Ncert Questions and Answers : 3

Ncert Questions and Answers : 3


पंचायती राज


Q.1 पंचायत राज व्यवस्था है
A.स्थानीय स्वशासन
B. स्थानीय प्रशासन की
C. स्थानीय शासन की
D. ग्रामीण स्थानीय शासन की✔

Q2. निम्न में से एक असत्य है पता कीजिए
A. सरपंच ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए उत्तरदाई है
B. ग्राम सेवक पंचायत के अभिलेखों का संधारण के लिए उत्तरदाई है
C.सरपंच पंचायत कर्मचारियों पर प्रशासनिक प्रशिक्षण एवं नियंत्रण रखता है ✔
D.सरपंच राज्य सरकार को प्रतिवेदन एवं अभिलेख उपलब्ध करवाता है

Q.3 राजस्थान में 1 ग्राम सभा बनती है
A. ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों से
B.ग्राम पंचायत की कार्यकारी समिति से
C. पंचायत सर्किल में आने वाले गांव की पंजीकृत मतदाताओं से ✔
D.पंचायत सर्किल में आने वाले गांव के सभी निवासियों से

Q4. प्रत्यक्ष जनतंत्र की क्रिया विधि होती है
A.ग्राम सभा में ✔
B.ग्राम पंचायत में
C.पंचायत समिति में
D. जिला परिषद

Q.5 भारत में स्थानीय शासन विषय है
A.संमवर्ती सुची का
B.राज्य सूची का ✔
C.समवर्ती सूची का
D. अवशिष्ट विश

Q.6 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने का दायित्व है
A.भारत निर्वाचन आयोग
B. पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार का
C. राज्य निर्वाचन आयोग का ✔
D.मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान

Q.7 सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए
A. 21 वर्ष
B.18 वर्ष
C.25 वर्ष
D. इनमें से कोई नहीं✔

8. ग्राम पंचायत में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कौन जारी करता है
A.पटवारी
B.ग्राम सचिव ✔
C.खंड विकास अधिकारी
D.पंच

Q.9 ग्राम पंचायत में आय के स्रोत कौन सा नहीं है
A. समुदायों से प्राप्त अनुदान
B.मेलाे व हाट बाजारों से प्राप्त आय
C.सरकार से प्राप्त अनुदान
D.राजस्व का प्राप्त निश्चित हिस्सा✔

Q.10. वार्ड सभा की बैठक के लिए गणपूर्ति सदस्यों की कुल संख्या का हिस्सा होती है
A.1/10✔
B.2/10
C.3/10
D.4/10

प्रश्न=11. प्रत्येक वार्ड अपना एक प्रतिनिधि चुनता है उसे किस नाम से जाना जाता है?
(अ) वार्ड पंच
(ब) सरपंच
(स) अ व ब दोनो
(द) उपरोक्त कोई नहीं

(अ)✔
व्याख्या:- 1 ग्राम पंचायत कई वार्डों में बटी हुई होती है ।प्रत्येक वार्ड अपना एक प्रतिनिधि चुनता है जो वार्ड पंच के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न=12. पंचायत का मुखिया होता है?
(अ) सरपंच
(ब) वार्ड पंच
(स) अ व ब दोनो
(द) उपरोक्त कोई नहीं

(अ)✔

प्रश्न=13. "चेक डैम "का अर्थ है?
(अ) छोटे-छोटे बांध
(ब) छोटे छोटे नाले
(स) छोटे छोटे तालाब
(द) टंकिया

(अ)✔

प्रश्न=14. निम्न में से ग्राम पंचायत के काम है?
(अ) स्थानीय कर लगाना और इकट्ठा करना
(ब) सड़कों ,नालियों ,स्कूलों, भवनों ,पानी के स्रोतों और अन्य सार्वजनिक उपयोग के भवनों का निर्माण और रखरखाव
(स) गांव के लोगों को रोजगार देने संबंधी सरकारी योजनाएं लागू करना
(द) उपरोक्त सभी

(द)✔

प्रश्न=15. ग्राम पंचायत की आमदनी की स्त्रोत कौन-कौन से हैं ?
(अ) घरों एवं बाजारों पर लगाए जाने वाले कर से मिलने वाली राशि
(ब) विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चलाई गई योजनाओं की राशि जो जनपद एवं जिला पंचायत द्वारा आती है
(स) समुदाय के काम के लिए मिलने वाले दान
(द) उपरोक्त सभी

(द)✔

प्रश्न=16. ग्रामपंचायत किसके प्रति जवाबदेही होती है?
(अ)ग्राम सभा के प्रति)
(ब)वार्ड सभा के प्रति
(स) जिला परिषद के प्रति
(द) राज्य सरकार के प्रति

(अ)✔

प्रश्न=17. राज के स्तर होते हैं?
(अ) 1 (ब) 2
(स) 3 (द) 4

(स)✔

प्रश्न=18. पंचायती राज के तीन स्तर में से नहीं है?
(अ) ग्राम पंचायत (ब) पंचायत समिति (स) जिला परिषद (द) राष्ट्रीय परिषद

(द)✔

प्रश्न=19. किसे जनपद पंचायत समिति भी कहा जाता है?
(अ) ग्राम सभा (ब) विकासखंड
(स) जिला परिषद (द) जिला परिषद

(ब) ✔

प्रश्न=20. पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन किस राज्य में हुआ ?
(अ) राजस्थान (ब) आंध्र प्रदेश
(स) बिहार (द) पंजाब

(अ)✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

नेहा शर्मा झालावाड़, कुम्भाराम बैनिवाल, दीपक मैठाणी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website