Master Daily Current Affairs 09 February 2018
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
.4b5d1eae.png)
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 2797 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 11,169 करोड़ रुपये के निवेश से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित में 1,86,777 और किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। इस राशि को मंजूरी कल यहां केंद्रीय अनुमोदन और निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 30वीं बैठक में दी गई।
दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगचांग में आज से 2018 के शीतकालीन ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. 9 से 25 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 92 देशों के करीब तीन हज़ार एथलीट हिस्सा लेंगे और इस दौरान सात खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. भारत की ओर से जगदीश सिंह और शिवा केशवन इसका हिस्सा बनेंगे. 36 साल के केशवन छठी बार विंटर ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं अमेरिका 242 एथलीटों के साथ शीतकालीन ओलंपिक 2018 में सबसे बड़े दल के तौर पर हिस्सा लेगा. पिछली बार 2014 में हुए शीतकालीन ओलंपिक में भारत के तीन एथलीटों ने भाग लिया था. पिछली बार रूस ने 11 गोल्ड सहित सबसे ज़्यादा 29 पदक हासिल किए थे. इन खेलों की केन्द्रीय थीम 'पीस’ होगी।