Background

Master Current Affairs 11 December 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Current Affairs 11 December 2018


दैनिक समसामयिकी


प्रश्न-1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल द्वारा इस्तीफा कब दिया ?

(अ)- 8 दिसंबर 2018
(ब)- 9 दिसंबर 2018
(स)- 10 दिसंबर 2018 ✔
(द)- 11 दिसंबर 2018

व्याख्या- 10 दिसंबर 2018 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दिया केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था तब सरकार ने कहा कि रिजर्व बैंक की स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है हालांकि उर्जित पटेल ने इस्तीफा देने का कारण निजी बताया

प्रश्न-2. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-विश्व का सबसे ऊंचा पुल मेघालय में बनाया जा रहा है
2-यह आइरिंग नदी पर बन रहा है
3-इस पुल की ऊंचाई 141 मीटर है

(अ)- 1, 2 सही
(ब)- 1, 3 सही
(स)- 2, 3 सही ✔
(द)- 1, 2, 3 सही

व्याख्या- भारत के मणिपुर राज्य में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है इसकी ऊंचाई 141 मीटर है जो यूरोप के मोंटेनेग्रो में बने 139 मीटर ऊंचे पुल से भी ऊंचा होगा यह पुल मणिपुर में आइरिंग नदी पर बन रहा है इस पुल के निर्माण की घोषणा नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के द्वारा की गई है

प्रश्न-3. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1- वर्ष 2018 का विश्व सुंदरी का खिताब अनुकृति वास को मिला
2- वर्ष 2018 का मिस वर्ल्ड का समारोह चीन के सान्या शहर में आयोजित किया गया
3- पूर्व विश्व सुंदरी भारत की मानुषी छिल्लर द्वारा विजेता को ताज पहनाया गया
4- थाईलैंड की निकोलिन इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही

(अ)- कथन 1, 2, 3 सही
(ब)- कथन 2, 3, 4 सही
(स)- कथन 1, 4 सही
(द)- कथन 2, 3 सही ✔

व्याख्या➖ वर्ष 2018 की मिस वर्ल्ड मैक्सिको की वनेसा पॉन्स द-लियों को चुना गया है उन्हें चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड के कार्यक्रम में यह खिताब दिया गया है

मिस वर्ल्ड विजेता को पूर्व मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर द्वारा ताज पहनाया गया इस प्रतियोगिता में 118 प्रत्याशियों ने भाग लिया भारत की अनुकृति वास इस प्रतियोगिता में 30वे स्थान पर रही मिस वर्ल्ड 2018 की प्रतियोगिता में थाईलैंड की निकोलिन दूसरे स्थान पर रहे

प्रश्न-4. निम्न में से सही कूट का चयन कीजिए ?
कथन- ओडिशा के कंधामल हल्दी को शीघ्र ही विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए जी आई टैग प्रदान किया जाएगा
कारण- यह कंधा मल के जनजाति लोगों की प्रमुख नकदी फसल है यह स्वास्थ्य के साथ-साथ सुंदरी उत्पाद और उनके कार्यों के लिए भी फायदेमंद है

(अ)- कथन और कारण सही ✔
(ब)- कथन और कारण गलत
(स)- कथन सही कारण गलत
(द)- कथन गलत कारण सही

व्याख्या➖ ओडिशा की कंधा मल हल्दी को जल्द ही विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए जी आई टेक प्रदान किया जाएगा यह कंधा मल के जनजाति लोगों की प्रमुख नगदी फसल है

यह हल्दी स्वास्थ्य के साथ साथ सौंदर्य उत्पाद और अधिकारियों के लिए उपयोगी मानी जाती है इसका पंजीकरण के लिए कंधा मल अपैक्स स्पाइसेज एसोसिएशन फॉर मार्केटिंग द्वारा प्रयास किया जा रहा है इसके पंजीकरण आवेदन को वस्तु भौगोलिक संकेत अधिनियम 1999 के सेक्शन 13 के सब सेक्शन 1 के तहत स्वीकार किया गया है

प्रश्न-5. निम्न में से असत्य उत्तर का चयन करें ?

(अ)- नेल जयरामन का निधन 6 दिसंबर 2018 को हुआ
(ब)- इनके द्वारा तमिलनाडु में कपास की स्वदेशी प्रजातियों के संरक्षण के लिए कार्य किया गया ✔
(स)- इनके संरक्षण कार्य के लिए 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
(द)- यह कृषि वैज्ञानिक थे

व्याख्या➖ 6 दिसंबर 2018 को चेन्नई में नेल जयरमन का निधन हुआ यह एक कृषि वैज्ञानिक के रूप में जाने जाते हैं इन्होंने 170 से अधिक चावल की प्रजातियों के संरक्षण के लिए कार्य किया है इनके इस कार्य के लिए इन्हें 2011 में राज्य पुरस्कार और 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है

प्रश्न-6. निम्न में से सही उत्तर का चयन करें?
कथन- ब्लू वाटर अहोय नामक पुस्तक के लेखक वाइस एडमिरल अंकित कुमार हैं
कारण- इस पुस्तक में 2001 से 2010 के बीच के दौरान भारतीय नौसेना के इतिहास का वर्णन किया गया है यह नौसेना के इतिहास पर लिखी जाने वाली छठवीं पुस्तक है

(अ)- कथन और कारण सही
(ब)- कथन गलत कारण सही ✔
(स)- कथन सही कारण गलत
(द)- कथन और कारण गलत

व्याख्या➖ ब्लू वाटर अहोय नामक पुस्तक के लेखक वाइस एडमिरल अनुप्रिया है जो पूर्वी नौसैनिक कमांड से फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में 2011 में सेवानिवृत्त हुए थे इनके द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में 2001 से 2010 के बीच के दौरान भारतीय नौसेना की इतिहास का वर्णन किया गया है

इस पुस्तक का अनावरण भारतीय नौसेना के एडमिरल सुनील लांबा द्वारा किया गया यह भारतीय नौसेना के इतिहास पर लिखी जाने वाली छठवीं पुस्तकें इससे पहले 1945 से 2000 तक भारतीय नौसेना की इतिहास पर 5 पुस्तके लिखी जा चुकी है इन सभी पुस्तकों को नौसेना दिवस अर्थात 4 दिसंबर पर रिलीज किया जाता है

प्रश्न-7. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- स्वप्ना बर्मन को एसबीआई की योनो एप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ✔
(ब)- स्वप्ना बर्मन असम की निवासी है
(स)- एशियाई खेलों में हेप्टाथलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन तीसरी भारतीय खिलाड़ी है
(द)- स्वप्ना बर्मन द्वारा फ्रांस में हुए एशियाई खेलों में हेप्टाथलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

व्याख्या➖ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन को एसबीआई की योनो एप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है स्वप्ना बर्मन पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं इन्होने जरकता में हुए एशियाई खेलों में महिलाओं की हेप्टाथलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता एशियाई खेलों में हेप्टाथलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं

एसबीआई योनो एप के द्वारा ग्राहक विभिन्न वित्तीय सेवाओं जैसे टैक्सी बुकिंग ऑनलाइन शॉपिंग मेडिकल बिल का भुगतान आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते इसका उपयोग मोबाइल फोन अथवा डेस्कटॉप पर किया जा सकता है

प्रश्न-8. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?

कथन- 10 और 11 दिसंबर 2018 को तिरुवंतपुरम में सुशासन आकांक्षा पूर्ण जिलों पर फोकस पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
कारण- यह सम्मेलन ई शासन पारदर्शी जवाब दें और लोकन्मुखी प्रभावी प्रशासन के जरिए लोग केंद्रीय शासन वित्त सार्वजनिक सेवा प्रदाय की में सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों को तैयार करने और उन्हें कार्यान्वित करने के अनुभव को साझा करने हेतु एक समान मंच का निर्माण करने का प्रयास है

(अ)- कथन और कारण दोनों सही ✔
(ब)- कथन और कारण दोनों गलत
(स)- कथन सही कारण गलत
(द)- कथन गलत कारण सही

व्याख्या- 10 और 11 दिसंबर 2018 को त्रिवंतपुरम में कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय का प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग केरल की राज्य सरकार के द्वारा सुशासन आकांक्षा पूर्ण जिलों पर फोकस पर एक क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है पश्चिमी और दक्षिणी भारत के 9 राज्य व 5 संघ शासित प्रदेश के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे

विभाग द्वारा अभी तक 30 क्षेत्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया गया है यह सम्मेलन ई शासन पारदर्शी जवाबदेह एवं लोकोन्मुखी प्रभावी प्रशासन के जरिए लोग केंद्रित शासन बेहतर सार्वजनिक सेवा प्रदायगी में सर्वश्रेष्ठ प्रचलनो को तैयार करने उन्हें क्रियान्वित करने में अनुभव को साझा करने के लिए एक समान मंच का निर्माण करने का प्रयास कर रहा है

प्रश्न-9. निम्न में से सही कूट का चयन कीजिए ?
1- दिल्ली सरकार द्वारा 5 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की
2- इस योजना को दिल्ली सरकार ने 9 जुलाई 2018 को मंजूरी दी
3- प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 1100 लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे

(अ)- कूट 1, 2
(ब)- कूट 2, 3
(स)- कूट 1, 2, 3  ✔
(द)- कूट 1, 3

व्याख्या➖ 5 दिसंबर 2018 को दिल्ली सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गई इस योजना को दिल्ली सरकार द्वारा 9 जुलाई 2018 को मंजूरी दी गई थी दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना को जनवरी 2018 में स्वीकृत किया था

इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को दिल्ली से पांच धार्मिक सर्किट के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा का पैकेज प्रदान किया जाएगा दिल्ली के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 1100 लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को दिल्ली का निवासी और 60 वर्ष या अधिक की आयु होना आवश्यक है

प्रश्न-10. फिच रेटिंग्स ने भारत के वर्तमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पादन दर का अनुमान लगाया है ?

(अ)- 7.8
(ब)- 8.9
(स)- 7.2 ✔
(द)- 6.8

व्याख्या- फिच रेटिंग्स ने भारत के वर्तमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पादन दर 7.2% लगाया है सितंबर में फिच रेटिंग्स ने जीडीपी की विकास दर 7.8% रहने का अनुमान थे इससे पूर्व अप्रैल-जून की अवधि के लिए जीडीपी दर का अनुमान 7.7% था फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2019-20 में विकास दर 7% और 2020-21 में 7.1% रहने का अनुमान लगाया है

प्रश्न-11. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
कथन- नागालैंड में पेरेन कोहिमा वोखा प्रोजेक्ट स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पहला प्रोजेक्ट है
कारण- इस प्रोजेक्ट के तहत हेलीपैड ,टेकिंग मार्ग ,लाग हट ,क्राफ्ट बाजार ,राफ्टिंग केंद्र ,पर्यटक सहायता केंद्र ,पार्किंग, बहुउद्देशीय हाल इत्यादि सुविधाओं का विकास किया जाएगा

(अ)- कथन सही कारण गलत
(ब)- कथन गलत कारण सही
(स)- कथन और कारण दोनों गलत
(द)- कथन और कारण दोनों सही ✔

व्याख्या- नागालैंड के मुख्यमंत्री द्वारा जनजातीय सर्किट का विकास पेरेन कोहिमा वोखा प्रोजेक्ट को स्वदेश दर्शन योजना के तहत लांच किया गया है। यह नागालैंड में स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पहला प्रोजेक्ट है इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा नवंबर 2015 में 97.36 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे

इस प्रोजेक्ट के तहत हेलीपैड ट्रैकिंग मार्ग लाग हट क्राफ्ट बाजार राफ्टिंग केंद्र पर्यटक सहायता केंद्र पार्किंग बहुउद्देशीय हाल इत्यादि सुविधाओं का विकास किया जाएगा इसके अतिरिक्त केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जनजाति सर्किट में विकास मोकोकचुंग तुएन सांग मोन के लिए 99.67 करोड़ रुपए जारी किए हैं

प्रश्न-12. निम्न में से सही कूट का चयन कीजिए ?
1-5 दिसंबर 2018 को भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 2018 का उद्घाटन किया गया
2-इस सम्मेलन में पहली बार गंगा वित्तपोषण फोरम का आयोजन भी किया गया
3- इस सम्मेलन में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
4-इस सम्मेलन का आयोजन स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन और गंगा नदी बेसिन प्रबंधन तथा अध्ययन केंद्र द्वारा किया गया

(अ)- कूट 1, 2, 3 सही
(ब)- कूट 2, 3, 4 सही
(स)- कूट 1, 3, 4 सही
(द)- कूट1, 2, 3, 4 सही ✔

व्याख्या➖ 5 दिसंबर 2018 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 2018 का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया इस सम्मेलन में गंगा नदी के पुनरुत्थान पर चर्चा की गई इस सम्मेलन में पहली बार गंगा वित्तपोषण फॉर्म का आयोजन भी किया गया

तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन और गंगा नदी बेसिन प्रबंधन तथा अध्ययन केंद्र द्वारा किया गया इस सम्मेलन में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया इन प्रतिभागियों में 15 देशों से भी अधिक प्रतिभागी शामिल हुए इस सम्मेलन के दौरान पांच प्रमुख राज्य उत्तराखंड उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल दिल्ली और बिहार पर भी चर्चा की गई

प्रश्न-13. इनमें से सही कथन का चयन कीजिए ?
कथन- GSAT-11 उपग्रह भारत का सबसे हल्का उपग्रह है
कारण- इस उपग्रह की सहायता से भारत पर इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा

(अ)- कथन और कारण दोनों गलत
(ब)- कथन सही और कारण गलत
(स)- कथन गलत कारण सही ✔
(द)- कथन और कारण दोनों सही

व्याख्या➖ GSAT-11 उपग्रह भारत का सबसे भारी उपग्रह है इसे 5 दिसंबर 2018 को फ्रेंच गुयाना से लांच किया इसे एरियनस्पेस द्वारा लांच किया गया था इसका भार 5884 किलोग्राम है इस उपग्रह की सहायता से भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा या सेटेलाइट 15 वर्षों तक कार्य करेगा

इसका निर्माण इसरो ने किया है इससे 14 जीबीपीएस प्रति सेकंड की ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड प्राप्त हो सकेगी एरियनस्पेस एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसकी स्थापना 1980 में की गई थी यह विश्व की पहली वाणिज्यिक लांच सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है इसका मुख्यालय कोर्कोनेस एसोन फ्रांस में स्थित है

प्रश्न-14. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए 

(अ)- 8 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है
(ब)- इस दिवस को भारतीय सैनिक जल्द सैनिक और वायु सैनिक के सम्मान में मनाया जाता है ✔
(स)- झंडा दिवस फंड की स्थापना 1959में रक्षा मंत्री की समिति द्वारा की गई थी
(द)- 1995 में भारत के रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बल झंडा दिवस फंड को शुरू किया

व्याख्या➖ भारतीय सैनिकों जल सैनिकों तथा वायु सैनिकों के सम्मान में प्रतिवर्ष भारत में 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है इस दिवस को पहली बार 7 दिसंबर 1949 को झंडा दिवस फंड की स्थापना के रूप में मनाया गया

बाद में 1993 में भारत के रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बल झंडा दिवस फंड को शुरू किया इस दिवस के द्वारा देश के नागरिक सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण हेतु योगदान देते हैं इस अवसर पर झंडे के वितरण के द्वारा सैनी को उनके आश्रितों तथा पूर्व सैनिकों के लिए फंड एकत्रित किया जाता है

प्रश्न-15. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
कथन- टिकाऊ जल प्रबंधन के पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की विषय वस्तु जल संसाधनों के समेकित एवं टिकाऊ विकास एवं प्रबंधन को बढ़ावा
देना

कारण- इसके द्वारा सरकारों वैज्ञानिक ऐसे क्षणिक समुदाय सहित विभिन्न हित धारकों के बीच सहभागिता एवं संवाद को बढ़ावा देना जिससे कि जल प्रबंधन के लिए टिकाऊ नीतियों को बढ़ावा दिया जा सके जल संबंधित समस्याओं को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके

(अ)- कथन सही कारण गलत
(ब)- कथन गलत कारण सही ✔
(स)- कथन और कारण सही
(द)- कथन और कारण गलत

व्याख्या➖ 10 दिसंबर 2018 से मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय की राष्ट्रीय जल विद्युत परियोजना के तहत टिकाऊ जल प्रबंधन पर पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस सम्मेलन की विषय वस्तु जल संसाधनों के समय की तरह टिकाऊ विकास व प्रबंधन को बढ़ावा देना है

इस सम्मेलन में भारत और ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन अमेरिका स्पेन नीदरलैंड कोरिया गणराज्य कनाडा जर्मनी श्रीलंका जैसे देशों के विख्यात विशेषज्ञ प्रतिनिधि इस समारोह में भाग लेंगे इस सम्मेलन का उद्देश्य सरकारों वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक समुदाय सहित विभिन्न हित धारकों के बीच सहभागिता एवं संवाद को बढ़ावा देना जिससे कि जल प्रबंधन के लिए टिकाऊ नीतियों को बढ़ावा दिया जा सके

जल संबंधी समस्याओं को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके उनके समाधान के लिए सर्वोच्च स्तर पर प्रतिबद्धता प्रेरित की जा सके और इस प्रकार स्थानीय क्षेत्रीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा दिया जा सके

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 

Leave a Reply