POLITICAL SCIENCE QUIZ-06

POLITICAL SCIENCE QUIZ-06


Q.24 किस संघ शासित क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन पहली बार लागु हुवा
a दिल्ली
b पांडिचेरी
c गोवा
d मणिपुर
C✔


Q.25 लोकसभा के निर्वाचन की अधिसूचना किसके द्वारा जारी की जाती है
a निर्वाचन आयोग
b सर्वोच्य न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
c राष्ट्रपति
d उपरोक्त सभी
C✔

Q.26 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में उल्लिखित स्वतंत्रता के अधिकार को भारत के राष्ट्रपति द्वारा निलम्बित किया जा सकता है
a अनुच्छेद 356 के तहत
b जब भी वह चाहे
c अनुच्छेद 358 के तहत
d अनुच्छेद 360 के तहत
C✔

Q.27 संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को सरकार से सुचना प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया है
a 75(1)
b 75 (2)
c 78 (1)
d 78 (2)
D✔

Q.28 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के उपबंध के अधीन किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है
1 अनुच्छेद 356
2 अनुच्छेद 360
3 अनुच्छेद 352
4 अनुच्छेद 365
कूट
a केवल 2
b 1 और 3
c 1 और 2
d 1 और 4
D✔

Q.29 मूल संविधान में उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संयुक्त अधिवेशन में समवेत संसद के दोनों सदनों द्वारा होगा, किस संविधान संशोधन द्वारा इस संयुक्त अधिवेशन की प्रक्रिया समांप्त की गई
a 16 वें संविधान संशोधन द्वारा
b 17 वें संविधान संशोधन द्वारा
c 18 वें संविधान संशोधन द्वारा
d 19 वें संविधान संशोधन द्वारा
D✔

Q.30 रक्षामंत्री के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पास होने का अर्थ है
a समूचे मंत्रिमंडल का त्यागपत्र
b मात्र उसी का त्याग पत्र
c केवल प्रधानमंत्री का त्यागपत्र
d उपरोक्त में कोई नहीं
A✔

Q.31 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा समवर्ती सूचि में कोनसा एक नविन विषय जोड़ा गया है
a बाट और माप
b जनसंख्या नियंत्रण व् परिवार नियोजन
c शिक्षा
d न्याय का प्रशासन
B✔

Q.32 संघ का यह कर्तव्य होगा की वह बाह्य आक्रमण तथा आंतरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे, ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक में है
a अनुच्छेद 215
b अनुच्छेद 275
c अनुच्छेद 325
d अनुच्छेद 355
D✔

Q.33 संविधान के अनुसार अवशिष्ट शक्तिया केंद्र में निहित है परन्तु किसी विषय के अवशिष्ट शक्तियो के अंतर्गत आने या न आने का निर्धारण करने की अंतिम शक्ति निहित है
a संसद में
b राष्ट्रपति में
c राज्यसभा में
d सर्वोच्य न्यायालय में
D✔

Q.34 संवेधानिक संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम प्रस्तुत किया जाता है
a लोकसभा में
b राज्यसभा में
c संसद में
d राज्य विधान मंडल में
C✔

Q.35 राज्य विधानमंडल संवेधानिक संशोधन विधेयक को स्वीकार या अस्वीकार कितने समय में करता है
a 360 दिन के भीतर
b 180 दिन के भीतर
c 60 दिन के भीतर
d कोई निश्चित सिमा नहीं है
D✔

Q.36 नगरपालिका से सम्बंधित 74वा संवेधानिक संशोधन अधिनियम कब लागु हुवा
a 1 जून 1993
b 1 जुलाई 1993
c 1 अगस्त 1993
d 1 सितम्बर 1993
A✔

Q.37 भारतीय संविधान में सर्वाधिक संशोधन किसके प्रधानमंत्रित्व काल में हुवा
a इंदिरा गांधी
b जवाहर लाल नेहरू
c राजीव गांधी
d नरसिंम्हा राव
A✔

Q.38 दल बदल विधेयक को कार्यान्वित करने के लिए 52 वें संविधान संशोधन में जो व्यवस्था की गई है उसमे नियम बनाने का अधिकार किसे होगा
a लोकसभा
b राज्यसभा
c विधानमंडल
d सदन के अध्यक्ष
D✔

Q.39 संसद संशोधन प्रक्रिया वाले अनुच्छेद 368 में
a संशोधन नहीं कर सकती है
b संशोधन कर सकती है
c संशोधन सुप्रीम कोर्ट की सलाह से कर सकती है
d सभी विकल्प गलत है
B✔

Q.40 निम्नलिखित में से ग्रामसभा की कार्यकारी इकाई है
a जनता
b पंचायत
c सरपंच
d उपर्युक्त सभी
B✔

Q.41 पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम कितनी आयु की आवश्यकता है
a 18 वर्ष
b 21 वर्ष
c 25 वर्ष
d 30 वर्ष
B✔

Q.42 बलवंत राय मेहता ने पंचायती राज संस्थाओ में किस स्तर को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना है
a ग्राम पंचायत
b पंचायत समिति
c जिला परिषद
d विधानसभा
B✔

Q.43 जिला स्तर पर जिले का मुख्य चुनाव अधिकारी कौन होता है
a स्वम् जिलाधिकारी
b निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकित व्यक्ति
c राज्य का मुख्य चुनाव अधिकारी
d जिला निर्वाचन अधिकारी
A✔

Q.44 वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय है
a 97
b 100
c 99
d 98
B✔

Q.45 ग्रामसभा की बैठक एक वर्ष में कितनी बार बुलाई जाती है
a 4
b 6
c 8
d 12
B✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website