POLICE EXAM OLD PAPER 05

POLICE EXAM OLD PAPER 05

सामान्य बुद्धिमता

1. शृंखला को पूरा करने के लिए दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद/संख्या ज्ञात करें-
1, 6, 12, 19, 27, ?
(1) 38
(2) 35
(3) 36 ✔
(4) 54

2. मोती : कंठहार :: फूल : ?
(1) पौधा
(2) बगीचा
(3) पँखुड़ी
(4) गुलदस्ता ✔

3. राधा को याद है कि उसके पिता का जन्मदिन 16 मार्च के बाद किंतु 21 उसके भाई मंगेश को याद है कि उनके पिता का जन्मदिन 22 मार्च से पहले किंतु 19 मार्च के बाद है। बताइए कि उनके पिता का जन्मदिन किस तारीख को निश्चित रूप से है?
(1) 19 मार्च
(2) 20 मार्च ✔
(3) 21 मार्च
(4) कहा नहीं जा सकता

4. एक गडरिए के पास 17 भेड़ थे। सभी लेकिन 9 मर गए। बताएँ कि उसके पास कुल जीवित भेड़ कितने है?
(1) 8
(2) 9 ✔
(3) 17
(4) एक भी नहीं
? नोट- सभी लेकिन 9 अर्थात सभी पर 9 को छोड़कर अतः जीवित भेडों की संख्या अभीष्ट संख्या = 9

5. एक क्लब में 30 सदस्य है मौजूद हैं। हर सदस्य प्रत्येक सदस्य से हाथ मिलाता है। कुल मिलाकर कितनी बार हाथ मिलाए गए?
(1) 870
(2) 435 ✔
(3) 450
(4) 900
?  नोट- 30 सदस्य में प्रत्येक सदस्य हाथ मिलाएगा 29 लोगों(अपने से नहीं मिला सकता) से अतः कूल हाथ मिला गए, 30 गुणा 29 = 870 , लेकिन एक हाथ मिलाने में दो लोग शामिल होते है अतः 870÷2 = 435 बार हाथ मिलाएगे

6. एक 31 विधार्थियों की कक्षा मं अरुण का स्थान 17 वाँ है। लेकिन अन्त से उसका कौनसा स्थान है?
(1) 14
(2) 15 ✔
(3) 16
(4) 17

भाग 2⃣ – सामान्य ज्ञान

7. किस शासक के दरबार में सर्वाधिक हिन्दू पदाधिकारी थे?
(1) अकबर
(2) शाहजहाँ
(3) जहाँगीर
(4) औरंगजेब ✔

8. भू-वैज्ञानिकों की दृष्टि में भारत सबसे पूरानी पर्वतमाला कौन-सी है?
(1) विन्धय
(2) सतपुड़ा
(3) हिमालय
(4) अरावली ✔

9. प्रथम पंचायती राजव्यवस्था का उद्धाटन पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को किया गया –
(1) साबरमती में
(2) वर्धा में
(3) नागौर में ✔
(4) सीकर में

10. कैमरे में किस प्रकार का लैंस उपयोग में लाया जाता है?
(1) उत्तल लैंस ✔
(2) अवतल लैंस
(3) वतुर्लाकार
(4) समान मोटाई

11. भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया जाता है?
(1) उत्कृष्ट हिन्दी कविता के लिए
(2) भारतीय साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए✔
(3) हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए
(4)  भारतीय दर्शन की उत्कृष्ट योगदान के लिए

12. क्रिकेट में, विकेटों के बीच पिच की लम्बाई होती है-
(1) 22 गज ✔
(2) 22 फीट
(3) 22 मीटर
(4) 20 गज

भाग 3⃣- राजस्थान सामान्य ज्ञान

13. राज्य में निम्न में से किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा न्यूनतम है ?
(1) गंगानगर
(2) जैसलमेर
(3) बीकानेर
(4) बाड़मेर ✔

14. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है-
(1) बनास नदी का क्षेत्र ✔
(2) राजस्थान का दक्षिणी भाग
(3) हाड़ौती पठार
(4) अरावली के दोनों तरफ

15. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है-
(1) राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर
(2) सीतामाता अभयारण्य – चितौड़गढ़
(3) दर्रा अभयारण्य – बूँदी ✔
(4) ताल छापर – चुरू

16.राजस्थान में “कूबड़ पट्टी” वाले जिले है-
(1) जैसलमेर – बाड़मेर
(2) जोधपुर – जैसलमेर
(3) अजमेर – नागौर ✔
(4) नागौर – जयपुर

17. राज्य का ‘सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान’ (आईएमटीआई) कहाँ स्थित है?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) कोटा✔
(4) अजमेर

18. जोते हुए खेत के सबसे प्राचीन प्रमाण कहाँ मिले है?
(1) बागौर
(2) आहड़
(3) गणेश्वर
(4) कालीबंगा✔

19. इतिहास में ‘मालदेव मूंछाला’ के नाम से विख्यात है-
(1) कान्हड़देव सोनगरा
(2) राव मालदेव
(3) मालदेव सोनगरा✔
(4) वीर सातलदेव

20 महाराण उदयसिंह का राज्यभिषेक कहां किया गया?
(1) चितौड़गढ़ दुर्ग
(2) रणथम्भौर दुर्ग
(3) मांडलगंढ़ दुर्ग
(4) कुंभलगढ़ दुर्ग ✔

21. ‘मूंछाला महावीर’ किस जिले में है?
(1) चितौड़गढ़
(2) दौसा
(3) पाली✔
(4) राजसमंद

22. जैसलमेर का सोनार किला कितने साकों के लिए जाना जाता है?
(1) ढाई✔
(2) बारह
(3) एक
(4) डेढ

23. ‘भारत का मक्का’ के नाम से कौनसा शहर प्रसिद्ध है?
(1) सीकर
(2) दिल्ली
(3) अजमेर✔
(4) मुबंई

24. किस लोकसंत की प्रमुख पीठ कतरियासर (बीकानेर) में है-
(1) जांभोजी
(2) हरिदास
(3) जसनाथजी✔
(4) संतदासजी

POLICE EXAM OLD PAPER 05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top