Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JUNE 2017 ( PART 02)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JUNE 2017


( PART 02)



  • रक्षक दशरथ सिंह शेखावत द्वारा 16 साल सरहद पर देश सेवा करते हुए 33 साल के सफर में 19 एकेडमिक डिग्री हासिल कर अपना नाम किस रिकॉर्ड में दर्ज कराया है--इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

  • जयपुर शहर के निवासी रक्षक दशरथ सिंह शेखावत ने अपने कैरियर के शानदार 33 साल के सफर में 19 एकेडमिक डिग्री हासिल कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम किस नाम से दर्ज कराया है-- मोस्ट क्वालिफाइड Soldier ऑफ द कंट्री के नाम से

  • राजस्थान के किस फौजी को मोस्ट क्वालिफाइड सोल्जर ऑफ द कंट्री के नाम से जाना जाता है--रक्षक दशरथ सिंह शेखावत

  •  

  •  Rakshak दशरथ सिंह शेखावत जयपुर निवासी जिन्होंने देश सेवा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अतिरिक्त अन्य किस रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है--गिनीज ऑफ वर्ल्ड बुक और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

  •  

  • राजस्थान  के किस जिले का कृषि विभाग राज्य में अव्वल रहा है --श्रीगंगानगर

  • उप निदेशक कृषि डॉक्टर सतीश कुमार के अनुसार किन कार्य के कारण श्रीगंगानगर का कृषि विभाग राज्य में अव्वल रहा --जल बचत योजना में बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र की स्थापना के कारण

  • 2222 लाख रुपए का अनुदान लाभान्वित किसानों को देकर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में जल बचत योजना के तहत कितने हेक्टेयर में बूंद-बूंद सिंचाई संयंत्र की स्थापना की गई है-- 343 हेक्टेयर में

  •  

  •  राजस्थान के किस जिले के स्टेट्स ने 51 घंटे की नॉनस्टॉप स्केटिंग कर विश्व स्तरीय रिकॉर्ड बनाए हैं --उदयपुर जिला

  • देश के किस राज्य में गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड के लिए सबसे लंबी स्केटिंग चेन बनाने को लेकर प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी-- कर्नाटक राज्य में

  • कर्नाटक राज्य में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आयोजित स्केटिंग चयन प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के कितने स्टेटस में विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं --11 स्टेटस ने (सात रिकॉर्ड)

  •  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कर्नाटक में आयोजित लंबी स्केटिंग चेन बनाने की प्रतियोगिता में कुल कितने देश ने भाग लिया था--490 स्टेटस ने

  •  उदयपुर के 11 स्टेटस के द्वारा किस कीर्तिमान  को चिल्ड्रन रिकॉर्ड ,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ इंडिया, अचीवर बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए किया गया था-- 51 घंटे की नॉन स्टॉप स्केटिंग का कीर्तिमान

  • राजस्थान राज्य में जुलाई माह से शिक्षा से संबंधित किस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी --समतुल्य साक्षरता कार्यक्रम की

  • राज्य सरकार के किस कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को न केवल साक्षर किया जाएगा बल्कि कार्यक्रम में अनपढ़ व्यक्ति को डेढ़ वर्ष तक पढ़ा कर आठवीं पास की डिग्री दी जाएगी --समतुल्य साक्षरता कार्यक्रम के तहत

  • राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है --डॉक्टर इंदु शेखर  तत्पुरुष को

  • भारत सरकार के कैशलेस इंडिया विजन के अनुरूप किसने कैशलेस बनो इंडिया आंदोलन की शुरुआत के लिए गठबंधन किया है--मास्टरकार्ड और एनडीटीवी ने

  • किस अभियान का मुख्य लक्ष्य देशभर के करोड़ों लोगों को डिजिटल भुगतान के महत्व पर  व्यवहारात्मक बदलाव करने और जागरुकता फैलाने में भागीदारी करना है --कैशलेस बनो इंडिया अभियान में

  •  

  • भारत सरकार के कैशलेस इंडिया विजन के अनुरूप मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने और केस लेस व्यवहार हेतु कैशलेस बनो इंडिया बस को कब रवाना किया था --13 जून 2017 को

  • किस अभियान के एक हिस्से  के रूप में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और HDFC बैंक के साथ भागीदारी की है-- कैशलेस बनो इंडिया

  • मास्टर कार्ड के डिविजनल प्रेसिडेंट है--पौरूष सिंह 

Leave a Reply