Background

Master MARCH 2017 CURRENT QUIZ 03

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

MARCH 2017 CURRENT QUIZ 03


Q1 मोम की प्रतिमाओं के लिए दुनिया का अनूठा मैडम तुसाद म्यूजियम भारत में पहला संग्रहालय खुलने जा रहा है -
A जयपुर
B दिल्ली ✔
C कोलकाता
D मुंबई

Q2 3.5 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान का कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसे दर्ज कराया है-
A  गुजरात( कगवाड गांव) ✔
B बांग्लादेश
C  केरल
D राजस्थान

Q3 किसे ब्रांड लौरियेट लीजेंडरी पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है-
A  माइकल शूमाकर
B लता मंगेशकर✔
C रतन टाटा
D यूनुस

Q4 किस केंद्रीय मंत्री ने बोटनेट सफाई और मेल वेयर विश्लेषण के लिए साइबर स्वच्छता केंद्र की शुरुआत की -
A जगत प्रकाश नड्डा
B रवि शंकर प्रसाद✔
C  एम वैंकेया नायडू
D अरुण जेटली

Q5 बंजर द्वीप किस राज्य या संग राज्य क्षेत्र में स्थित है -
A गुजरात
B लक्ष्यदीप
C असम
D अंडमान व निकोबार दीप समूह ✔

Q6 कौन सा राज्य अंतर्राष्ट्रीय सिक्का मेला 2017 का मेजबान है-
A  अरुणाचल प्रदेश
B छत्तीसगढ
C तमिलनाडु
D केरल✔

Q7  प्रधानमंत्री ने हाल ही में गुजरात के भरूच में नर्मदा नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन किया है यह देश का सबसे लंबा बीज बताया जा रहा है वह है-
A  मरूच ब्रिज
B केबल ब्रिज ✔
C लार्सन ब्रिज
D Aव C दोनों

Q8  भारत में अपनाएंगे विमुद्रीकरण से प्रभावित होकर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने देश में किस मूल्य वर्ग के नोट को पहचान से बाहर किया है -
A 2000
B 5000✔
C 1000
D  500

Q9 दिसंबर 2016 में विश्व बैडमिंटन महासंघ ने जिसे मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर का पुरस्कार प्रदान किया वह है-
A  करुण नायर
B साइना मिर्जा
C  विराट कोहली
D पीवी सिंधू✔

Q10 प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक ब्रांड करार दिया है  -
A स्वच्छ भारत
B मेक इन इंडिया ✔
C मेड इन इंडिया
D उपरोक्त सभी

Q11केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किस योजना का शुभारंभ किया है -
A लक्की ग्राहक योजना
B डिजिधन व्यापार योजना
C केश लेश इंडिया
D B व A दोनों ✔

Q12 विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी समावेशी विकास सूचकांक 2017 में विकासशील अर्थव्यवस्था में भारत का कौन सा स्थान है-
A 60✔
B 61
C 45
D 50

Q13 बिहार स्थित  नालंदा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है -
A विजय पांडूरंग भाटकर✔
B  रंजीत सिन्हा
C रमेश वर्मा
D  दिलीप कोहली

Q14 पुर्तगाल के प्रधानमंत्री जो  जनवरी 2017 को भारत यात्रा पर रहे -
A एंटोनियो कोस्टा ✔
B विपिन रावत
C  नासिरा शर्मा
D स्टीफन ईमे

Q15 अभिनेता व तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जिन्होंने दिसंबर 2016 को इस्तीफा दे दिया है -
A मिथुन चक्रवर्ती ✔
B प्रियंका चोपड़ा
C अनिल बेजन
D वी के शर्मा

Leave a Reply