Background

Master Daily Current Affairs 28 JULY 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 28 JULY 2018


 

प्रश्न-1.. अंबूवाची महोत्सव किस राज्य में आयोजित हुआ ..

【अ】 केरल
【ब】 असम
【स】 बिहार
【द】 उड़ीसा

?【ब】➖ असम ?

व्याख्या➖ कामाख्या देवी मंदिर में आयोजित हुआ

प्रश्न-2.. प्रधानमंत्री की वेबसाइट PM इंडिया कितनी भाषाओं में है

【अ】 11
【ब】 12
【स】 13
【द】 14

?【स】➖13?

प्रश्न-3.. देश की प्रथम दलित यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की

【अ】 नई दिल्ली
【ब】 हैदराबाद
【स】 तेलंगाना
【द】 राजस्थान

?【स】➖ तेलंगाना ?

प्रश्न-4.. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लक्ष्य को पांच करोड़ कनेक्शन से बढ़ाकर किया गया

【अ】 6 करोड़
【ब】 7 करोड़
【स】 8 करोड़
【द】 9 करोड़

?【स】➖ 8 करोड़ ?

प्रश्न-5.. भुगतान बैंक के रूप में कार्य करने वाला भारत का चौथा बैंक है

【अ】 SBBJ
【ब】 SBI
【स】 ICICI
【द】 फिनो

?【द】➖ फिनो ?

प्रश्न-6.. वह राज्य जिसमें सिगरेट की खुदरा बिक्री पर रोक लगाई

【अ】 कर्नाटक
【ब】 असम
【स】 बिहार
【द】 गुजरात

?【स】➖ बिहार ?

प्रश्न-7.. दस्तक अभियान किस राज्य में चलाया गया

【अ】 मध्य प्रदेश
【ब】 उत्तर प्रदेश
【स】 उत्तराखंड
【द】 जम्मू कश्मीर

?【ब】➖ उत्तर प्रदेश ?

व्याख्या- यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया अभियान है जो इंसेफलाइटिस की रोकथाम से संबंधित है

प्रश्न-8.. कुसुम योजना का संबंध है

【अ】 बालिकाओं से संबंधित
【ब】 महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने हेतु
【स】 बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने
【द】 सौर सिंचाई पंप से संबंधित
?【द】➖ सौर सिंचाई पंप से संबंधित ?

व्याख्या- उधम सखी पोर्टल का संबंध महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है

प्रश्न-9.. स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य करने वाला राज्य

【अ】 राजस्थान
【ब】 हरियाणा
【स】 केरल
【द】 अरुणाचल प्रदेश

?【स】➖ केरल ?

प्रश्न-10.. वह देश जिसने पहली बार महिला मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

【अ】 अमेरिका
【ब】 रूस
【स】 सऊदी अरब
【द】 भारत

?【स】➖ सऊदी अरब ?

प्रश्न-11..फिफा ने किस देश के फुटबॉल संघ को निलंबित किया

【अ】 इजराइल
【ब】 सऊदी अरब
【स】 पाकिस्तान
【द】 ईरान
?【स】➖ पाकिस्तान ?

प्रश्न-12.. रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश

【अ】 अमेरिका
【ब】 रूस
【स】 ब्रिटेन
【द】 सऊदी अरब

?【द】➖ सऊदी अरब ?

प्रश्न-13.. विश्व की पहली ग्रीन सिटी का निर्माण किया जा रहा है

【अ】 भारत
【ब】 चीन
【स】 अमेरिका
【द】 रूस

?【ब】➖ चीन ?

प्रश्न-14.. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया??

【अ】 1 जुलाई से 7 जुलाई
【ब】 1 अगस्त से 7 अगस्त
【स】 1 सितंबर से 7 सितंबर
【द】 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर

?【स】➖ 1 सितंबर से 7 सितंबर ?

प्रश्न-15.. नाग मिसाइल है

【अ】 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
【ब】 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
【स】 बैलिस्टिक मिसाइल
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

?【ब】➖ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ?

व्याख्या- यह स्वदेश निर्मित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है यह दागो और भूल जाओ श्रेणी की मिसाइल है

धनुष मिसाइल- यह परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल है,यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का नौसैनिक संस्करण है,यह 350 किलोमीटर मारक क्षमता वाली एकल चरण तरल ईंधन संचालित पोत आधारित लघु रेंज बैलेस्टिक मिसाइल है,जिसे नौसेना में शामिल किया जा चुका है।

ब्रह्मोस मिसाइल - विश्व की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, प्रथम उड़ान परीक्षण 22 नवंबर 2017 को लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई से, अब ब्रह्मोस मिसाइल को पोत, वायुयान एवं पनडुब्बी से दागी जा सकती हैं।

मित्र - मेड इन इंडिया रोबोट है।

टाइपबार- TCV - यह टाइफाइड के लिए टीका है जो 6 माह से लेकर वयस्क को भी दिया जा सकता है

अफ्रीका के बाहर मानव का प्राचीनतम प्रमाण इजराइल से मिला है।

 

Quiz Winner- राकेश जी मीना,झुंझुनू


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

दिनेश मीना झालरा टोंक

Leave a Reply