Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JUNE 2017 ( PART 04)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JUNE 2017


( PART 04)



  • किस योजना में  ऑनलाइन रहने पर राजस्थान को राष्ट्रीय अवार्ड  से सम्मानित किया जाएगा-- पेंशन योजना में

  • ऑनलाइन पेंशन योजनाओं को ऑन लाईन कर अग्रणी रहने पर राजस्थान को  राष्ट्रीय अवार्ड से कब सम्मानित किया गया --19 जून 2017 को

  •  रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान में इस साल लगभग 3500 करोड़ रुपए लागत की रेल परियोजना के काम शुरू करने की घोषणा कब की-- 20 जून 2017 को

  •  रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 20 जून 2017 को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर से बांद्रा जाने वाली अरावली एक्सप्रेस का नाम बदलकर क्या रखने की  घोषणा की है-- अमरापुर एक्सप्रेस

  • हाल ही मे किस नेशनल फुटबॉल प्लेयर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है-- प्रज्ञा

  • 20 जून 2017 को नेशनल फुटबॉल प्लेयर प्रज्ञा जिस ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है राजस्थान के किस जिले की निवासी है --कोटा के नयापुरा क्षेत्र की

  •  राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष हैं --अभिमन्यु पूनिया

  • राजस्थान एनएसयूआई के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कितने मतों से अभिषेक चौधरी को हराकर यह पदक जीता है --1158 वोटों से

  •  राजस्थान को किस क्षेत्र में सुधार कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा 38 करोड़ की विशेष प्रोत्साहन राशि का पुरस्कार दिया गया --शहरी क्षेत्रों में

  •  

  • राजस्थान शहरी क्षेत्र में सुधार कार्य के कारण देशभर में कौन से स्थान पर रहा --सातवें स्थान पर

  • राजस्थान के स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव हैं --डॉक्टर मनजीत सिंह

  • राजस्थान को शहरी क्षेत्र में सुधार कार्य के लिए दिया गया विशेष प्रोत्साहन राशि का पुरस्कार कब दिया गया --23 जून 2017 को

  • 23 जून 2017 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किस समारोह का आयोजन किया गया था-- नेशनल वर्कशॉप इन अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समारोह का

  • नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल वर्कशॉप इन अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समारोह में राजस्थान के कितने सिटीज के कमिश्नर ने भाग लिया --29 मिशन सिटीज के कमिश्नर

  •  23 जून 2017 को आयोजित नेशनल वर्कशॉप इन अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समारोह में राजस्थान के अजमेर जिले में संचालित किस योजना के आयुक्त ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण से संभागीय को प्रभावित किया --हृदय योजना अजमेर के आयुक्त ने

  • राजस्थान की पिंक सिटी शहर जयपुर में पहली बार पौधों की सुरक्षा के लिए किस की व्यवस्था की गई है --ट्री एंबुलेंस की

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जीएसटी लॉ प्रैक्टिस एंड प्रोसीजर किताब का विमोचन कब किया गया-- 22 जून 2017 को


  • मुख्यमंत्री द्वारा जारी की गई किताब जीएसटी लॉ प्रैक्टिस एंड प्रोसीजर किताब किस से संबंधित है-- गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स से

  • जीएसटी लॉ प्रैक्टिस एंड प्रोसीजर किताब के लेखक हैं-- आशीष कुलवाल

  • वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी जीएसटी लाँ प्रेक्टिस एंड प्रोसीजर पुस्तक लिखने वाले सबसे कम उम्र के लेखक हैं --श्री आशीष कुलवाल

  • मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए किस अभियान के द्वारा डूंगरपुर जिले के निवासियों में जल संरक्षण के प्रति एक जागरुकता उत्पन्न हुई है-- मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के तहत

  •  

  • डूंगरपुर जिले के 10 ब्लॉक के कितने गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत जल संरक्षण के प्रयास हो रहे हैं --184 गांवों में

  • डूंगरपुर में मुख्यमंत्री जल स्वालंबन के प्रथम चरण की सफलता के बाद आमजन स्वच्छ जल की उपयोगिता और भविष्य की जल त्रासदी को समझते हुए कौन सा नारा उपयोग में लिया जा रहा है-- "गांव का पानी गांव में", "खेत का पानी खेत में"

  • 28 जून 2017 को बिरला सभागार (जयपुर) में कौनसा भामाशाह समारोह आयोजित किया गया-- 23वॉ राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह

  • 28 जून को आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह किसके द्वारा किया जा रहा है--शिक्षा विभाग द्वारा

  • 28 जून 2017 को आयोजित 23 वा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में कितने भामाशाह और प्रेरकों को शैक्षिक क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया-- 140 भामाशाह और प्रेरक को

  • भामाशाह सम्मान समारोह की शुरुआत किस वर्ष से हुई-- वर्ष 1995 से

  • वर्ष 1995 से लेकर अब तक भामाशाह सम्मान समारोह के तहत कितने भामाशाहो को सम्मानित किया जा चुका है-- 1302 भामाशाहो को

  • केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर देश के किस राज्य के रेलवे स्टेशन से  सौंदर्यकरण का कार्य शुरू किया है-- राजस्थान राज्य से

  • राजस्थान के जयपुर जंक्शन पर कितने करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ किया गया है --367 करोड़ रुपए

  • राजस्थान में संचालित स्मार्ट सिटी हृदय और अमृत मिशन योजना की द्वितीय वर्षगांठ कब है --27 जून 2017 

  • राजस्थान के जयपुर शहर में 27 जून 2017 को कितने करोड़ की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है --386 करोड़ की परियोजनाओं का

  • अखिल भारतीय स्तर पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किसके द्वारा किया गया--- इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज(ईंटेक)के द्वारा

  • अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय था --अरावली पर्वतमाला

  •  नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में अजमेर का कौन सा छात्र  अपना परचम लहराएगा --हर्ष गुप्ता (कक्षा 8 )

Leave a Reply