Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 08)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017


( PART 08)


पुलिस में तैनातगी के दौरान शहीद हुए जवानों की बहादुरी का प्रचार-प्रसार करने और शहादत को नमनकरने के लिए पुलिस मुख्यालय में कौन सी फिल्म बनाई गई है➖ श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद किस विभाग द्वारा शहीदो पर "श्रद्धांजलि" लघु फिल्म बनाई है ➖ राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा

राजस्थान पुलिस के किस अधिकारी द्वारा  शहीदो पर श्रद्धांजलि नाम की फिल्म  बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों को पूराकर यह देश के पहले अधिकारी बन गये हैं➖ डीजीपी मनोज भट्ट
 

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से परियोजनाओं और आमजन की समस्याओं के प्रभावी निराकरण की समीक्षा के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की है➖ राज विकास

प्रतापगढ़ जिलेके किस युवा उद्यमी को ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया है➖ कल्पेश राज सोनी को

प्रतापगढ़ जिले के कल्पेश राज सोनी को किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवार्डसे सम्मानित किया है➖ सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में

युवक युक्तियों को एंपावर्ड करने के महत्वपूर्ण योगदान के लिए  ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवार्ड किसके द्वारा प्रदान किया जाता है➖ वर्ल्ड पीस एंड डिप्लोमेट आर्गेनाईजेशन द्वारा

राजस्थान रत्नाकर का वार्षिक समारोह नई दिल्ली में कब आयोजितकिया गया था➖ 17 जुलाई 2017 को
 

नई दिल्ली में आयोजित राजस्थान रत्नाकर के वार्षिक समारोह में किन मंत्रियों द्वारा 11 विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ➖ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और पीपी चौधरी द्वारा

राजस्थानी भाषा में सर्वश्रेष्ठ साहित्य सेवा मैं योगदान देने के लिए श्री दीप जैन साहित्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है➖ डॉक्टर नीरज दहिया

17 जुलाई 2017 को नई दिल्ली में आयोजित राजस्थान रत्नाकर वार्षिक समारोह में डॉक्टर अशोक जीगन को चिकित्सा के क्षेत्रमें उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है➖ लोकनाथ सर्राफ स्मृति पुरस्कार

राजस्थान रत्नाकर वार्षिक समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु श्री नरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कारसे किसे सम्मानित किया गया है ➖ श्रीमती अदिती नागर

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष है➖ श्रीमती मनन चतुर्वेदी

श्रीमती मनन चतुर्वेदी द्वारा राजस्थान के किस जिले  के सदर पुलिस थाने को राज्य का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थानाबनाने की घोषणा की गई है ➖ धौलपुर के सदर पुलिस थाने को

धौलपुर जिले में, जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलवाने, बच्चों को पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम निषेध कानून,बाल विवाह आदि के नुकसान समझाने हेतु किसकी स्थापना की गई है➖ चाइल्ड फ्रेंडली थाने की

राज्य सरकार ने किस पशु के दूध को फूड एक्ट में शामिल कर लिया है➖ ऊंटनी के दूध को
 

प्रदेश में कैमल मिल्क प्लांट की स्थापना कहां की जाएगी➖ जयपुर

राज्य में दिव्यांगों को अब 7 की जगह कितनी श्रेणियों के लोगों को दिव्यांग की श्रेणी में माना गया है ➖ 21 श्रेणियों में

राज्यस्तरीय बुनकर पुरस्कारों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किस व्यक्ति को दिया जाएगा ➖ बाड़मेर के बुनकर गोविंद को

बाड़मेर के बुनकर गोविंद को किस प्रयोग के लिए प्रथम बुनकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा➖  बाड़मेर की पट्टी शैली पर तैयार साड़ी के नए प्रयोग के कारण

 राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों में द्वितीय पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा➖ वहीदा बानो (कोटा जिला)

कोटा जिले की वहीदा बानो को बुनकर पुरस्कारों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार किस कार्यके लिए दिया जाएगा➖ कोटा डोरिया साड़ी के कार्य के लिए

राजस्थान के ओलंपियन एथलीट गोपाल सैनी और कृष्णा पूनिया के कोच वीरेंद्र पूनिया को किस समिति में शामिल किया गया है ➖ पुलेला गोपीचंद समिति में

पुलेला गोपीचंद की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किस पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ प्रशिक्षकों का चयन किया जाता है➖ द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए

राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के किस सदस्य को आरपीएससी का नया अध्यक्षनियुक्त किया है ➖ श्याम सुंदर शर्मा को

श्याम सुंदर शर्मा जिन्हें राज्य सरकार ने आरपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है उन्होने  राज्य लोक सेवा

आयोग के कौनसे अध्यक्ष के रूप में पदग्रहण किया है➖ तीसवें अध्यक्ष के रूप में

श्याम सुंदर शर्मा जिन्हें आरपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है उनका कार्यकाल कितने समय तक का है➖ 2 माह 17 दिन (28 सितंबर 2017तक)

राज्य सरकार द्वारा श्याम सुंदर शर्मा को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कब नियुक्त किया गया➖ 11 जुलाई 2017 को

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किए गए राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा पेशेसे क्या है➖ वकील

आरपीएससी के तीसवें अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण करने वाले श्याम सुंदर शर्मा किस जिले के मूल निवासी हैं➖ झालावाड़

श्याम सुंदर शर्मा के अध्यक्ष पद सहित RPSC में वर्तमान समय में सदस्यों की कुल संख्या कितनी है➖
5(2 पद रिक्त)

Leave a Reply