Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS APRIL 2017 ( PART 01)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS APRIL 2017


( PART 01)



  1. जयपुर के जनाना अस्पताल पर एयर एंबुलेंस उतारने के लिए कितने करोड़ की लागत से तीसरी मंजिल का निर्माण करवाया गया है- 8करोड48लाख

  2.  राजस्थान का कौन सा जनाना अस्पताल राजस्थान का पहला अस्पताल होगा जिसमे एयर एंबुलेंस की सुविधा मौजूद रहेगी- झालावाड जनाना अस्पताल

  3. राजस्थान विधानसभा में 26 अप्रैल 2017 को कौन सा विधेयक पारित किया गया था- राजस्थान माल और सेवा कर विधेयक 2017

  4. राजस्थान के उद्योग मंत्री कौन है- श्री राजपाल सिंह शेखावत

  5. राजस्थान में किस विधायक के पारित होने के कारण देश में करो कि जटिलता को समाप्त कर विकास दर को बढ़ाने में अपना योगदान दिया जाएगा- राजस्थान माल और सेवा कर विधेयक 2017

  6. राजस्थान की विधानसभा में 26 अप्रैल 2017 को पारित किस विधेयक के कारण देश की अर्थव्यवस्था की प्रकृति को बदला जा सकता है-राजस्थान माल और सेवा कर विधेयक 2017

  7. राजस्थान के सेवा कर क्षेत्र का योगदान देश के सकल घरेलू उत्पाद में कितने प्रतिशत है-57% (राजस्थान में 48 प्रतिशत)

  8. राजस्थान के उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत के अनुसार सेवा क्षेत्र में एनुअल कंपाउंड ग्रोथ रेट भारत की कितने प्रतिशत है-92 प्रतिशत(राजस्थान में 17 प्रतिशत)

  9.  राजस्थान के उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत द्वारा तेरवी वित्त आयोग ने माल और सेवा कर लाए जाने से देश के सकल घरेलू उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है-1.7 प्रतिशत की वृद्धि का

  10. राजस्थान के उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत द्वारा राज्य में वर्तमान समय तक कितने लाख  कर दाता जीएसटी में माइग्रेशन करवा चुके हैं-4लाख24 हजार

  11. राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष कब किया जाता है-24 अप्रैल को

  12. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर देश के किस राज्य की राजधानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में

  13. राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह लखनऊ में राजस्थान के कितने सरपंच और प्रधान को  सम्मानित किया गया था-चार सरपंच दो प्रधान को

  14. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में राजस्थान के सरपंच प्रधान और जिला प्रमुख को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था-राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से

  15. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर राजस्थान के सरपंच ,प्रधान और जिला प्रमुख को पुरस्कारों से किस ने सम्मानित किया था- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने

  16. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में राजस्थान के किस जिले के जिला प्रमुख को राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-श्री गंगानगर जिले के जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योराण

  17. देश में कृषि सुधारों और नवाचारों को लागू करने और कृषि विपणन के क्षेत्र में कौन सा राज्य अग्रणी है- राजस्थान

  18. श्री प्रभु लाल सैनी द्वारा 30 अप्रैल 2017 को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किस एक्ट पर चर्चा की गई थी-कृषि विपणन मॉडल एक्ट-2017 पर

  19. राज्य सरकार कीस सिस्टम के अंतर्गत एक देश,एक बाजार ,एक किसान की अवधारणा को लागू करते हुए राज्य की 100 मंडियों को ई-ट्रेडिंग पद्धति से जोड़ने जा रही है-राजस्थान एकीकृत मंडी प्रबंधन सिस्टम

  20. राजस्थान एकीकृत मंडी प्रबंधन सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है-राजस्थान

  21. प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय कृषि बाजार कार्यक्रम के तहत राज्य की कितनी मंडियां ई-ट्रेडिंग पद्धति से जुड़ चुकी है-25 मंडियां

  22. राजस्थान में कृषि के क्षेत्र में विकास करने के उद्देश्य से कौन सी नीति जारी की गई है-कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि विपणन प्रोत्साहन नीति-2015

  23. राजस्थान के किस जिले में आम के उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किए जाएंगे- धौलपुर जिला

  24. राजस्थान के लूणकरणसर (बीकानेर) में देश की पहली किस रिफाइनरी की स्थापना की गई है- जैतून रिफाइनरी की

  25. देश का पहला स्वदेशी ऑलिव आयल ब्रांड राज कहां पर तैयार किया जा रहा है-बीकानेर (लूणकरणसर में)

  26.  एशिया में पहली बार किन के पत्तों से  ग्रीन टी बनाई जाएगी-जेतून के पत्तों से

  27. जेतून के पत्तों से ग्रीन टी बनाने के लिए राजस्थान के किस क्षेत्र में सयंत्र लगाए जा रहे हैं-बस्सी जयपुर

  28.  प्रतिवर्ष माता पिता के प्रति अतुल्य सेवा करने वाले पुत्र और पुत्रियों को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है-सुभाष लखोटिया श्रवण कुमार पुरस्कार से

  29. सुभाष लखोटिया श्रवण कुमार पुरस्कार में इनाम की राशि क्या होती है -1लाख रूपयै और स्मृति चिन्ह

  30. सुभाष लखोटिया श्रवण कुमार पुरस्कार संस्था के अध्यक्ष कौन हैं- गौरव गुप्ता

  31. सुभाष लखोटिया श्रवण कुमार पुरस्कार 2017 के लिए पात्र व्यक्ति अपना आवेदन कब तक कर सकता है-30 जून 2017 तक

  32. सुभाष लखोटिया श्रवण कुमार पुरस्कार शुरू करने वाले सुभाष लखोटिया पेशे से क्या थे-चार्टर्ड अकाउंटेंट

  33. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में महिला और छात्रों की सुरक्षा के लिए क्या बनाया गया है-एंटी रोमियो स्क्वायड

  34. राजस्थान की किस पुलिस कमिश्नरेट ने प्रदेश के पहले महिला एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया है-जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने

  35. राजस्थान में बना पहला महिला एंटी रोमियो स्क्वायड में कितनी पुलिस महिलाओं को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है-52 महिला पुलिसकर्मियों को

  36. राजस्थान के सरकारी स्कूलों के पुस्तकालय में किस भगवान की जीवनी आधारित पुस्तकों को आगामी सत्र मे शामिल किया जाएगा-भगवान परशुराम की जीवनी

  37.  किस फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध पर सरकारी विद्यालयों में परशुराम की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है-विप्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा

  38. राज्य का कौनसा जिला युवाओं को रोजगार देने में प्रथम जिला बना है-अलवर जिला

  39. राज्य की अलवर जिले की औद्योगिक इकाइयों ने कितने हजार युवाओं को रोजगार दिया है- 50000 से अधिक

  40. राजस्थान के अलवर जिले में छोटी-बड़ी लगभग कितनी औद्योगिक आया है-36000 उद्योगिक इकाई

  41. राजस्थान के किन जिलों को औद्योगिक शहरों के रूप में जाना जाता है-जोधपुर ,भीलवाड़ा, उदयपुर ,कोटा ,जयपुर ,अलवर

  42. राजस्थान के ऐसे कौन से जिले हैं जहां पर एक भी औद्योगिक इकाइयां स्थापित नहीं है-दोसा, करोली ,प्रतापगढ़

  43. राजस्थान के किस जिले में 30 अप्रैल 2017 से रोज नई दर पर पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा- उदयपुर जिला

  44. केंद्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत रोज नई दर पर पेट्रोल डीजल देने हेतु देश के कितने शहरों का चयन किया था-पांच शहरों का

  45. देश के 5 शहरों में 28 अप्रैल 2017 से रोज नई दर पर पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा इसमें से राजस्थान का कौन से शहर का चयन किया गया है-उदयपुर शहर का

  46. 198 करोड़ की पेयजल योजना का जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल द्वारा लोकार्पण राज्य के किस स्थान पर किया जाएगा-देवली-उनियारा (टोक )

  47. 198 करोड़ की जलदास योजनाओं का लोकार्पण जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल द्वारा टोंक जिले में कब किया जाएगा -7 मई 2017 को

  48. राज्य में 198 करोड़ की लागत से बनी प्रथम पेयजल योजना किस जिले में स्थित ह-ै देवली-उनियारा पेयजल योजना (टोंक जिला)

  49.  28 अप्रैल 2017 को नई दिल्ली के एरो सिटी में देश की एक प्रतिष्ठित पत्रिका द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-बेस्ट टूरिस्ट स्टेट

  50. 28 अप्रैल 2017 को राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मिले दो अवार्ड को राजस्थान की ओर से किन के द्वारा ग्रहण किया गया है-राजस्थान पर्यटन स्वागत केंद्र की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती डॉक्टर गुंजित कौर और सहायक निदेशक आर के सैनी

  51. राजस्थान के किस जिले के निवासी ने परंपरागत खेती करके कुछ नया करने का प्रयास किया है- राजकुमार जैन (बॉरा जिला)

  52.  बॉरा जिला निवासी राजकुमार जैन द्वारा कृषि क्षेत्र में किनकी खेती करके आदर्श कृषि फार्म बनाया गया है-आंवला अमरूद निंबू और चीकू की

  53. राजस्थान सरकार भारतीय वन्यजीव संस्थान और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के किस अभ्यारण में गोडावन को विलुप्त होने से बचाने के लिए संरक्षित प्रजनन केंद्र स्थापित किए जाएंगे- राष्ट्रीय मरू उद्यान (जैसलमेर में)

  54. प्रदेश में गोंडावन को विलुप्त होने से बचाने के लिए किन सेंटरों की स्थापना की जाएगी-हैंचिग सेंटर

  55. राजस्थान के मरू उद्यान जैसलमेर के बाद सोरसन के लिए बॉरा जिले में किस सेंटर की स्थापना पर विचार किया जाएगा-ब्रीडिंग सेंटर

  56. राज्य में गोडावण की विलुप्त होती प्रजाति को बचाने का उद्देश्य क्या है -पर्यावरण संरक्षण

  57. राज्य में गोडावण को विलुप्त होने से बचाने के लिए आयोजित की गई कार्यशाला में किस देश के विशेषज्ञ मौजूद थे-उज्बेकिस्तान के श्री कीथ स्कॉटलैंड और स्पेन के श्री जुआन कार्लोस अर्लेग्जों

  58. उज्बेकिस्तान के श्री कीथ स्कॉटलैंड और स्पेन के सी जुआान कार्लोस किस पक्षी के संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं और विशेषज्ञ हैं- गोडावण पक्षी

  59. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संपूर्ण देश में युवाओं के पंजीकरण हेतु विशेष अभियान कब से कब तक चलाया जाएगा -1 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक

  60. राजस्थान राज्य में मतदाता के पंजीकरण हेतु किस अभियान की शुरुआत की गई है-युवा पंजीकरण अभियान

Leave a Reply