Master Daily Current Affairs 14 February 2018
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
.4b5d1eae.png)
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
सीमाओं पर लड़ रहे जवानों की सुरक्षा के लिए 18 मार्च से लेकर 25 मार्च तक राष्ट्र रक्षा महायज्ञ का आयोजन लाल क़िले में किया जा रहा है जिसमें बनने वाले 108 कुंड के लिए मिट्टी और जल चारों धाम और सीमाओं से लाई जाएगी. इसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इंडिया गेट से मिट्टी और जल लाने वाले रथ को हरी झंडी दिखाई. बुधवार को इंडिया गेट पर मंच सजा, वैदिक मंत्रोच्चार हुआ और ढोल-ताशों के बीच जल मिट्टी रथ को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ वाघा, पुंछ, डोकलाम जैसे सीमावर्ती इलाकों और चारों धाम जाकर महायज्ञ के लिए जल और मिट्टी लाएगा.
थियेटर के महाकुंभ यानी थियेटर ओलंपिक्स के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं आठवें थियेटर ओलंपिक्स का 17 फरवरी को औपचारिक उदघाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु दिल्ली में लालकिला में करेंगे. 17 फरवरी से आठ अप्रैल तक चलने वाले इस समारोह का समापन मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा.नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक और इस फेस्टिवल के भी निदेशक वामन केंद्रे है यह आयोजन भारतीय रंगमंच को ‘प्रोमोट और प्रोजेक्ट’ करेगा. भारतीय रंगमंच की विविधता वैश्विक दर्शक के सामने पहली बार एक मंच पर दिखेगी और यह भारतीय रंग परम्परा में स्वतन्त्रता के बाद देश का सबसे ‘बेहतर’ थियेटर इवेंट होगा.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोज झालानी को आयुष्मान भारत योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के अधिकारी झालानी को आयुष्मान भारत का मिशन डायरेक्टर मनोनीत किया है।
'उज्ज्वला' योजना के लाभार्थियों, तेल विपणन कंपनियों तथा योजना से जुड़े सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने के प्रयास के तहत आज राष्ट्रपति भवन में पहली 'प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत' की शुरुआत की गयी। उज्ज्वला योजना के माध्यम से अब तक तीन करोड़ 40 लाख लाभार्थी महिलाओं के परिवार यानी 14-15 करोड़ लोग इन तकलीफों से मुक्ति पा चुके हैं। इस योजना का लक्ष्य बढ़ाकर आठ करोड़ कनेक्शन करने से 25 से 30 करोड़ लोगों तक इसका लाभ पहुँच पायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन से शुरुआत के बाद देश भर में ऐसी एक लाख 'एलपीजी पंचायतों' का आयोजन किया जायेगा।
नैतिक तरीके से व्यापार करने और उसे प्रोत्साहित करने वाली विश्वस्तरीय संस्था एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट ने वर्ष 2018 के लिए टाटा स्टील को विश्व की मोस्ट एथिकल कंपनी के नाते उसे चयन किया। मेटल्स, मिनरल्स और माइनिंग की श्रेणी में टाटा स्टील को सर्वाधिक नैतिक कंपनी का यह सम्मान छठवीं बार मिलेगा.