Daily Current Affairs & Gk 24 February 2018 ( in Hindi )
Current Affairs in Hindi
01. PM मोदी ने लॉन्च किया अम्मा दोपहिया योजना
.4b5d1eae.png)
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
01. PM मोदी ने लॉन्च किया अम्मा दोपहिया योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु में अम्मा ‘टू व्हीलर स्कीम’ का उद्घाटन किया। बता दे कि इस स्कीम में महिलाओं को 25000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की महत्वाकांक्षी अम्मा दोपहिया योजना को उनके जन्मदिन के अवसर लॉन्च किया जा रहा है। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (अम्मा) को समर्पित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एक अभिनव योजना-'परिवर्तन' का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य राज्य के 46 विकासात्मक खंडों में जीवन स्तर को सुधारने के लिए टीम हरियाणा की ऊर्जा का उत्प्रेरण और सदुपयोग करना है। योजना का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि योजना के तहत 46 शीर्ष आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को एक-एक खंड आवंटित किया गया है, जिसमें वे 10 चयनित समान क्षेत्रों और अपनी पसंद के एक क्षेत्र में कार्य करेंगे।
RBI ने गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के लिए शुक्रवार को लोकपाल योजना पेश की है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह व्यवस्था NBFC की सेवाओं में कमी से जुड़ी शिकायतों के तेज और शुल्क मुक्त निवारण की सुविधा पूरी तरह उपलब्ध कराएगी। NBFC लोकपाल के कार्यालय दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई महानगरों में कार्य करेंगे। यह कार्यालय संबंधित परिक्षेत्रों के ग्राहकों की शिकायतों पर पूरी तरह विचार करेंगे।
छत्तीसगढ़ में 106 वर्षीय स्वच्छता दूत कुंवर बाई का निधन हो गया। उन्होंने बकरियां बेचकर हुई आमदनी से अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया था। राजधानी रायपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अम्बेडकर अस्पताल में उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो वर्ष पहले कुंवर बाई का चरण स्पर्श कर सम्मान किया था।
वह धमतरी जिले के कोटाभर्री गांव (ग्राम पंचायत-बरारी) की रहने वाली थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन से प्रभावित होकर अपने गांव में स्वच्छता के लिए जनजागरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके गांव के सभी 18 घरों में शौचालय बन गया और यह गांव खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) भी घोषित हो चुका है।