PSYCHOLOGY शिक्षण विधियाँ 05
प्रश्न-1. सामाजिक ज्ञान विषय सामाजिक विज्ञान ( Social science) विषय से निम्न प्रकार भिन्न है-
(a) विषय-वस्तु उच्चतर है
(b) विषय-वस्तु समान है
(c) विषय-वस्तु निम्नस्तरीय है✔
(d) विषय-वस्तु विशिष्ट पक्षीय है
प्रश्न-2. सबसे अच्छी शिक्षक विधि वह होती है, जिसमें-
(a) बहुत सहायक सामग्री हो
(b) बहुत क्रियाएं हो
(c) बहुत प्रश्न हो
(d) विद्यार्थी पर आधारित क्रिया अधिक हो✔
प्रश्न-3. अध्यापक कथन किया जाता है-
(a) विषय-वस्तु का प्रारंभिक ज्ञान देने के लिए
(b) विषय-वस्तु को स्पष्ट करने के लिए
(c) विषय-वस्तु को सरल बनाने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए✔
प्रश्न-4. आप कक्षा में रामायण प्रकरण पढ़ाना चाहते हैं, आप कौनसी विधि को सर्वश्रेष्ठ मानेंगे-
(a) अनुसन्धान विधि
(b) भ्रमण विधि
(c) समाधान विधि
(d) कहानी विधि✔
प्रश्न-5. निम्नांकित में से दृश्य-श्रव्य शिक्षण सामग्री है-
(a) Television✔
(b) Radio
(c) Gramophone
(d) Tape recorder
प्रश्न-6. वह विधि जिसमें शिक्षार्थी दायित्व को सर्वाधिक महत्व दिया जाता है कही जाती है-
(a) अनुसन्धान विधि( Research method)
(b) समस्या समाधान विधि( Problem solving method)✔
(c) स्त्रोत सन्दर्भ विधि
(d) कार्यगोष्ठी विधि
प्रश्न-7. अधिगम परिस्थिति का निर्माण करने का आधार है-
(a) मूल्यांकन
(b) सहायक सामग्री
(c) शिक्षण विधि✔
(d) उद्देश्य
प्रश्न-8. जब हम किसी भी समाज सम्बन्धी विषय को विज्ञान के गुणों से समावेशित कर देते है तो उसे कहते है-
(a) कला विज्ञान(Art science)
(b) समाज विज्ञान(Social science)✔
(c) शुद्ध विज्ञान(Pure science)
(d) पारलौकिक विज्ञान
प्रश्न-9. सामाजिक विषय में मानवीय सम्बन्धों ( Human relations) की विवेचना की जाती है, यह कथन है-
(a) वेस्ले✔
(b) मुदालियर
(c) मुफाते
(d) कोठारी
प्रश्न-10. सामाजिक विषयों का एकीकृत स्वरूप बालक को उसके वातावरण में समंजित करता है, यह कथन है-
(a) सत्य✔
(b) असत्य
(c) संदेहपूर्ण
(d) अस्पष्ट
प्रश्न-11. काल के आधार पर इतिहास को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है-
(a) 3
(b) 4✔
(c) 5
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न-12. छात्रों के अर्जित ज्ञान की परीक्षा लेने के लिए प्रयोग की जाने वाली प्रविधि है-
(a) परिक्षण प्रविधि✔
(b) प्रयोजन विधि
(c) प्रश्नोत्तर विधि
(d) निरीक्षण प्रविधि
प्रश्न-13. मूल्यांकन है-
(a) मात्रात्मक केवल
(b) गुणात्मक केवल
(c) उपर्युक्त दोनों का सम्मिलित स्वरुप✔
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न-14. सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम निर्माण के आधार है-
(a) दार्शनिक( Philosophical)
(b) सामाजिक( Social)
(c) वैज्ञानिक( Scientist)
(d) मनोवैज्ञनिक एवं उपर्युक्त सभी✔
प्रश्न-15. समाज विज्ञान की विषयवस्तु का क्षेत्र है-
(a) परिवार तक सीमित
(b) विद्यालय तक सीमित
(c) समाज तक सीमित
(d) उपर्युक्त सभी को समेटे हुए✔
Glad you found it useful!
Awesome information….Great job…
A very clear article