POLITICAL SCIENCE QUIZ-08

POLITICAL SCIENCE QUIZ-08


26. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस ज़िले से हुई?
अ) जैसलमेर
ब) गंगानगर
स) नागौर
द) बीकानेर
C✔


27. किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए?
अ) जवाहर लाल नेहरू
ब) महात्मा गाँधी
स) मोती लाल नेहरू
द) एनी बेसेंट
C✔

28. कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था?
अ) 1928
ब) 1931
स) 1936
द) 1942
C✔

29. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की?
अ) महात्मा गाँधी
ब) जवाहर लाल नेहरू
स) सुभाष चंद्र बोस
द) सरदार पटेल
B✔

30. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी?
अ) कैबिनेट मिशन योजना
ब) वेवेल योजना
स) क्रिप्स योजना
द) माउण्टबेटन योजना
C✔

Q.31 उच्चतम न्यायालय की संवेधानिक पीठ में बैठने वाले न्यायाधीशों की कम से कम संख्या कितनी होनी चाहिए
a 7
b 5
c 11
d 9
B✔


Q.32 उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति की नियुक्ति सामान्यतय किस प्रकार होती है
a चुनाव द्वारा
b वरिष्ठता द्वारा
c पदोन्नति द्वारा
d उपरोक्त किसी प्रकार से नहीं
B✔

Q.33 मूल संविधान में न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अलावा और कितने न्यायाधीशो की व्यवस्था की गई है
a 25
b 12
c 7
d 15
C✔

Q.34 निम्न में से कोन सही सुमेलित नहीं है
a अनुच्छेद 125 - न्यायाधीशों के वेतन
b अनुच्छेद 127 - तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति
c अनुच्छेद 128 - उच्चतम न्यायालय का गठन
d अनुच्छेद 145 - न्यायालय के नियम
C✔

Q.35 उच्चतम न्यायालय के कार्यक्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है
a संसद द्वारा
b राष्ट्रपति द्वारा
c मंत्रिमंडल द्वारा
d प्रधानमंत्री द्वारा
A✔

Q.36 राज्यपाल विधान परिषद में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है
a 1
b 2
c 4
d निश्चित नहीं
D✔

Q.37 राज्यपाल नियुक्ति में भारतीय संविधान ने किस संविधान का अनुकरण किया है
a ब्रिटेन
b कनाडा
c फ़्रांस
d अमेरिका
B✔

Q.38 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन राज्यपाल राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है
a अनुच्छेद 169
b अनुच्छेद 200
c अनुच्छेद 201
d अनुच्छेद257
C✔

Q.39 मुख्यमंत्री पद के लिए संविधान में क्या विशेषता निर्धारित की गई है
a वह 25 वर्ष की आयु पूरी कर चूका हो
b वह भारत का नागरिक हो
c वह राज्यपाल का शुभचिंतक हो
d कोई नहीं
D✔

Q.40 विधान परिषद् साधारण विधेयक को अधिक से अधिक कितने दिन तक पास होने से रोके रख सकती है
a 14 महीना
b 6 महीना
c 4 महीना
d 1 महीना
C✔

Q.41 भारत में विधान परिषद् की रचना सर्वप्रथम किस अधिनियम के तहत की गई
a 1953 के अधिनियम
b 1958 के अधिनियम
c 1853 के अधिनियम
d 1661 के अधिनियम
C✔

Q.42 राज्यविधान परिषद् में कम से कम 40 सदस्य होते है इस प्रकार विधान परिषद् की बैठक आरम्भ करने के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है
a 20
b 10
c 5
d 40
B✔

Q.43 विधानसभा के अध्यक्ष को अपने पद की शपथ दिलाता है
a राष्ट्रपति
b राज्यपाल
c उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
d उपर्युक्त कोई नहीं
D✔

Q.44 भारतीय संविधान का कोनसा भाग जम्मू कश्मीर में लागु नहीं होता है
a मौलिक अधिकार
b निति निर्देशित तत्व
c मूल कर्तव्य
d ऊपरोक्त सभी
B✔

Q.45 किस अनुच्छेद के तहत राज्य विधान परिषद का गठन किया गया है
a अनुच्छेद 168
b अनुच्छेद 169
c अनुच्छेद 170
d अनुच्छेद 171
b✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website