Background

Master Daily Current Affairs 20 December 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 20 December 2018


विश्व & भारत समसामयिकी for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court,  Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams 


प्रश्न-1.. किस देश में हिंदुओं को डराने धमकाने के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यहां पर I AM HINDU अभियान शुरू किया गया है ?

(अ)- ब्रिटेन
(ब)- फ्रांस
(स)- अमेरिका ✔
(द)- जापान

व्याख्या➖ अमेरिका जैसे देश में हिंदुओं को डराने धमकाने के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यहां पर आई एम हिंदू अभियान शुरू किया गया है इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य हिंदू धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना है

अमेरिका में हिंदुओं के संगठन हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने I AM HINDU अमेरिकन शीर्षक से अभियान लॉन्च किया है इस अभियान के माध्यम से हिंदू धर्म को लेकर लोगों की गलतफहमी को दूर किया जाएगा

क्योंकि अमेरिकी लोगों में हिंदू और हिंदू धर्म के प्रति अभी बहुत कम जानकारी है एफबीआई के अनुसार घृणा अपराध के मामले में अमेरिका में साल 2000 की तुलना में 2017 में 17% की वृद्धि हुई है

प्रश्न-2. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?
1- भारतीय मूल की अमेरिकी श्री सैनी मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2018 बनी
2- भारतीय मूल के लोगों की 27वीं वार्षिक वैश्विक सुंदरी प्रतियोगिता में साक्षी सिन्हा को विजेता चुना
3- भारत के पंजाब की रहने वाली मनजीत कौर संधू को मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2018 चुना
4- मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 में 17 देशों कि भारतीय सुंदरियों ने भाग लिया

(अ)- कथन 2, 3, 4 सही
(ब)- कथन 1, 4 सही ✔
(स)- कथन 2, 3 सही
(द)- कथन 1, 2, 3सही

व्याख्या➖ न्यू जर्सी के फोर्डस सिटी में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 के समारोह में भारतीय मूल की अमेरिकी श्री सैनी को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 चुना यह प्रतियोगिता भारतीय मूल के लोगों की 27 वी वार्षिक वैश्विक सुंदरी प्रतियोगिता थी यह प्रतियोगिता प्रवासी भारतीय समुदाय की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी सुंदरी प्रतिस्पर्धा मानी जाती है

इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की साक्षी सिन्हा और ब्रिटेन की अनुशा सरीन को पहला और दूसरा रनर अप चुना गया इस प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क स्थित इंडिया फेस्टिवल कमिटी द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में 17 देशों की भारतीय सुंदरियों ने भाग लिया इसी में भारत के हरियाणा की रहने वाली मनदीप कौर संधू को मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2018 चुना गया

प्रश्न-3. वाशिंगटन में हुए एक अध्ययन के माध्यम से दुनिया के सबसे पुराने बंदरों की प्रजाति "रीसस मेकक" के माध्यम से किस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है ?

(अ)- स्वाइन फ्लू
(ब)- एड्स ✔
(स)- चिकनगुनिया
(द)- कैंसर

व्याख्या➖ वाशिंगटन में हुए अध्ययन के माध्यम से एचआईवी ऐड्स को फैलने से रोकने में दुनिया के सबसे पुराने बंदरों की प्रजाति रीसस मेकक से सहायता मिल सकती है इस अध्ययन के तहत इन बंदरों में पाए जाने वाले एक लचीला वायरस एचआईवी वायरस की तरह ही दिखता है

यह वायरस आमतौर पर लोगों को संक्रमित करता है इसे एंटीबॉडी के रूप में इस्तेमाल कर एचआईवी से लड़ने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अध्यन उन क्षेत्रों में किया जा रहा है जहां एचआईवी का खतरा सबसे ज्यादा होता है

इस शोध के अनुसार बॉडी को एक ऐसा प्रतिरक्षा तंत्र निर्मित करने की जरूरत है जो बॉडी के लिए प्रोटीन का आवरण तैयार कर सके इनके तैयार होने से वायरस के हमले को बाहर ही समाप्त किया जा सकेगा

प्रश्न-4.. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- अमेरिकी सेना में पहली बार एक मुस्लिम और जैन धर्म गुरु को शामिल किया गया ✔
(ब)- ब्रिटिश सेना में पहली बार एक मुस्लिम और सिख धर्म गुरु को शामिल किया गया
(स)- ब्रिटिश सेना में केन्या के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अली उमर पहले मुस्लिम धर्मगुरु होंगे
(द)- धर्मगुरु सैनिकों और उनके परिजनों को आध्यात्मिक सहायता उपलब्ध कराने का काम करते हैं

व्याख्या➖ ब्रिटिश सेना में पहली बार एक मुस्लिम और सिख धर्म गुरु को शामिल किया गया है यह दोनों रॉयल एयरफोर्स का हिस्सा होंगे पंजाब में जन्मे फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनदीप कौर पहले सिख धर्म गुरु है और केन्या में जन्मे फ्लाइट लेफ्टिनेंट अली उमर पहले मुस्लिम धर्मगुरु होंगे,

यह धर्मगुरु सैनिक और उनके परिजनों को आध्यात्मिक सहायता उपलब्ध कराने का काम करते हैं इनकी तैनाती ऑपरेशन के दौरान ही नौसेना जहाजों में की जा सकती है जरूरत होने पर इन्हें सीमा पर भी तैनात किया जा सकता है इन दोनों धर्मगुरु की नियुक्ति का उद्देश्य सशस्त्र बलों में विविधता और समावेशन को बढ़ाना है

प्रश्न-5.. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए?

(अ)- फ्रांस की सेना ने प्रशांत महासागर में जापान के करीब स्थित चार विवादित द्वीपों पर नई बैरको का निर्माण किया
(ब)- प्रशांत महासागर में जापान के करीब स्थित चार द्विपों पर द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में तत्कालीन सोवियत सेना ने कब्जा कर लिया था ✔
(स)- 25 जनवरी 2019 को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी रूस का दौरा कर सकते हैं
(द)- जुलाई 2018 में फ्रांस ने रूस को इन द्विपों पर अपने क्रियाकलाप कम करने को कहा था

व्याख्या➖ रूस की सेना ने प्रशांत महासागर में जापान के करीब स्थित चार विवादित द्वीपों पर नई बैरको का निर्माण किया है रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार 17 दिसंबर 2018 दक्षिण कुरिल द्विपो पर बख्तरबंद वाहनों के लिए अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही है

इन 4 द्विपो में से 2 मे बनाए गए आवासीय परिसरों में अगले हफ्ते से सैनिकों को भी भेजा जाएगा इन द्विपो पर रुस की गतिविधियों का जापान ने कड़ा विरोध किया जिसके तहत जापान ने जुलाई 2018 में रूस को द्विपों पर अपनी क्रियाकलाप कम करने के लिए कहा था। द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में तत्कालीन सेना ने इन द्विपो पर कब्जा कर लिया था

प्रश्न-6.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-अफकिस्तान के 17 साल के जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच तीन दिवसीय वार्ता संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर में जारी है
2-इस वार्ता में अफगानिस्तान में विदेशी बलों की मौजूदगी और छह माह के लिए संघर्ष विराम समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई
3-अमेरिका के विशेष शांतिदूत और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच 16 दिसंबर 2018 को बैठक हुई

(अ)- कथन 1,2,3 सही
(ब)- कथन 1,3 से ही
(स)- कथन 2,3 सही
(द)- कथन 1,2 सही ✔

व्याख्या➖ अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच तीन दिवसीय वार्ता का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर में किया गया इस वार्ता में अफगानिस्तान में विदेशी बलों की मौजूदगी और छह माह के लिए संघर्ष विराम समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई  अमेरिका के विशेष शांतिदूत जल्में खलील जाद और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच 18 दिसंबर 2018 को बैठक हुई  

प्रश्न-7.. CBI के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव को अतिरिक्त निदेशक के पद पर प्रोन्नत कब किया गया?

(अ)- 17 दिसंबर 2018
(ब)- 18 दिसंबर 2018 ✔
(स)- 19 दिसंबर 2018
(द)- 20 दिसंबर 2018

व्याख्या➖ 18 दिसंबर 2018 को CBI के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव को अतिरिक्त निदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया यह वर्ष 2016 में संयुक्त निदेशक के रूप में CBI में शामिल हुए थे यह उड़ीसा कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं इन्हें 24 अक्टूबर को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच के विवाद के कारण इन्हें जांच एजेंसी का अंतरिम निदेशक बनाया था

प्रश्न-8.. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- महिंदा राजपक्षे श्रीलंका की संसद में मुख्य विपक्षी नेता बने
(ब)- महिंदा राजपक्षे ने संसद में वरिष्ठ तमिल नेता और संपतन की जगह ली है
(स)- महिंदा राजपक्षे 2013 में यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस से चुनाव लड़ का सांसद बने ✔
(द)-, वर्तमान समय में महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका पीपुल्स पार्टी की सदस्यता ले ली

व्याख्या➖ 18 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका की संसद में मुख्य विपक्षी नेता का पद ग्रहण किया इन्होंने संसद में वरिष्ठ तमिल नेता आर संपतन की जगह ली है राष्ट्रपति में त्रिपाल श्री सेन ने 26 अक्टूबर 2018 को रानिल विक्रमासिंघे को हटाकर राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के इस फैसले को अमान्य करार दिया

महिंदा राजपक्षे 2015 में यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस से चुनाव लड़कर सांसद बने थे जिसकी वजह से तमिल नेशनल एलायंस और श्रीलंका मुस्लिम कांग्रेस ने इनका विरोध किया वर्तमान समय में महिंदा राजपक्षे द्वारा श्री लंका पीपुल्स पार्टी की सदस्यता ले ली है

प्रश्न-9.. विदेशी भाषा की श्रेणी में भारत की ओर से शामिल कौन सी फिल्म 91वें ऑस्कर अवॉर्ड की होड़ से बाहर हो गई?

(अ)- जीरो
(ब)- विलेज रॉकस्टार्स ✔
(स)- मदर इंडिया
(द)- पद्मावती

व्याख्या➖ 17 दिसंबर 2018 को अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सूचना के तहत विदेशी भाषा की श्रेणी में भारत की ओर से नामांकित फिल्म विलेज रॉकस्टार 91 वे ऑस्कर अवार्ड की होड़ से बाहर हो गए इस फिल्म की निदेशक रिमा दास है इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है

इस श्रेणी में नामांकित 87 फिल्मों में से केवल 9 फिल्में ही अगले दौर में पहुंच पाई है ऑस्कर अवॉर्ड्स वर्ष 2019 में 24 फरवरी का लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में दिए जाएंगे

असमिया फिल्म विलेज रॉकस्टार की कहानी एक गांव के कुछ ऐसे बच्चों की है जो रॉकस्टार बनना चाहते हैं विदेशी भाषा श्रेणी में अब तक भारत को एक भी अवार्ड प्राप्त नहीं हुआ है इस श्रेणी में टॉप फाइव में अब तक भारत की तीन फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान ही पहुंच पाई है

प्रश्न-10.. निम्न में से सही कथन का चयन करें ?
1- 15 दिसंबर 2018 को लूमथरी गांव में लतेन नदी का पानी कोयले की एक अवैध खदान में घुस गया था जिसमें 14 खनिक फस गए थे
2- असम मानवाधिकार आयोग ने 18 दिसंबर 2018 को आपदा की जांच के लिए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया
3- कोयला खदान के संचालकों के पास कोई लॉग बुक( रिकॉर्ड पुस्तिका) नहीं थी
4- मेघालय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आफताब हुसैन सेकिया है

(अ)- कथन 2, 3 ,4 सही ✔
(ब)- कथन 1, 3, 4 सही
(स)- कथन 1, 2, 3 से ही
(द)- कथन 1, 2, 4 सही

व्याख्या➖ 13 दिसंबर 2018 को मेघालय राज्य में पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के लूमथरी गांव में लतैन नदी का पानी कोयले की एक अवैध खनन में घुस जाने के कारण 14 खनिक फस गए हैं इन सब परिस्थितियों के तहत 6 दिन से ज्यादा समय होने पर भी इन खनिको का पता नहीं चलने पर मेघालय मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को आपदा की जांच के लिए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया

मेघालय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आफताब हुसैन है जिन्होंने इस पूरी घटना पर विरोध जताया एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद राज्य में अवैध खनन जारी है

प्रश्न-11.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल माफ किया
(ब)- गुजरात सरकार ने 6 लाख उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ किया ✔
(स)- राजस्थान सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत कृषि ऋण माफ किया
(द)- राजकोट जिले की जसदन विधानसभा सीट पर 22 दिसंबर 2018 को उपचुनाव है

व्याख्या➖ 18 दिसंबर 2018 को गुजरात सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 600000 उपभोक्ताओं का 625 करोड़ रुपए का बकाया बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना के तहत माफ किया गया इसकी घोषणा राजकोट जिले की जतन विधानसभा सीट पर 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले की गई

गुजरात के बिजली मंत्री सौरभ पटेल के अनुसार इस योजना का लाभ चोरी के मुकदमे दर्ज व्यक्तियों को भी मिलेगा इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग केवल ₹500 का भुगतान करके बिजली कनेक्शन वापस ले सकते हैं

प्रश्न-12. 10 साल बाद ब्रिटिश एयरवेज किस देश के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है?

(अ)- अफगानिस्तान
(ब)- पाकिस्तान ✔
(स)- कजाकिस्तान
(द)- तालिबान

व्याख्या➖ ब्रिटिश एयरवेज 10 साल बाद पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है यह सेवा वर्ष 2019 में 15 जून से प्रारंभ होगी जिसमें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से इस्लामाबाद के बीच उड़ान भरेगा यह सप्ताह में 3 फेरे लगाएगा। 2008 में इस्लामाबाद के मेरियट होटल में आतंकी हमले के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए अपनी सेवा बंद कर दी थी

प्रश्न-13.. किस देश की यूनिवर्सिटी ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के कार्यक्रम को रद्द कर दिया?

(अ)- अमेरिका
(ब)- इंडोनेशिया
(स)- चीन ✔
(द)- मलेशिया

व्याख्या➖ चीन की एक यूनिवर्सिटी ग्वांग्झु की गुआंगदोंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के एक कार्यक्रम को अपने कैंपस में करने से मना कर दिया मना करने का कारण पहले से इसके लिए अनुमति लेना नहीं बताया इस समय आमिर खान अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के प्रचार के लिए चीन में है अगले सप्ताह चीन में रिलीज होगी

प्रश्न-14.. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को देश के सभी राज्यों में लागू किया जाएगा ✔
(ब)- असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर में नाम शामिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई
(स)- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर के अनुसार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर केवल असम में लागू होगा
(द)- असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का फाइनल ड्राफ्ट 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित किया गया था

व्याख्या➖ राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर केवल देश के असम राज्य में लागू होगा इसकी घोषणा 18 दिसंबर 2018 को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज द्वारा की गई राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का फाइनल ड्राफ्ट 30 जुलाई को प्रकाशित किया गया था

जिसमें करीब 4000000 आवेदक से बाहर रह गए थे असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में नाम शामिल करने का दावा पेश करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है इसके अतिरिक्त दावों की जांच पड़ताल की तिथि को भी बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है

प्रश्न-15.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-भूगर्भीय संचार उपग्रह जीसैट 7 ए को 18 दिसंबर 2018 को नासा से छोड़ा जाएगा
2-भूगर्भीय संचार उपग्रह जीसैट 7 ए को 19 दिसंबर 2018 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा
3-जीसैट 7 ए का वजन 2448 किलो है
4-प्रक्षेपण यान जी एस एल वी एफ 11 जीसैट 7 ए को भू स्थैतिक स्थानांतरित कक्षा में ले जाएगा

(अ)- कथन 3, 4 सही
(ब)- कथन 2, 4 सही ✔
(स)- कथन 1, 3 सही
(द)- कथन 2, 3, 4सही

व्याख्या➖ 19 दिसंबर 2018 को शाम 4:10 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भूगर्भीय संचार उपग्रह जीसैट 7a को प्रक्षेपित किया जाएगा इसका वजन 2250 किलो है इस उपग्रह को प्रक्षेपण यान जी एस एल वी एफ 11 के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा

इस सेटेलाइट की अवधि 8 साल होगी और यह भारतीय क्षेत्र में केयू बैंड में उपयोगकर्ताओं को संचार क्षमता प्रदान करेगा प्रक्षेपण यान जी एस एल वी एफ 11 जीसैट 7 ए को को भू स्थैतिक स्थानांतरित कक्षा में ले जाएगा जिसके बाद ऑन बोर्ड प्रोपल्शन सिस्टम की सहायता से इसे अंतिम भू स्थैतिक कक्षा में पहुंच आयेगा

GSLBF 11 इसरो के चौथे चरण का प्रक्षेपण यान है यह तीन चरणों में काम करता है हरी कोटा से यह सातवा प्रक्षेपण होगा और जीएसएलवी f11 से छोड़े जाने वाला 69 वां सैटेलाइट

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 

Leave a Reply