POLITICAL SCIENCE QUESTION-11

POLITICAL SCIENCE QUESTION-11


1. निम्नलिखित में से किस निकाय की अध्यक्षता गैर सदस्य करता है ?
(A) लोकसभा
(B) विधान परिषद
(C) विधानसभा
(D) राज्यसभा✔


2. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिए ?
(A) एक महीना
(B) तीन महीना
(C) सात महीना
(D) 14 दिन✔

3. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रपति के निर्वाचन का भाग है परन्तु महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यों की विधान परिषदें
(C) राज्यों की विधानसभाएँ✔
(D) राज्यसभा

4. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) प्रतिनिधि सभा
(D) संसद✔

5. भारतीय संसद के कितने सदन हैं ?
(A) 1
(B) 2✔
(C) 3
(D) 5

6. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की सा सकती है ?
(A) जन्म से
(B) देशीयकरण से
(C) वंशानुक्रम से
(D) ये सभी✔

7. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है ?
(A) अधिवास
(B) सम्पत्ति स्वामित्व✔
(C) पंजीकरण
(D) वंशाक्रम

8. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ ?
(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 9 नवम्बर 2000
(C) 15 नवम्बर 2000✔
(D) 24 नवम्बर 2000

9. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ?
(A) अनुच्छेद 103
(B) अनुच्छेद 109
(C) अनुच्छेद 110✔
(D) अनुच्छेद 124

10. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है ?
(A) तीसरी
(B) पाँचवीं✔
(C) सातवीं
(D) नौवीं

11. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष✔

12. निम्नलिखित में कौन लोकसभा की कार्यवाहियों में भाग तो ले सकता है, किन्तु मतदान नहीं कर सकता है ?
(A) एटॉर्नी जनरल✔
(B) लोकसभा उपाध्यक्ष
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

13. लोकसभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है ?
(A) केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा
(D) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा✔

14. निर्णायक मत देने का अधिकार है ?
(A) राष्ट्रपति को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) लोकसभा अध्यक्ष को✔

15. भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है ?
(A) नोकरशाही
(B) मंत्रिपरिषद✔
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website