POLITICAL SCIENCE QUESTION-09

POLITICAL SCIENCE QUESTION-09


1- भारत  मे सर्वप्रथम मौलिक अधिकारो की मांग किसके द्वारा रखी गई?
1- सरदार वल्लभभाई पटेल
2- बाल गंगाधर तिलक ✔
3- पंडित जवाहरलाल नेहरू
4- महात्मा गांधी


2- किस संविधान संशोधन द्वारा सम्पत्ति के मूल अधिकारों की सूची से हटा लिया गया?
1- 42 वे
2- 44 वे✔
3- 74 वे
4- 24 वे

3- संविधान का कोनसा अनुच्छेद राज्य शब्द को परिभाषित करता है-
1- अनुच्छेद 1
2- अनुच्छेद 12✔
3- अनुच्छेद 13
4- अनुच्छेद 14

4- भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता हैं ?
1- अनुच्छेद 14
2- अनुच्छेद 19
3- अनुच्छेद 20
4- अनुच्छेद 21✔

5- निम्न में से कौनसा अनुच्छेद स्वतः किर्यान्वित कानून है-?
1- अनुच्छेद 19
2- अनुच्छेद 21
3- अनुच्छेद 17✔
4- अनुच्छेद 32

6- भीमराव अम्बेडकर ने किस अनुच्छेद को संविधान का मेरुदण्ड तथा मेग्नाकार्टा कहा हैं?
1- अनुच्छेद 19
2- अनुच्छेद 32
3- अनुच्छेद 21✔
4- अनुच्छेद 14

7- किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को राज्य द्वारा निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई हैं?
1- अनुच्छेद 19(घ)
2- अनुच्छेद 21(क)✔
3- अनुच्छेद 19(ख)
4- कोई नहीं

8- उच्च न्यायालय मूल अधिकारो को लागू कराने के लिए किस अनुच्छेद के तहत रिट जारी कर सकता हैं?
1- अनुच्छेद 32
2- अनुच्छेद 226✔
3- अनुच्छेद 228
4- कोई नहीं

9- संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों को संशोधित करने का अधिकार मात्र-
1- संसद को✔
2- न्यापालिका को
3- राष्ट्रपति को
4- प्रधानमंत्री को

10- संविधान में कौनसा अनुच्छेद सामाजिक - समानता का अधिकार प्रदान करता हैं-
1- अनुच्छेद 17
2- अनुच्छेद 16
3- अनुच्छेद 15✔
4- अनुच्छेद 19

11- मौलिक अधिकार " सविधान कि चेतना है"! उक्त कथन किसका है?
1- बी.आर.राव
2- अम्बेडकर ✔
3- राजेन्द्र प्रसाद
4- जे.एल.नेहरु

12- मौलिक अधिकारों का संरक्षक है-
1- संसद
2- उच्चतम न्यायालय ✔
3- राष्ट्रपति
4- प्रधानमंत्री

13- मौलिक अधिकारों को अनुमति है-
1- सर्वोच्च न्यायालय की
2- संसद की
3- सरकार की
4- संविधान की✔

14- कौनसा अनुच्छेद यौन उत्पीड़न के विरुद्ध अधिकार प्रदान करता है
1- अनुच्छेद 14
2- अनुच्छेद 24
3- अनुच्छेद 21✔
4- अनुच्छेद 23

15- धार्मिक स्वतंत्रता पर निम्न में से किन आधारों पर प्रतिबन्ध लगाया जा सकता हैं?
1- स्वास्थ्य
2- लोक व्यवस्था
3- सदाचार
4- उपरोक्त सभी✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website