिति की सिफारिश पर होती हैं ?
【a】5
【b】6 ✔
【c】 8
【d】10

Que.5 = आयोग का प्रधान कार्यालय कहा है ?
【a】 Mumbai
【b】Kolkata
【c】बेगलुर
【d】Delhi✔

Que. 6 = राष्ट्रपति अध्यक्ष व सदस्यों को किस स्थिति में हटा सकता हैं ?
【a】यदि दिवालिया हो जाए
【b】यदि वह न्यायालय द्वारा किसी अपराध का दोषी हो
【c】यदि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो
【d】सभी ✔

Que.7 = आयोग के अध्यक्ष ओर सदस्यों का वेतन, भतो एवं अन्य सेवाओं का निर्धारण कौन करता है ?
【a】President
【b】Prime minister
【c】 Central government✔
【d】कोई नहीं

Que.8 = आयोग का अध्यक्ष कैसा होना चाहिए ?
【a】भारत का कोई महान्यायवादी सेवानिवृत्त
【b】सांसद
【c】भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ✔
【d】सभी

Que.9 = आयोग के कौनसे कार्य हैं ?
【a】मानवाधिकार के क्षेत्र में शोध करना और इसे प्रोत्साहित करना
【b】न्यायालय में लंबित किसी मानवाधिकार से सम्बंधित कार्यवाही में हस्तक्षेप करना
【c】मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों की सराहना करना
【d】सभी ✔

Que.10 = आयोग के पास मानवाधिकारो के उल्लंघन से सम्बंधित शिकायतों की जांच हेतु कैसा दल होता हैं ?
【a】सरकार का
【b】अनुबंध पर
【c】स्वंय का ✔
【d】सभी

Qu11:- National human rights commission है ?
A. सांविधिक✔
B. संवैधनिक
C. अर्द्ध संवैधानिक
D. इनमें से कोइ नही

Qu12 :- राज्य मानवाधिकार आयोग मे सदस्यों की वर्तमान संख्या कितनी हैं ?
A.3✅
B.5
C.4
D.7

Qu13 :- मानवाधिकार संरक्षण संबंधी (Human rights protection) अध्यादेश कब जारी किया गया ?
A. 28 सितंबर 1993✔
B. 30 सितंबर 1993
C. 8.जनवरी 1994
D. 28 सितंबर 1994

Qu14 :- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?
A. न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा✔
B. न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
C. न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर
D. इनमे से कोइ नही

Qu15 :- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय भारत मे कहा स्थित हैं ?
A. Mumbai
B. Delhi✔
C. Hyderabad
D. Bangalore

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


Kapil, Kapil Jhunjhunu, पाठी सर ,लोकेश सर ,दिनेश भाई जी, पी एस शेखावत, कंचन दीदी जी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website