Master Daily Current Affairs 07 February 2018
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
.4b5d1eae.png)
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
07 फरवरी 2018 को भारत ने स्वदेशी तकनीक से विकसित परमाणु बम ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा परीक्षण केन्द्र से सफल प्रक्षेपण किया है. पृथ्वी-2 मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं. इस मिसाइल से 350 किमी दूर निशाना लगाया जा सकता है. इस मिसाइल को अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा इंटीग्रेटेड मिसाइल डेवल्पमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया था.
06 फरवरी 2018 को रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली में रेलवे अस्पतालों में आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये.रेल मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने बी.आर. सिंह अस्पताल, पूर्वी रेलवे, पेरंबूर रेलवे अस्पताल, दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल, पश्चिम रेलवे के जे. आर. अस्पताल एवं उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में आयुष सुविधाओं को बढ़ावा देने का निर्णय किया है. नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई एवं मंत्रालय नये भर्ती होने वाले आयुष प्रणाली के चिकित्सकों एवं सह-कर्मियों को प्रशिक्षण उपलब्ध करायेगा. आयुष मंत्रालय औषधि विज्ञान, दवाइयों के भण्डारण, अस्पतालों के लिये योजना बनाने से संबंधित तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायेगा. वर्तमान में भारतीय रेलवे स्थापना निदेशालय के कर्मी कल्याण कोष के जरिये 126 होम्योपैथिक और 40 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्रों का संचालन कर रही है.
06 फरवरी 2018 को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा कि प्लास्टिक या पीवीसी स्मार्ट कार्ड लगातार उपयोग करने लायक नहीं है, इसके अतिरिक्त आधार कार्ड में दिए गए ब्यौरे (व्यक्तिगत संवेदनशील जन सांख्यिकीय सूचनाएं) के दुरुपयोग की संभावना रहती है. आधार पत्र या आधार पत्र का कटा हिस्सा या आधार की डाउनलोड की गई प्रतिलिपि या एम-आधार पूरी तरह से वैध है. कुछ अवांछित तत्व प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड दे रहे हैं और इसके बदले 50 से 300 रुपये तक वसूल रहे हैं. यदि कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड खो देता है, तो वह वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in से आधार कार्ड नि:शुल्क डाउनलोड कर सकता है.
क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड ने मंगलवार को हरदयाल प्रसाद को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति 1 फरवरी से प्रभावी है। प्रसाद ने 31 जनवरी को सेवानिवृत्त विजय जसूजा की जगह ली है
प्रख्यात कथकली नर्तक पद्मभूषण मदवूर वासुदेवन नायर का केरल के कोल्लम में स्टेज पर नृत्य के दौरान निधन हो गया। वह 88 वर्ष की आयु में मंगलवार रात यहां के अगस्तयकोदु महादेव मंदिर परिसर में रामायण महाकाव्य पर आधारित ‘रावण विजयम’ कथकली नृत्य शैली प्रस्तुत कर रहे थे। इस दौरान वासुदेवन मंच पर बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केरल के कोल्लम में 88 वर्ष की आयु में हुआ निधन
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद आज (6 फरवरी, 2018) शाम को कर्नाटक की यात्रा पर जायेंगे। महामहिम राष्ट्रपति कल (7 फरवरी, 2018) श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर भगवान श्री बाहुबलि स्वामी के महामस्तकाभिषेक महोत्सव 2018 का उद्घाटन करेंगे।
जीवी के समूह संचालित मुंबई हवाई अड्डा एकल हवाईपट्टी सुविधा वाला दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है। वित्त वर्ष 2016-17 मंे मुंबई हवाई अड्डे पर एक दिन में औसतन 837 उड़ानें हुईं यानी प्रति 65 सेकेंड मंे एक उड़ान। इस लिहाज से मुंबई ने लंदन के गैटविक हवाई अड्डे को पीछे छोड़ दिया है। गैटविक से एक दिन में औसतन 757 उड़ानें हुईं।