President Quiz 04



President Quiz 04


राष्ट्रपति विशेष*







*प्रश्न-1.भारत का राष्ट्रपति एक हस्तांतरणीय मत के जरिए समानुपातिक प्रतिनिधित्व के द्वारा निर्वाचित होता है। इसका निहितार्थ है कि:-*
(a) हर निर्वाचित सांसद या विधायक के मतों की संख्या समान होती है।
(b) सांसदों तथा राज्य के विधायकों के मतों की संख्या समान होती है।
(c) सभी सांसदों और विधायकों में से हरेक का एक मत होता है।
(d) सांसदों और विभिन्न राज्यों के विधायकों के मतों की संख्या भिन्न होती है।
A✅



*प्रश्न-2.लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उसे पूर्ववत पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को:-*
(a) पुनः लौटा सकता है
(b) पुनः स्पष्टीकरण मांग सकता है
(c) अनुमति देगा
(d) उच्चतम न्यायालय की अनुमति लेगा।
C✅



*प्रश्न-3.भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब संबोधित करते है ?*
(a) प्रतिवर्ष
(b) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(c) a और b दोनों
(d) न तो a और न ही b
C✅



*प्रश्न-4.भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है कि वह निम्नलिखित में से किसको/किनको संसद के पटल पर रखवाए ?*
1) संघ वित आयोग की सिफारिशों को
2)  लोक सेवा समिति के प्रतिवेदन को
3) नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को
4) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को
*निम्नलिखित कुटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-*
a) केवल 1
b) 2 और 4
c) 1,3 और 4
d) 1,2,3 और 4
C✅



*प्रश्न-5.कथन(A) कानून के सम्मुख समानता का सिद्धान्त भारत के राष्ट्रपति पर लागू नहीं होता।*
*कारण (R) भारत के राष्ट्रपति को संविधान के अन्तर्गत विशेष सुविधाएं प्राप्त है।*
*कूट-*
(a) A और R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
D✅



*प्रश्न-6.भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति चुनाव हुए है ?*
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
C✅



*प्रश्न-7.संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार-'भारत का एक राष्ट्रपति होगा।'*
(a) 52
(b) 53
(c) 54
(d) 61
A✅



*प्रश्न-8.संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार-'संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित है और वह अपनी इस शक्ति का प्रयोग अपने अधीनस्थ प्राधिकारियों के माध्यम से करता है।'-*
(a) 52
(b) 53
(c) 60
(d) 64
B✅



*प्रश्न-9.भारत के प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति थे-*
(a) जाकिर हुसैन
(b) वी वी गिरी
(c) बसप्पा दनप्पा जट्टी
(d) शंकरदयाल शर्मा
B✅



*प्रश्न-10.किस राष्ट्रपति के समय प्रथम बार राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे चक्र की मतगणना हुई ?*
(a) जाकिर हुसैन
(b) वी वी गिरी
(c) बसप्पा दनप्पा जट्टी
(d) शंकरदयाल शर्मा
B✅



*प्रश्न-11.भारत के कौनसे राष्ट्रपति के कार्यकाल में सर्वाधिक अध्यादेश जारी किये गए ?*
(a) मोहम्मद हिदायतुल्ला
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
(d) ज्ञानी जैल सिंह
C✅



*प्रश्न-12.मताधिकार का प्रयोग करने वाले प्रथम राष्ट्रपति थे-*
(a) मोहम्मद हिदायतुल्ला
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
(d) के आर नारायणन
D✅



*प्रश्न-13.भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति थे-*
(a) मोहम्मद हिदायतुल्ला
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
(d) ज्ञानी जैल सिंह
D✅



*प्रश्न-14. पद पर रहते हुए मरने वाले भारत के प्रथम  राष्ट्रपति थे-*
(a) जाकिर हुसैन
(b) वी वी गिरी
(c) बसप्पा दनप्पा जट्टी
(d) शंकरदयाल शर्मा
A✅



*प्रश्न-15.राष्ट्रीय आपात की घोषणा राष्ट्रपति द्वारा किस आधार पर की जाती है-*
(a) युद्ध
(b) बाह्म आक्रमण
(c) सशस्त्र विद्रोह
(d) उपर्युक्त सभी
D✅




0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website