Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS APRIL 2017 ( PART 04)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS APRIL 2017


( PART 04)



  1. सबलपुरा गांव का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किस प्रोजेक्ट के तहत राज्य का पहला स्कूल बन गया है-सूर्य ज्योति प्रोजेक्ट के तहत

  2. सबलपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिजली लगाने का कार्य किस संस्था के सहयोग से किया गया-स्वयंसेवी संस्था राउंड टेबल इंडिया के द्वारा

  3. स्वयंसेवी संस्था राउंड टेबल इंडिया के प्रेसिडेंट कौन हैं-सौरभ भंडारी

  4. स्वयंसेवी संस्था राउंड टेबल इंडिया किस कार्य के तहत विद्यालयों में सूर्य ज्योति प्रोजेक्ट के कार्य कर रही है-सामाजिक सरोकार के तहत

  5. भीलवाड़ा जिले के सबलपुरा गांव के अलावा और किन विद्यालयों में जल्द ही सूर्य ज्योति प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा-तेलीखेड़ा ,बालसेरिया व घोडास

  6. राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निर्देशक कौन है-डॉक्टर महेंद्र खडगावत

  7. अजित फाउंडेशन के वार्षिक उत्सव के दौरान बीकानेर शहर में किस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था-अद्भुत बीकानेर फोटो प्रदर्शनी का

  8. राजस्थान के झालावाड़ जिले में अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गॉड ब्राह्मण महासभा द्वारा किस सम्मेलन का आयोजन किया गया था- अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का ​

  9. झालावाड़ जिले में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का आयोजन कब किया गया था- 9अप्रैल 2017 को

  10. भारतीय TT एसोसिएशन के  किस पूर्व महासचिव को सर्वसम्मति से एशियन TT का कोषाध्यक्ष बनाया गया है-पूर्व महासचिव धनराज चौधरी को

  11. एशियन TT एसोसिएशन का डिप्टी प्रेसिडेंट किस देश के व्यक्ति को बनाया गया है-कतर के खलील मेहंदी को

  12. एशियन TT एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बने धनराज चौधरी राज्य के किस जिले से संबंधित हैं- जयपुर

  13. राजस्थान पशु चिकित्सालय और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के तहत 12वें वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण कब किया गया था-10 अप्रैल 2017 को

  14. बीकानेर में 12 वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र के खोलने का क्या उद्देश्य है-पशुपालको की आय बढ़ाना

  15. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी की सूची में राजस्थान का कोटा जिला कौन से स्थान पर है- 9वे स्थान पर

  16. निजी अस्पतालों की लापरवाही से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य का कौनसा जिला पिछड़ गया है-कोटा जिला

  17. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी की सूची में राजस्थान का कौनसा जिला कोटा संभाग में  पहले स्थान पर है-झालावाड़ जिला

  18. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 1 अप्रैल 2016 से 20 फरवरी 2017 तक प्रदेश में कितने व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिला है-7लाख24 हजार 982 मरीजों को

  19. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या कोटा जिले में कितनी है-26443

  20. तमिलनाडु के कृष्णागिरी पद्मावती तीर्थ में भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति राजस्थान के किस जिले के सफेद मार्बल से बनेगी-राजसमंद जिले के मार्बल से

  21. तमिलनाडु के कृष्णागिरी पद्मावती तीर्थ में भगवान पाश्र्वनाथ की मूर्तियों की ऊंचाई कितनी है-24 फीट

  22. तमिलनाडु के कृष्णागिरी पद्मावती तीर्थ में भगवान पार्श्वनाथ की स्थापित की जा रही है 4 मूर्तियों में से हरे पत्थर की मूर्ति के लिए राज्य के किस जिले से हरा पत्थर लिया गया है-केसरिया जी (उदयपुर)

  23. राज्य के किस अभियान के तहत विद्यालयों में टॉको और रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा-मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के तहत

  24. मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के तहत ऐसे विद्यालय जहां पर्याप्त स्थान है वहॉ टॉको व रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण किस कार्य के तहत किया जाएगा- महा नरेगा के तहत

  25. राज्य में विद्युतीकरण से वंचित विद्यालयों को किस योजना के तहत जोड़ा जाएगा-पंडित दीनदयाल विद्युत योजना के तहत

  26. राज्य के ऐसे विद्यालय जहां बिजली नहीं पहुंच पाती है या विभाग द्वारा बिजली उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है ऐसे विद्यालयों में किस प्रोजेक्ट के तहत बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी-सूर्य ज्योति प्रोजेक्ट के तहत

  27. राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ी पंचायत समितियों में किन स्कूलों की स्थापना की जाएगी-स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की

  28. राज्य के चौथे बजट के तहत उत्तर पश्चिमी रेलवे के स्टेशनों के विकास पर कितने रुपए खर्च किए जाएंगे- 49.41 करोड़ रुपए

  29. राज्य के चौथे बजट के अनुसार उत्तर पश्चिमी रेलवे के किन स्टेशनों पर उच्च क्षमता की लिफ्ट स्थापित की जाएगी-जोधपुर ,अजमेर, बीकानेर

  30. राजस्थान की महिला हॉकी टीम का कप्तान किसे बनाया गया है- मनीषा शर्मा (जयपुर )

  31. हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष कौन हैं- मित्रानंद पूर्णिया

  32. 15 अप्रैल से रोहतक (हरियाणा)में शुरू होने वाले नेशनल सीनियर हॉकी टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम का मुकाबला किन राज्यों की टीमों से होगा-तेलंगाना और दिल्ली से

  33. राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव डॉक्टर सुबोध अग्रवाल को सार्जनिक वितरण प्रणाली में बेहतर काम करने पर किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है-कंज्यूमर स्टेट का अवार्ड

  34. राजस्थान किस प्रणाली से सभी प्रकार की रसद सामग्री का वितरण करने के कारण देश का पहला राज्य बन गया है-बायोमेट्रिक प्रणाली से

  35. देश के आंध्र प्रदेश में गेहूं का वितरण राशन धारक को किस आधार पर किया जा रहा है-पॉइंट ऑफ सेल(पोस) मशीन के आधार पर

  36. राज्य में अप्रैल 2017 में बायोमेट्रिक प्रणाली के द्वारा कितने किलो रसद सामग्री वितरित की गई है -134 करोड़ किलो

  37. राजस्थान में वर्तमान में कुल कितनी राशन की दुकानें हैं- 26000 दुकानें

  38. राज्य में वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से रसद सामग्री लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या कितनी है-2 करोड़ 27हजार855

  39. राज्य के प्रमुख शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अध्यक्ष कौन हैं-डॉक्टर सुबोध अग्रवाल

  40. दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन श्री रमेश चंद्र अग्रवाल का निधन कब हुआ था-12 अप्रैल 2017 को

  41. थाई एप्पल क्या है-बेर की एक प्रजाति

  42. थाई एप्पल किस स्थान पर पाया जाता है-थाईलैंड में

  43. राज्य के किस जिले की मिट्टी और जलवायु थाई एप्पल के लिए उपयुक्त होने के कारण उद्यान विभाग द्वारा किस जिले में इस साल से इस फल की खेती की जाएगी-सवाई माधोपुर जिला

  44. राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के किस स्थान पर थाई एप्पल का पौधा 1 वर्ष पूर्व लगाया गया था- आलनपुर में (मदन लाल माली द्वारा)

  45. सवाई माधोपुर के आलनपुर के निवासी मदन लाल माली द्वारा थाई एप्पल बेर का पौधा देश में किस स्थान से लाया गया था- कोलकाता से

  46. थाई एप्पल बेर के लिए किस प्रकार की मृदा की आवश्यकता होती है-क्षारीय,अम्लीय व शुष्क मृदा

  47. किस उद्योगपति व दानदाता का निधन 10 अप्रैल 2017 को हो गया था-मूलचंद मालू

  48. मूलचंद मालू जिनका निधन 10 अप्रैल 2017 को हृदय घात से हो गया था उन्होंने राज्य के किस शहर में रेल विकास हेतु अनेक प्रयास किए थे-सरदार शहर( चूरु )

  49. कोटा के किसी युवा व्यवसायी ने कोटा से काठमांडू की दूरी साइकिल से तय की है-प्रमोद यादव कोटा के युवा व्यवसायी

  50. प्रमोद यादव द्वारा कोटा से काठमांडू की दूरी साइकिल द्वारा कितने किलोमीटर का सफर कितने दिन में तय किया है-1307 किलोमीटर का सफर 9 दिन में 

Leave a Reply