Poverty Questions
( गरीबी व गरीबी उन्मूलन)
1. भारत मे निर्धनता का प्रतिशत सर्वाधिक व न्यूनतम क्रमशः किस राज्य मे है?
(अ) उडी़सा,हिमाचल प्रदेश
(ब) बिहार, जम्मू-कश्मीर
(स) उतरप्रदेश, पंजाब
(द) उड़ीसा, पंजाब ✅
2.गरीबी हटाओ का नारा दिया?
(अ) प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर
(ब) लोकनायक जयप्रकाश नारायण
(स) श्रीमती इंदिरा गांधी ✅
(द) श्री लालबहादुर शास्त्री
3.अन्त्योदय अन्न योजना कब प्रांरभ की गई?
(अ) 6 अप्रैल,2000
(ब) दिसम्बर,2000 ✅
(स) 2 अगस्त,1992
(द) 19 नवंबर,2005
4.राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किस राज्य मे किया गया?
(अ) राजस्थान
(ब) उतरप्रदेश
(स) तमिलनाडु
(द) आंध्रप्रदेश ✅
5.इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना कब से प्रांरभ की गई?
(अ) 19 नवम्बर,2007 ✅
(ब) 19,नवंबर,2008
(स) 19 नवम्बर,2006
(द) 19,नंवबर,2005
प्रश्न=6-गरीबी हटाओं का नारा दिया –
अ) प्रधानमंत्री श्री चन्द्रशेखर
ब) लोकनायक जयप्रकाश नारायण
स) श्रीमती इंदिरा गाँधी ✔
द) श्री लाल बहादुर शास्त्री
प्रश्न=7-निर्धनता उन्मूलन को किस पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य के रूप में स्वीकार किया गया –
अ) द्वितीय
ब) चतुर्थ
स) पाँचवीं ✔
द) सातवीं
प्रश्न=8-भारत में गरीबी निवारण के लिए निम्न में से सर्वप्रथम किस कार्यक्रम को अपनाया गया –
अ) अन्त्योदय कार्यक्रम ✔
ब) मनरेगा
स) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
द) स्वर्ण जयंती शहर रोजगार योजना
प्रश्न=9-गरीबी निवारण का स्थायी उपाय है –
अ) स्थायी परिसम्पत्तियों का निर्माण कराना
ब) स्वरोजगार कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना ✔
प्रश्न=10- निम्न में से कौन सा गरीबी निवारण का उपाय है –
अ) सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति
ब) सामाजिक चेतना
स) प्रशासनिक सुधार
द) उपरोक्त सभी ✔
11. गरीबी हटाओ का नारा दिया?
a. प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर
b. लोकनायक जयप्रकाश नारायण
c. श्रीमती इंदिरा गांधी ✅
d. श्री लाल बहादुर शास्त्री
12. अंत्योदय अन्न योजना कब प्रारंभ की गई?
a. 6 अप्रैल 2000
b. दिसंबर 2000 ✅
c. 2 अगस्त 1992
d. 19 नवंबर 2005
13. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किस राज्य में किया गया?
a. राजस्थान
b. उत्तर प्रदेश
c. तमिलनाडु
d. आंध्र प्रदेश ✅
14. इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना कब से प्रारंभ की गई?
a. 19 नवंबर 2007 ✅
b. 19 नवंबर 2008
c19 नवंबर 2005
d. 19 नवंबर 2006
Q15 , सर्वप्रथम निर्धनता किसके द्वारा किया गया
A लॉर्ड वायड ✔
B tommie Smith
C दादा भाई नौरोजी
D Dr Mehboob
Q16 निर्धनता मापन से संबंधित फार्मूला है
A मकड़ा देव फार्मूला
B लकड़वाला फार्मूला✔
C आरवी राव फॉर्मूला
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Q17 अंनपूर्णा योजना कब प्रारंभ हुई
A 2001✔
B2005
C2000
D2007
Q18 इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना में किस वर्ष की आयु के व्यक्तियों को पेंशन दी जाती है
A 62
B 65✔
C 68
D 60
प्रश्न=19- श्री रंगराजन विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट 2014 के अनुसार वर्ष 2011 बारह में राजस्थान की कुल जनसंख्या में लगभग कितने व्यक्ति निर्धनता कर गए हैं?
【अ】1.12 करोड़
【ब】1.51 “✔
【स】2.35 “
【द】90 lakh
प्रश्न=20- मरू विकास कार्यक्रम परियोजना है?
【अ】 केंद्र सरकार की✔
【ब】 राज्य सरकार की
【स】 सार्वजनिक भागीदारी की
【द】 गैर सरकारी संगठनों की
प्रश्न=21- किस वर्ष राजस्थान में गुरु गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना शुरू की गई थी?
【अ】2014✔
【ब】2001
【स】2002
【द】2017
प्रश्न=22- निम्न में से कौन गरीबी के आंकलन से संबंधित नहीं है?
【अ】 जे के मेहता✔
【ब】 वीएम डांडेकर
【स】 डीटी लकड़वाला
【द】 बी एस मिन्हास
प्रश्न=23 राजस्थान में अमृता सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है-?
【अ】 राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करना
【ब】 महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को विपणन के अवसर उपलब्ध करवाना✔
【स】 ग्रामीण राजस्थान में सुरक्षित पीने का पानी उपलब्ध करवाना
【द】 डेल उत्पादों के लिए विवरण के अवसर पर उपलब्ध करवाना
प्र.24) मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना का शुभारम्भ हुआ था ?
अ) बाड़मेर
ब) टोंक✅
स) बीकानेर
द) नागौर
प्र.25) मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का शुभारंभ हुआ था ?
अ) 2 अप्रैल 2007
ब) 5 अप्रैल, 2007
स) 7 अप्रैल , 2007✅
द) कोई नही
प्रश्न=26- रंगराजन विशेषज्ञ की रिपोर्ट 2014 के अनुसार वर्ष 2011 12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या में लगभग कितने व्यक्ति निर्धन आके गए?
【अ】 1.12 करोड
【ब】1.51 करोड़✅
【स】2.35 करोड़
【द】90 लाख
प्रश्न=27- राज्य में विश्व बैंक की आर्थिक सहायता से जिला गरीबी उन्मूलन योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई?
【अ】 2002
【ब】 2001
【स】 2000✅
【द】1999
प्रश्न=28- राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है?
【अ】 राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम
【ब】 समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम
【स】 समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम✅
【द】 ग्रामीण भूमिहीनो हेतु रोजगार गारंटी कार्यक्रम
प्रश्न=29- किस वर्ष में राजस्थान में गुरु गोवलकर जनभागीदारी विकास योजना शुरू की गई थी?
【अ】 2014✅
【ब】 2015
【स】 2002
【द】 2017
प्रश्न=30- निम्न में से कौन गरीबी के आकलन से संबंधित नहीं है?
【अ】 जे के मेहता✅
【ब】वि एम डांडेकर
【स】डी टी लकडावाला
【द】बी एस मिन्हास
प्रश्न=31- राजस्थान देश में इस कार्यक्रम को लागू करने वाला प्रथम राज्य बन गया है?
【अ】 जैवविविधता संरक्षण
【ब】 उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम✅
【स】 ग्रामीण विद्युतीकरण
【द】 सामाजिक वानिकी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )