Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS DECEMBER 2017 - 2

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS DECEMBER 2017 - 2


 पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर भारत सरकार किसके उत्पादन पर जोर दे रही है➖ बायोफ्यूल उत्पादन पर

 बायोफ्यूल पॉलिसी पर चर्चा करने के लिए जयपुर स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में कार्यशाला का आयोजन कब किया गया➖ 19 दिसंबर 2017 को

ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मंत्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई बायोफ्यूल पॉलिसी की कार्यशाला में कितने राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए➖ 5 राज्यों के प्रतिनिधि

बायोफ्युल पॉलिसी पर चर्चा के लिए आयोजित कार्यशाला में किस उत्पादन से जुड़े कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया➖ पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने

बायोफ्यूल उत्पादन के लिए केंद्र सरकार द्वारा कितने करोड़ का फंड तैयार किया जा रहा है➖ 500 करोड़ का फंड

 बायोफ्यूल उत्पादन में देश का कौन सा राज्य अग्रणी है➖ राजस्थान

 राजस्थान में बायोफ्यूल उत्पादन की दृष्टि से लगभग 20 जिलों में किन पौधों को बड़े स्तर पर लगाया गया है➖ रतनजोत और करंड के पौधे

जयपुर में आयोजित नेशनल यूथ म्यूजिक फेस्टिवल का मेगा फिनाले कब आयोजित किया गया➖ 18 दिसंबर को (कानोडिया कॉलेज)

धर्म परिवर्तन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला कब दिया जिसके तहत 10 बिंदुओं की एक गाइडलाइन जारी की है➖ 15 दिसंबर 2017 को

धर्म परिवर्तन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले के तहत राज्य में धर्म परिवर्तन से पहले किस अधिकारी को सूचना देना अनिवार्य होगा➖ कलेक्टर (जिलाधीश) महोदय को

राज्य में धर्म परिवर्तन से पूर्व कलेक्टर को बताना अनिवार्य है यह ऐतिहासिक फैसला राजस्थान हाई कोर्ट के किन जजों द्वारा दिया गया➖ जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास और विनीत माथुर

 राजस्थान सरकार के लेटर हेड पेड़ पर किस महापुरुष की तस्वीरें लगाई जाएंगी➖ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की

 राजस्थान सरकार के लेटर हेड पेड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर लगाने का फैसला किस उपलक्ष में लिया गया है➖ जनसंघ के संस्थापक की जन्मशती और राज्य सरकार की चौथी सालगिरह मनाने के उपलक्ष में

 राजस्थान पर बीजेपी के विधायक और सांसद ,वर्ष 2017 के किस महीने से अपने पर्सनल लेटर हेड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर का उपयोग कर रहे हैं➖ अगस्त माह से

माउंट आबू से कौन सा साइकलिंग कम ट्रैकिंग अभियान दल उदयपुर पहुंचा➖ गोरखा राइफल्स का अभियान दल

 गोरखा राइफल्स का साइकिलिंग कम ट्रैकिंग अभियान दल उदयपुर कब पहुंचा था➖ 12 दिसंबर 2017 को

गोरखा राइफल्स का साइकिलिंग कम ट्रैकिंग अभियान दल 4 दिसंबर को किसके नेतृत्व में माउंट आबू से साइकिल यात्रा पर रवाना हुआ➖ कैप्टन अर्णव मंगू के नेतृत्व में

किस अभियान दल का उद्देश्य भारतीय सेना में शामिल होने के लिए नव युवकों को प्रोत्साहित करने और सेना के शहीदों और वीरांगनाओं के परिवारों की समस्याओं को जानना है➖ गोरखा राइफल्स का साइकिलिंग कम ट्रैकिंग अभियान दल

राजस्थान की राजधानी के किस किले में स्कल्पचर पार्क का शुभारंभ किया जा रहा है➖ नाहरगढ़ किले में

जयपुर जिले के नाहरगढ़ किले में स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कब किया गया➖ 11 दिसंबर 2017 को

राजस्थान की कलाकृतियां, विरासत की झलक ,रचनात्मक कार्यों के संग्रह के लिए जयपुर के नाहरगढ़ किले में किस पार्क का उद्घाटन किया गया है ➖ स्कल्पचर पार्क का

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किस स्थान से किया गया➖ श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ के गांव उदयपुर गोदारा से

 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ उदयपुर गोदारा से कब किया गया➖ 9 दिसंबर 2017 को

?किस योजना के तहत श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ के गांव उदयपुर गोविंदगढ़ और करडू में घोषित खालो के निर्माण के अलावा गांव देवीदास पुरा में खेतों में डिग्गी और टाकों का निर्माण किया जाएगा➖ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तीसरे चरण के तहत

 1 दिसंबर से शुरू हुए भारत और यूके सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वाँरियर में लगभग कितने जवान और अधिकारियों ने हिस्सा लिया➖ 300 जवान और अधिकारियों ने

राजस्थान की पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में किस देश की ओर से पेय जल परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी➖ जापान (जायका ऋण)

 राजस्थान के किस प्रोजेक्ट को जापान की जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी(जायका) की ओर से वित्तीय सहायता देने की सैद्धांतिक सहमति मिल गई है➖ 6 वाटर प्रोजेक्ट

 राजस्थान के किन जिलों में पेयजल समस्या को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से पेयजल योजनाओं को स्वीकृति दे दी गई है लेकिन राज्य सरकार द्वारा वित्तीय प्रबंधन नहीं किया गया➖ जयपुर ,झुंझुनू और बाड़मेर

 राजस्थान में महिला और बाल विकास विभाग के अध्यक्ष किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द ही खुद के भवन किस योजना के तहत दिए जाएंगे➖ महानरेगा योजना के तहत

राजस्थान में बालिकाओं का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है➖ टोंक जिला

 राजस्थान के टोंक जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिका और महिला हिंसा के प्रति जागरुकता को लेकर किसी यात्रा का शुभारंभ किया गया है➖ बालिका गौरव यात्रा (1 पठवाडे़ तक)

 राजस्थान में बालिकाओं की दृष्टि से सर्वाधिक लिंगानुपात रखने वाले टोंक जिले में बालिका गौरव यात्रा का शुभारंभ कब किया गया है➖ 5 दिसंबर 2017 को

राजस्थान के टोंक जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और महिला हिंसा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शुरू किए गए बालिका गौरव यात्रा का प्रथम चरण किस उपखंड में चलाया जाएगा➖ पीपलू उपखंड के 50 गांव में

भारतीय वायु सेना ने राजस्थान के किस जिले के आसमान से दुनिया को एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया➖ जोधपुर जिले से

 भारतीय वायु सेना की किस टीम ने जोधपुर के आसमान से दुनिया को एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया था➖ सूर्य किरण टीम ने

भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम द्वारा जोधपुर के आसमान में हैरतअंगेज प्रदर्शन का आयोजन कब किया गया➖ 5 दिसंबर 2017 को

 भारतीय वायु सेना के हॉक के कितने विमानों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाकर 5 दिसंबर 2017 को सभी को हैरत में डाल दिया➖ 132 विमानों ने

 5 दिसंबर 2017 को जोधपुर के आसमान में हॉक के नौ विमानों ने 1 घंटे में कितने करतब दिखाए➖ 21करतब दिखाए

भारतीय वायु सेना की किस टीम द्वारा टेक आँफ थ्री, डायमंड परफॉर्मेंस, चेंज 2 फुल फॉर्म पर्फॉर्मेंस एंड फ्लाई बाय, रिवर्शल इन फुल फॉर्म एंड चेंज, चेंज टू ग्रिपन फरर्फॉर्मेंस एंड फ्लाई जेसी 21 कलाबाजियां दिखाई गई➖ सूर्य किरण टीम द्वारा

 राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बांसवाड़ा के किस स्थान पर जनजाति स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की आधारशिला रखी गई➖ मानगढ़ धाम पर

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर जनजाति स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की आधारशिला कब रखी गई➖ मार्गशीर्ष पूर्णिमा -3 दिसंबर 2017 को

मानगढ़ धाम पर अंग्रेजों द्वारा 15 सौ से अधिक लोगों को मौत के घाट कब उतारा था➖ 17 नवंबर 1917 को

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का मानगढ़ धाम किस कारण से प्रसिद्ध है➖ जलियांवाला बाग के कारण

बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में जनजाति स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की आधारशिला की लागत है➖ 12 करोड रुपए लगभग

आयकर विभाग ने किस समूह के 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों को अटैच कर दिया है➖ अमर प्रताप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स समूह

अमर प्रताप बिल्डर्स और डेवलपर्स के मालिक हैं➖ अशोक मोदी

राजस्थान की किस नगर परिषद ने अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है➖ अलवर नगर परिषद ने

अलवर नगर परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए जारी किया गया एप्स के द्वारा कितने घंटे में समस्या का समाधान किया जा सकता है➖ 24 घंटे के अंदर

हैदराबाद में आयोजित वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में जयपुर के किस स्टार्ट-अप ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी➖ फ्रंटियर मार्केट्स ने

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए सस्ते सोलर सलूशन किस मार्केट के जरिए उपलब्ध कराए जाते हैं➖ फ्रंटियर मार्केट के जरिए

महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रोडक्ट की बिक्री करने और सर्विस मुहैया कराने में मदद कर रही है➖ अजेता शाह

हैदराबाद में आयोजित वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में जयपुर के स्टार्टअप फ्रंटियर मार्केट्स की फाउंडर और सीईओ अजेता शाह किसकी चैंपियन चुनी गई है➖ केटेलिस्ट पीच कंपटीशन की विजेता( ग्रांड चैंपियन)

 राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर को पर्यटको का पसंदीदा अवकाश स्थल होने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कौन सा अवार्ड प्राप्त हुआ➖ फेवराइट लेजर डेस्टिनेशन इन इंडिया का अवार्ड (रनरअप अवार्ड

नई दिल्ली के एरो सिटी में कोंडे नस्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवॉर्ड द्वारा आयोजित समारोह में दिव्या थानी ने राजस्थान के किस व्यक्ति को फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन (उदयपुर )का अवार्ड प्रदान किया था ➖ पर्यटन सूचना केंद्र के क्षेत्रपाल को

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक बने हैं➖ ओम प्रकाश गल्होत्रा

राजस्थान के किस पुलिस महानिदेशक के रिटायर होने के बाद ओम प्रकाश गल्होत्रा को राज्य का पुलिस प्रमुख बनाया गया➖ डीजीपी अजीत सिंह

 राजस्थान के नए पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश गल्होत्रा किस राज्य के निवासी हैं➖ हरियाणा के

राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक राजस्थान में कब तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे➖ वर्ष 2019 तक

राजस्थान के नए पुलिस प्रमुख किस बैच के आईपीएस अधिकारी हैं➖ 1985 बैच के

 हरियाणा निवासी और राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक ने राजस्थान के किस शहर से अपनी सेवाएं शुरू की थी➖ कोटा शहर से 1987 में(सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में )

राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश गल्होत्रा की 1990 में पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रथम पोस्टिंग किस जिले में हुई थी➖ धौलपुर जिले में

राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश गल्होत्रा को राष्ट्रपति पुलिस मेडल सम्मान प्रदान किया गया था➖ वर्ष 2009 में

राजस्थान के किस जिले की हवाई पट्टी का इस्तेमाल सैन्य अभियानों के लिए किया जाएगा➖ लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी (श्रीगंगानगर जिला )

श्री गंगानगर जिले की लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी कितने फीट लंबी है➖ 4000 फीट लंबी

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी का इस्तेमाल के लिए सेना और सरकार के बीच एमओयू कब हुआ➖ 29 नवंबर 2017 को

श्री गंगानगर जिले की लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी को सेना सरकार के एमओयू के तहत कितने साल के लिए सेना को दिया गया है➖ 10 साल के लिए

राजस्थान की किस हवाई पट्टी पर सेना और वायुसेना के विमान और हेलीकॉप्टरों उतारे जाएंगे और सैन्य ऑपरेशंस के लिए इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा➖ लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी

धौलपुर को बाल अपराध मुक्त और बाल संरक्षण युक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन कब किया गया➖ 29 नवंबर 2017 को

 प्रयत्न संस्था और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 पर कार्यशाला का आयोजन कब किया गया➖ 28 नवंबर 2017 को

Leave a Reply