Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 09)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017


( PART 09)


राजस्थान स्किल्स विश्वविद्यालय किस जिलेमें स्थित है➖ जयपुर जिला

राजस्थान आईएलडी स्किल्स विश्वविद्यालय  जयपुर के प्रथम कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है➖ डॉक्टर ललित के पंवार (पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष)

पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष और वर्तमान  आईएलडी स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ललित के पंवार किस बैच के आईएएस अधिकारी हैं➖ वर्ष 1979 बैच के

किस व्यक्ति द्वारा राज्य और भारत सरकार में पर्यटन सचिव, माध्यमिक शिक्षा में निदेशक के रूप में और पर्यटन में पीएचडी के रूप में कार्य किया जा चुका है➖ डॉक्टर ललित के पंवार

डॉक्टर ललित के पंवार को राजस्थान आईएलडी स्किल्स विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के रूप में नियुक्ति के आदेश कब जारी किए गए➖ 11 जुलाई 2017 को( 12 जुलाई 2017 को कार्यभार ग्रहण किया)

प्रेम सिंह मेहरा से पूर्व  राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ➖रामलुभाया
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243(के)  के तहत राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया था➖ जुलाई 1994मे

राजस्थान निर्वाचन आयोग कितने सदस्यीय  आयोग है जिसका अध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयुक्तहोता है➖ एक सदस्यीय आयोग

राजस्थान में पहली बार किस वृक्ष प्रजाति को देखा गया है➖ लिटि्सया ग्लूटीनोसा

लिटि्सया ग्लूटीनोसा  नामक वृक्ष प्रजाति के एक कुंज की खोज राजस्थान में किस स्थान पर की गई है➖ रणथंभौर बाघ परियोजना (सवाईमाधोपुर)

लिटि्सया ग्लूटीनोसा किस प्रकार का वृक्ष है➖ वर्षा वन का वृक्ष

लिटि्सया ग्लूटीनोसा  वृक्ष की खोज रणथंबोर बाघ परियोजना में मिश्र दर्रा स्थित मोर कुंड के निकट किनके द्वारा की गई➖ डॉक्टर सतीश कुमार और डॉक्टर धर्मेंद्र  खांडल द्वारा

लिटी्सया ग्लूटीनोसा  के वृक्ष की राजस्थान में उपस्थिति संबंधी रिपोर्ट किस में प्रकाशित की गई है➖ बायो नेचर अनुसंधान जर्नल में

लिटी्सया ग्लूटीनोसा  किस कुल का वृक्षहै➖ लॉरेंसी कुल का

सॉफ्ट बॉलीगन, बॉली बीच, ब्राउन बॉलीगन,ब्राउन बीच आदि नाम से किस वृक्ष को जाना जाता है➖ लिटी्सया ग्लूटीनोसा

नेशनल आयुर्वेद स्टूडेंट यूथ एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के सहयोग से किस पहले राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा➖ राष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव

पहला राष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव सितंबर 2017 में किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा➖  जयपुर जिला

राष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव का तीन दिवसीय महोत्सव सितंबर 2017में कब किया जाना है➖ 14 से 17 सितंबर 2017

आयुर्वेद के युवा छात्रों को उनकी प्रतिभा और छुपी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए ,आयुर्वेद के विकास के लिए युवा मस्तिष्क के मानसिक संसाधनों और ऊर्जा को व्यवस्थित प्रभाव प्रदान करने हेतु पहली बार किस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है➖ राष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव का
 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 89 वां स्थापना दिवस समारोह कब आयोजित किया गया था➖
16 जुलाई 2017 को

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 89 वें स्थापना दिवस समारोह में किस कृषि विश्वविद्यालय को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया➖ कृषि विश्वविद्यालय कोटा को

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रीहै➖ राधा मोहन सिंह

विश्वविद्यालय से जुड़े झालावाड़ जिले के किस प्रगतिशील किसान को संबंधित कृषि प्रणाली में किए गए उल्लेखनीय कार्यके लिए सम्मानित किया गया➖ पूनम चंद्र पाटीदार को

झालावाड जिले के प्रगतिशील किसान पूनम चंद्र पाटीदार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस समारोह में किस पुरस्कार से सम्मानितकिया गया➖  जगजीवनराम अभिनव किसान पुरस्कार से

देश का पहला कृषि विज्ञान केंद्र जिसके सभी वैज्ञानिकों के बाद 10 करोड़ के प्रोजेक्ट हैं➖ कोटा कृषि विज्ञान केंद्र
 

कृषि विश्वविद्यालय कोटा का गठन कब किया गया था ➖ 14 सितंबर 2013 को

महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उदयपुर के विभाजन से किस विश्वविद्यालय का गठन किया गया था➖ कृषि विश्वविद्यालय कोटा

झालावाड उद्यानिकी वानिकी  महाविद्यालय के किस प्रोफेसर को आधारीय बागवानी( हिंदी भाषा में पुस्तक लेखन) के लिए वर्ष 2016 का डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद प्रसाद पुरस्कार दिया गया➖ प्रोफेसर जितेंद्र सिंह को

Leave a Reply