Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MARCH 2017 ( PART 01)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MARCH 2017


( PART 01)


राजस्थान समसामयिकी MAR 2017 


केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 10 मार्च 2017को प्रदेश में लगभग कितने करोड़ रुपए की लागत से होने वाले सड़क सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया था➖ 27000 करोड़ रुपए

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की किस धारा में संशोधन करके निकाय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के बाद 2 साल तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा भले ही बहुमत का आंकड़ा पूरा हो➖ राजस्थान नगरपालिका अधिनियम धारा 53 में

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 53 में संशोधन के लिए इस विधेयक को विधानसभा में पूर: स्थापित कब किया गया➖ 16 मार्च 2017 को

राजस्थान नगर सुधार अधिनियम की किस धारा के तहत निकायों को विभाजन के अधिकार है लेकिन पुनर्गठन के अधिकार नही है➖ धारा 171 के तहत

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टूरिज़्म ट्रेनिंग का लोकार्पण उदयपुर में कब किया था➖ 6 अक्टूबर 2016 को

राजस्थान में नया राजस्थान सहकारी सोसायटी संशोधन अधिनियम 2015 को राज्य में कब से लागू किया गया था➖ 4 अक्टूबर 2016 को

राजस्थान में लागू नया राजस्थान सरकारी सोसाइटी संशोधन अधिनियम 2015 को गजट में कबप्रकाशित किया गया था➖ 26 अप्रैल 2016 को

प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नीति का कैबिनेट ने अनुमोदन कब किया था➖ 20 नवंबर 2016 को

राजस्थान किस प्रदार्थ की खोज के कारण राजस्थान देश में सीमेंट के उत्पादन में प्रथम स्थान पर आ जाएगा➖ सीमेंट ग्रेड लाइम स्टॉन के कारण

राजस्थान में जी.एस.आई द्वारा  हनुमानगढ़ जिले के सतीपुरा, भारुसरी,सुमेरखान,डानीकराला क्षेत्र में किस खनिज के भंडारोंका पता लगने से राज्य के उर्वरक क्षेत्र में नई क्रांति आने की संभावनाएं हैं➖ पोटाश खनिज

राजस्थान के उदयपुर जिले के किस स्थान पर आयरन ,मैगजीन लैंड जिन्क भंडारों की खोज की गई है➖ ग्राम अंजनी और नथाहा की पाल में

प्रदेश सरकार ने ब्रिटेन की एक कंपनी के सहयोग से राज्य की किस नदी के गर्भ में से ड्रिलिंग कर पानीनिकालने के प्रोजेक्ट की तैयारी की गई है➖ सरस्वती नदी

राजस्थान मैं हजारों साल पहले जमीन में हुई सरस्वती नदी के गर्भ से ड्रिलिंग की सहायतासे पानी निकाल कर राज्य मे पानी की कमी से जूझ रहे किन तीन जिलो को राहत प्रदान की जाएगी➖ जैसलमेर बीकानेर गंगानगर

केंद्रीय भूजल विभाग और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सरस्वती नदी कितने साल पहले जमीन में दफन हो गई थी➖ 5000 साल पहले

राजस्थान में हजारों साल पहले दफन हुई सरस्वती नदी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश राज्य में कितने किलोमीटर लंबी थी➖ 1500 किलोमीटर लंबी

राजस्थान में लुप्त हुई सरस्वती नदी जिस की उत्पत्ति हिमाचल प्रदेशसे बताते हैं जिसमें हिमालय का पानी बहा करता था यह नदी हिमालय से होकर किस सागरमें जाकर गिरती थी➖ अरब सागर मे

राज्य में जैतून ड्रैगन फ्रूट के बाद दक्षिणी अमेरिकी देशों में होने वाले किस फूड की खेती की शुरुआत राजस्थान में की जाएगी➖ क्विनवा

राज्य में क्विनवा की खेती प्रायोगिक तौर पर शुरुआत में किन जिलोमें की जाएगी➖ भीलवाड़ा और चित्तौड़ में

पोषक तत्व की बहुलता की वजह से किस फूड को सुपर फूड और मदर ग्रेन कहाजाता है➖ क्विनवा
 

राज्य में उगाए जाने वाले किस फूड में दूध से 4 गुना प्रोटीन, पालक से दोगुना आयरन, बादाम से 4 गुना फॉलिक एसिड, मक्का से 16 गुना कैल्शियम ,केला से 7 गुना मैग्नेशियम और ब्राउन राइस से 4 गुना डायटरी फाइबरपाया जाता है➖ क्विनवा

क्विनवा  क्या है➖ बथुआ प्रजाति का सदस्य

किस फूड को रबी में उगाया जाता है जिस का वानस्पतिक नाम ""चिनोपोडियम क्विनवा"" है जिसके बीज को सब्जी ,सूप, दलिया और रोटी के रूप में प्रयोग लाया जाता है➖ क्विनवा

क्विनवा फूड के लिए किस प्रकार की भूमि की आवश्यकता है➖ क्षारीय और बंजर भूमि

दक्षिण अमेरिकी देशों में पाए जाने वाला कौन सा पेड़ जो सूखा और पाला सहनकरने के साथ कीट रोग सहनशील होता है जिसे राज्य के भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलेमें उगाया जाएगा➖ क्विनवा

राजस्थान में पर्यटन को प्रमोट करने के उद्देश्य से सबसे पहले 1978 में कौनसा मोनोग्राम बनाया गया था➖ढोला-मारू

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने नया स्लोगन जाने क्या दिख जाए कब लांचकिया था➖ 17 जनवरी 2016 को

राजस्थान के रावतभाटा में स्थित राजस्थान परमाणु बिजलीघर कितने मेगावाट क्षमता की इकाइयों के निर्माण के बाद देश का सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन केंद्र बन जाएगा➖ 1400मेगा वाट क्षमता की इकाइयों के बाद

न्युक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों के तहत रावतभाटा स्थित राजस्थान परमाणु बिजलीघर में 700-700 मेगावाट क्षमता की सातवीं और आठवीं ईराई के निर्माण पर कुल अनुमानित कितनी लागत आएगी➖ 12230 करोड़ रुपए

राजस्थान में मिट्टी का हेल्थ कार्ड जारी करने के उद्देश्य से 2 वर्ष में 23.06 लाख नमूने लेने का लक्ष्यकृषि विभाग द्वारा निर्धारित किया गया था जिसमें से मई 2016 तक कितने नमूनों की रिपोर्टआई है➖ 4.71 लाख नमूनों की

हमारे नाखूनों पर सफेद निशान होना जिससे पता चलता है कि लीवर कमजोर हो रहा है यह किस पदार्थ की कमी से होता है➖ जिंक
राजस्थान के किस स्थान पर साइबेरिया ,चीन और ऑस्ट्रेलिया के प्रवासी पक्षी ग्रेल, फेलिकंस,डार्टर ,डोमोईसले क्रेन, पिंनटेल ,गीज, फ्लेमिंगोआदि पक्षी आते हैं➖ हनुमानगढ़ पीलीबंगा तहसील के बडोपल गांव में

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत वर्ष 2021-22 तक कितने गीगा वाट सौर ऊर्जा पैदा करने का महत्वकांशी लक्ष्य रखा है➖ 100 गीगावॉट

राज्य के उदयपुर जिले में मेवाड़ महोत्सव 2017 का आयोजन कब किया गया था➖ 29 से 31 मार्च 2017 को

राज्य में सूखे मेवे के एक प्रकार पिस्ता की खेती के लिए बीकानेर के किस स्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंसबनाए जाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है➖ लूणकरणसर

जैतून की खेती हेतु राज्य सरकार किसान को एक हैक्टेयर भूमि पर कितने रुपए का अनुदान देगी➖ 48000 रुपए का

 प्रदेश के श्री गंगानगर, बीकानेर ,नागौर ,जालौर, झुंझुनू, जयपुर और अलवर जिले में कितने क्षेत्र में जैतून की खेतीकी जा रही है ➖ 181 हेक्टेयर क्षेत्र में

राज्य में जैतून की रिफाइनरी का बिकानेर जिले के लूणकरणसर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा उद्घाटन कब किया गया था➖ 3 अक्टूबर 2014 को

विश्व में सबसे ज्यादा 41 प्रतिशत जैतून के तेल का उत्पादन किस देश में हो रहा है➖ स्पेन में

Dhartiputra की तकदीर को बदलने के लिए राज्य सरकार द्वारा इजराइल, वियतनाम और श्रीलंका में पाए जाने वाले किस फ्रूट की खेती प्रदेश में कराने की तैयारी की जा रही है➖ ड्रैगन फ्रूट

ड्रैगन फ्रूट मूल रूप से किस प्रजाति का पौधाहै➖ कैक्टस प्रजाति का

मानव शरीर में होने वाले रोग डायबिटीज, कॉलेस्ट्रोल ,मोटापे को रोकने में किस फ्रूट के उपयोग को श्रेयस्कर  माना गया है➖ ड्रैगन फ्रूट

राज्य के जयपुर जिले के ढिंढोरा, बस्सी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ड्रैगन फ्रूट की खेती प्रायोगिकतौर पर कब शुरू की गई➖ 7 अप्रैल 2016 को

राज्य के जयपुर जिले के अतिरिक्त ड्रैगन फ्रूट की खेती प्रायोगिक तौर पर और अन्य किस जिले में शुरू की जाएगी ➖ टोंक जिले के देवड़ा वास में

खजूर पौधारोपण में प्रति पौधा करीब कितने रुपए का खर्च आता है➖ 2700 रुपए का
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों की भूमि पर खजूर पौधारोपण परियोजना किस वर्ष से शुरू की गई है➖ वर्ष 2009-10 से
 

राज्य सरकार की किस बजट घोषणा के तहत प्रदेश भर में जयपुर जिले में सबसे ज्यादा गांव स्मार्ट गांवके रूप में विकसित होंगे➖ बजट2017-18 के तहत
 

राज्य में राज्य के किस जिले में आबादी के लिहाज से सबसे ज्यादा 89गांवहै जिनकी जनसंख्या 5000 से अधिक है➖ जयपुर जिला

जयपुर जिले के बाद सबसे अधिक योग्य गांव किस जिले में है➖ नागौर (66) बीकानेर (64)

1 जून 2016 सेप्रारंभ की गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 1 जून से दिसंबर 2016 तक कितनी बालिकाओं को प्रथम किश्त के द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है➖ 3,16,066 बालिकाओं को

तेल और कोयले के बूते देश की खनिज की आर्थिक राजधानी राज्य का कौन सा जिलाबन रहा है➖ बाड़मेर जिला
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के द्वारा राजस्थान के बाड़मेर जिले में किस खजाने के होने के प्रमाण दिए हैं➖ रेअर अर्थ (दुर्लभ खनिज)

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाया जाने वाला दुर्लभ खनिज रेअर अर्थ का सबसे ज्यादा 97% निर्यात विश्व का कौन सा देश करता है➖ चीन

राजस्थान के कौन से जिले में भारत का पहला टेरिस्टीअल (जमीन पर पाए जाने वाले खनिज) का भंडार पाया गया है➖ बाड़मेर जिले में

राजस्थान के बाड़मेर जिले में जमीन पर पाए जाने वाले दुर्लभ खनिज(रेअर अर्थ) जो न केवल भारत को सक्षम बनाएगा, बल्कि चीन का एकाधिकार भी तोड़ेगा की कितनी मात्रा बाड़मेर जिले में उपस्थित है➖ 900 अरब से भी ज्यादा

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सिवाना क्षेत्र में कमठाई ,दांता, लंगेरा ,राखी ,फूलन, व डंडाली में किस खनिज के होने के प्रमाण पाए गए हैं➖ रेअर अर्थ (दुर्लभ खनिज)

बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र के चारों तरफ से एक गड्ढेनुमा रचना है ,जिसमें ग्रेनाइट और राँयलाइट व एल्केलाइन आग्नेय चटानेहैं इसे किस नाम से जानाजाता है➖ सिवाना रिंग्स कॉम्पलैक्स व मालानी रॉक्स के नाम से

21 फरवरी 2016 को केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई किस योजना के तहत प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित क्षेत्र में गांव का शहरी सुविधाओं से युक्त कलेक्टर आधारित विकास किया जाएगा➖ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत 

Leave a Reply