Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 07)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017


( PART 07)



  • भामाशाह टेक्नो हब के द्वारा स्टार्टअप को समस्त तकनीकी सुविधाओं के साथ वेंचर एक ही स्थान पर किस से जोड़ा जा सकेगा--कैपिटलिस्ट और एंजेल इन्वेस्टर से

  • भामाशाह टेक्नो हब द्वारा सीधे सरकारी कार्यादेश पुरस्कार के रुप में देने वाला राजस्थान कौन सा राज्य बन जाएगा-- एकमात्र और पहला राज्य

  • श्रीमती मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा इकोनॉमिक टाइम्स के किस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित किया गया--बिजनेस लीडर अवार्ड 2017

  • राज्य में इकोनॉमिक्स टाइम्स द्वारा बिज़नस लीडर अवार्ड 2017 के कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया-- 26 जुलाई 2017 को

  • इकोनॉमिक्स टाइम्स के बिजनेस लीडर अवार्ड 2017 के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इकोनॉमिक टाइम्स की किस बुक का विमोचन किया गया-- कॉफी टेबल बुक का

  • तंबाकू और अन्य धूम्रपान उत्पादों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में दुनिया के 100 शहरों में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया गया है --जयपुर शहर

  • सरकारी स्कूलों को वित्तीय संबल प्रदान करने और आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से किस योजना की शुरुआत की गई है-- मुख्यमंत्री विद्यादान कोष की

  • सरकारी स्कूलों को वितीय संबल प्रदान करने और आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से  कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों दानदाताओं और जनसमुदाय से सहयोग प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय सीएसआर कॉन्क्लेव का आयोजन कब किया गया था --26 जुलाई 2017 को

  • स्वच्छ भारत अभियान को गांव में सफल बनाने के लिए इसे किस योजना से जोड़ा  जायेगा--महानरेगा योजना से

  •  

  • स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत महानरेगा योजना के सहयोग से गांव में प्रति एक हजार की आबादी पर लगभग कितने श्रमिकों द्वारा सफाई कार्य करवाया जाएगा--14 श्रमिकों द्वारा

  • महात्मा गांधी नरेगा योजना में बेहतर कार्य करने के क्रियान्वयन में राजस्थान को कितने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है--4 राष्ट्रीय पुरस्कारों से

  •  वर्ष 2017 में राज्य में कितने करोड़ मानव दिवस सर्जित किए गए हैं--25करोड

  • राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कितने राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं-- दो राष्ट्रीय अवार्ड

  •  राजस्थान पर्यटन सूचना केंद्र नई दिल्ली के सहायक निदेशक है--आर के सैनी

  • श्रीलंका के पर्यटन मंत्री जॉन अमेरत्तनास और होटल उधमी पुनीत पूरी द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राष्ट्रीय अवार्ड राजस्थान के किस व्यक्ति ने ग्रहण किया है-- आर. के.सैनी

  • राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेंगलुरु में आयोजित किस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया --इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट में

  • राजस्थान को पर्यटन के किन क्षेत्रों में राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया --हेरिटेज डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर और बेस्ट डेस्टिनेशन प्रमोशन श्रेणी में

  •  

  • राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक है--अजित सिह शेखावत

  • अजीत सिंह शेखावत किस अधिकारी के रिटायर होने पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक बने हैं--मनोज भट्ट

  • राजस्थान के पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह शेखावत का संबंध राजस्थान के किस एनकाउंटर से है-- आनंदपाल एनकाउंटर से

  • राजस्थान के पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह शेखावत किस वर्ष के आईपीएस अधिकारी है--1982 के

  • राजस्थान पुलिस महानिदेशक अजित सिह शेखावत का रिटायरमेंट कब है--नवंबर 2017 में

Leave a Reply