Background

Master Daily Current Affairs 29 August 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 29 August 2018


 

1. समाधान योजना संबंधित है:

A) वामपंथी अतिवाद
B) सुधारवादी
C) तनावग्रस्त परिसंपत्तियों का समाधान 
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

C) तनावग्रस्त परिसंपत्तियों का समाधान⚜✔

समाधान (संपत्ति प्रबंधन और ऋण परिवर्तन संरचना, या समाधन) योजना के अंतर्गत एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकरों ने 12 बिजली संयंत्रों का चयन किया है, जिनकी कुल क्षमता 12 गीगावाट है, जो या तो पूर्ण हो चुकी हैं या पूरा होने की स्थिति में हैं।
बैंक अपने ऋण को इक्विटी में परिवर्तित कर उसके 51 प्रतिशत तक की नीलामी करेंगे।

2. हाल ही में चर्चा में रहे ऑक्सीटॉसिन दवा के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसे कथन सही है?

1. ऑक्सीटॉसिन एक हार्मोन है जो मस्तिष्क में अवस्थित पिट्यूटरी ग्रंथि से स्रावित होता है।
2.मनुष्य के व्यवहार पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण ऑक्सीटॉसिन को ‘प्यारा हार्मोन’ व ‘आनंद हार्मोन’ आदि नामों से भी जाना जाता है।
विकल्प :

A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न तो 1 और न ही 2

C) 1 और 2 दोनों⚜✔

ऑक्सीटोसिन एक हार्मोन है जो मस्तिष्क में अवस्थित पिट्यूटरी ग्रंथि से स्रावित होता है।
मनुष्य के व्यवहार पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण आक्सीटोसिन को प्यारा हार्मोन व आनंद हार्मोन आदि नामों से भी जाना जाता है।

प्रश्न 3 = भारतीय वॉलीबॉल संघ के वर्तमान महा सचिव हैं?

【अ】 रामावतार जाखड़
【ब】 बृज किशोर शर्मा
【स】 कपिल देव
【द】 सौरभ गांगुली

【अ】 रामावतार जाखड़?✔

प्रश्न 4 = 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना अंतर्गत अब पूरे प्रदेश में प्रति वर्ष कितनी बेटियों को लाभांवित किया जा सकेगा?
【अ】 100 बेटियों को
【ब】 99 बेटियों को
【स】 समस्त BPL बेटियों को
【द】 गरीबी के नीचे की रेखा की सभी बेटियों

【ब】 99 बेटियों को?✔
अब हर जिले से तीन बेटियों को यानी राज्य में कुल 99 बेटियों को लाभ मिलेगा योजना में 11वीं में 12वीं की पढ़ाई करते समय किताबें स्टेशनरी वह यूनिफार्म के लिए ₹15000 एकमुश्त सालाना और इन्हीं 2 कक्षाओं में खेल कोचिंग अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग की तैयारी है छात्रावास शुल्क के लिए अधिकतम ₹100000 की मदद का प्रावधान है

प्रश्न 5 = 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना का परिवर्तन कर नया नाम दिया गया है?
【अ】 भाग्यश्री योजना
【ब】 श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना
【स】 शिव शक्ति योजना
【द】 राजश्री योजना

【द】 राजश्री योजना?✔
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लाभान्वित होने वाले बालिका को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक अलग-अलग किस्तों में कुल 50000 की राशि दी जाएगी

प्रश्न 6 = 15 अगस्त 2014 को महिला स्वावलंबन के उद्देश्य से बनाई गई किस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया?

【अ】 भामाशाह योजना
【ब】 श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन योजना
【स】 स्टार्टअप विलेज योजना
【द】 महिला सशक्तिकरण योजना

【अ】 भामाशाह योजना?✔
भामाशाह योजना में महिला सदस्य को ही परिवार का मुखिया माना गया है पूर्व में इस योजना में केवल दो ही बैंक जुड़े थे 154 योजनाओं का नगद और गैर नगद लाभ भामाशाह प्लेटफार्म के जरिए दिया जा रहा है

प्रश्न 7 = जयपुर मेट्रो का प्रारंभ कब किया गया?

【अ】 3 जून 2015
【ब】 5 जुलाई
【स】 15 अगस्त 2015
【द】 3 अगस्त 2015

【अ】 3 जून 2015?✔
प्रदेश की पहली मेट्रो सेवा का शुभारंभ 3 जून 2015 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया मेट्रो फेस वन ए मानसरोवर से चांदपोल स्टेशन तक चालू किया गया है

प्रश्न 8 = 29 अगस्त 2017 को प्रदेश किस पैरा एथलीट को देश के सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

【अ】 देवेंद्र झाझड़िया
【ब】 राज्यवर्धन सिंह राठौड़
【स】 सर्वेश्वर सिंह
【द】 अपूर्वी चंदेला

【अ】 देवेंद्र झाझड़िया?✔
रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेवल्यावर रूस निवासी देवेंद्र झाझड़िया को देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 अगस्त 2017 को सम्मानित किया

प्रश्न 9 = राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं?

【अ】 दीपक उप्रेती
【ब】 नरेंद्र सिंह तोमर
【स】 ए मुखोपाध्याय
【द】 राम सिंह उपाध्याय

【स】 ए मुखोपाध्याय?✔

प्रश्न 10 = निम्न कथनों पर विचार करें?
1 कोई पदार्थ A किसी पदार्थ B से क्रिया करके पदार्थ C बनाता है इस क्रिया के दौरान पदार्थ C की भौतिक अवस्था बदलकर द्रव हो जाती है B , A से अधिक क्रियाशील है

2 इस प्रक्रिया में भौतिक और रासायनिक दोनों प्रकार का परिवर्तन हुआ है

【अ】 उपरोक्त दोनों कथन सत्य हैं
【ब】 केवल कथन दो सत्य है
【स】 केवल कथन एक सत्य है
【द】 दोनों कथन असत्य है क्योंकि अभिक्रिया में भौतिक अवस्था नहीं बदलती

【स】 केवल कथन एक सत्य है?✔

जिन अभिक्रियाओं में भौतिक अवस्था बदल जाती है उसे विषमांगी अभिक्रियाएं कहते हैं क्योंकि इसमें एक नया पदार्थ बन रहा है B, A. से अधिक क्रियाशील है अतः अभिक्रिया पश्च दिशा में नहीं जाएगी इसलिए होने वाला परिवर्तन रासायनिक है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

Leave a Reply