POLICE EXAM OLD PAPER 07

POLICE EXAM OLD PAPER 07


सामान्य बुद्धिमता


1. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द-युग्म का चयन कीजिए जिसमें युग्म के शब्दों के बीच ठीक उसी प्रकार का संबंध हो जिस प्रकार का संबंध प्रश्न में दिए गय मूल शब्द-युग्म के बीच है।

शल्क : मछली
(1) महिला : ड्रेस
(2) पेड़ : पत्तियां
(3) पक्षी : पंख
(4) त्वचा : मनुष्य ✔

2. यदि किसी कूट भाषा में ‘पानी’ को ‘नीला’, ‘नीला’ को ‘लाल’, ‘लाल’ को ’सफेद’, ’सफेद’ को ’आकाश’, ’आकाश’ को ’वर्षा’, ’वर्षा’को ’हरा’, ’हरा’ को ’हवा’ और ’हवा’ को ’मेज’ कहा जाये तो, तो इस कूटभाषा में दूध के रंग को क्या कहेंगे?
(1) सफेद
(2) वर्षा
(3) आकाश ✔
(4) हरा

3. वरूण ने अरूण की ओर संकेत करते हुए कहा, “वह मेरी बहन के एकमात्र भाई का पुत्र है।” अरूण का वरूण से क्या संबंध है?
(1) पुत्र✔
(2) भाई
(3) भतीजा
(4) दी गई सूचता पर्याप्त नहीं है

4. एक महिला उत्तर दिशा में 12 किमी. चलती है, तब वह दक्षिण दिशा में 6 किमी. चलती है और तत्पश्चात् पूर्व दिशा में 8 किमीत्र चलती है। इस समय वह अपने आरंभिम बिंदू से कितनी दूरी पर है और किस दिश में चल रही है?
(1) 5 किमी., उत्तर पूर्व
(2) 5 किमी., पूर्व
(3) 10 किमी., उत्तर-पूर्व ✔
(4) 10 किमी., पश्चिम

5. इसमें एक कथन व दो तर्क अ व ब दिये हैं, कौनसा तर्क प्रबल है कौनसा निर्बल है के आधार पर विकल्प में से उत्तर दें -

कथनः- क्या भारत में तुबांकू के सारे उत्पादों पर पूरी तरह रोक लगा देनी चाहिए?
तर्क (अ) - नहीं, इससे लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार हो जायेंगे।
तर्क (ब) - नहीं, सरकार को भारी राशि की हानि उठानी होगी क्योंकि वह इन उत्पादों पर करों के रूप में राशि अर्जित नहीं कर पायेगी।
(1) तर्क (अ) प्रबल है
(2) तर्क (ब) प्रबल है
(3) या तो तर्क (अ) या तर्क (ब) प्रबल है
(4) दोनों प्रबल है ✔

6. निम्न में से बेमेल है -
(1) कान
(2) आँख
(3) गला ✔
(4) जीभ

भाग 2⃣ - सामान्य ज्ञान

7. किसने भारत में सवप्रथम स्वर्ण सिक्के चलाया था?
(1) कुषाण
(2) मौर्य
(3) हिन्द यवन✔
(4) गुप्त

8. भारत का सुदूर दक्षिण -बिन्दू कौनसा है?
(1) कन्याकुमारी
(2) लक्षद्वीप
(3) रामेश्वरम्
(4) ग्रेट निकोबार स्थित इंदिरा प्वाइंट ✔

9. भारत के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
(1) आयु 35 वर्ष हो
(2) पढ़ा लिखा हो ✔
(3) सांसद चुने जाने की योग्यता रखता हो
(4) देश का नागरिक हो

10. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने में के लिए होता है?
(1) बैरोमीटर
(2) प्लानोमीटर
(3) अल्टीमीटर ✔
(4) हाइड्रोमीटर

11. ’आइने अकबरी’ का लेखक कौन था?
(1) इब्न बतुता
(2) अकबर
(3) अबुल फजल ✔
(4) अकबर मुरादाबादी

12.बर्लिन किसकी राजधानी है?
(1) जापान
(2) केनया
(3) जर्मनी ✔
(4) फ्रांस

भाग 3⃣ राजस्थान जीके

13. राजस्थान के किस जिलें की ’अन्तर्राज्यीय सीमा’ सर्वाधिक है?
(1) गंगानगर
(2) बाड़मेर
(3) उदयपुर
(4) झालावाड़✔

14.राजस्थान के किस क्षेत्र का दैनिक तापान्तर सर्वाधिक रहता है?
(1) पूर्वी क्षेत्र
(2) दक्षिणी क्षेत्र
(3) पश्चिमी क्षेत्र✔
(4) उत्तरी क्षेत्र

15.राज्य में न्युनतम वन क्षेत्र वाला जिला है?
(1) टोंक
(2) चुरू✔
(3) दौसा
(4) बाराँ

16. राजस्थान का ’अन्न भंडार’ कहलाता है?
(1) गंगानगर✔
(2) चुरू
(3) हनुमानगढ़
(4) जयपुर

17. किस खनिज के उत्पादन में राजस्थान का एकाधिकार है?
(1) जस्ता
(2) सभी ✔
(3) जास्पर
(4) वोलस्टोनाइट

18. महाराणा कुंभा ने ’विजय स्तम्भ’ का निर्माण किस शासक पर विजय प्राप्ति के उपलक्ष्य में किया था?
(1) राजा मालदेव
(2) महमुद खिलजी ✔
(3) अलाउद्दीन खिलजी
(4) कुतुबद्दीन ऐबक

19. राजस्थान का वह प्रथम राज्य जिसने मुगलों के साथ सहयोग व समपर्ण की नीति अपनाई?
(1) आमेर(जयपुर) ✔
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) भरतपुर

20. बाल रोगों के निदान के हेतु किस देवी की मान्यता है?
(1) बीजासणी माता ✔
(2) पीपलाज माता
(3) ब्रह्माणी माता
(4) महाकाली माता

21. कौनसा चित्रकार ’भीलों के चितेरे’ के रूप में जाना जाता है?
(1) भूरसिंह
(2) कृपालसिंह शेखावत
(3) गोवर्धन बाबा ✔
(4) ज्योति स्वरूप

22. अलवर क्षेत्र की मेव महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है-
(1) रतवई ✔
(2) रणबाजा
(3) ज्वारा
(4) मोरिया

23. पद्मावत के लेखक है-
(1) जयानक
(2) पद्मनाभ
(3) अब्दुल हमीद लाहौरी
(4) मलिक मोहम्मद जायसी✔

24. राजस्थान में भील आंदोलन के प्रणेता थे-
(1) मोतीलाल तेजावत
(2) गोविन्द गिरी ✔
(3) मामा बलेश्वर
(4) भोगी लाल पाण्ड्या

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website