Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MARCH 2017 ( PART 02)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MARCH 2017


( PART 02)


राजस्थान समसामयिकी MAR 2017


श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत ग्रामीण विकास में पंचायती राज विभाग ने फिलहाल कितने गांव को चिन्हित कर 5 जिलों के 5 कलेक्टरमें कार्य प्रारंभ कर दिया है➖ 29 गांव को

अटल नवीनीकरण शहरी परिवर्तन मिशनके अंतर्गत राज्य की वार्षिक कार्य योजना केंद्र को प्रस्तुत करने के कारण राजस्थान देश का कौन सा राज्य बन गया है➖ पहला राज्य

अटल मिशन फॉर रिन्यूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत मिशन) में किस जिले के शामिल होने के बाद राज्य में अब अमृत शहरों की संख्या 29हो गई है➖ झालावाड जिला

अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के तहत मिलने वाली राशि में केंद्र, राज्य सरकार, और शहरी स्थानीय निकायों की हिस्सा राशि कितनी होगी➖ 50%:30%:20%

राजस्थान से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के द्वारा अमृत मिशन में 19 जून 2016 को कितने नए शहरों को शामिल करने का आश्वासन दिया है➖ पांच शहरों (बाड़मेर, मकराना, करौली, बांसवाड़ा और सरदारशहर)को

केयर्न इंडिया (स्कॉटलैंड) द्वारा अब तक खोजे गए 3.7-4.1 बिलियन बैरल तेल के भंडार अकेले राजस्थान के किस क्षेत्र में पाए गए हैं➖ बाड़मेर-सांचोर बेसिन में

राजस्थान के बाड़मेर जिले में कितने घनमीटर प्राकृतिक गैस के भंडार पाए जा चुके हैं➖ 11 बिलियन क्यूबिक घन मीटर

राजस्थान का कौन सा जिला देश का सबसे बड़ा तेल भंडार है➖ जैसलमेर का शाहगढ सब बेसिन

राजस्थान के जैसलमेर जिले में निर्माणाधीन SX-4,EPN-1,A-11-7,SX-6 क्या है➖ प्राकृतिक गैस के कुएं

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड के देवरी और बुरा के तुलसा में जल स्वालंबन अभियान के दूसरे चरण का उद्घाटन कब किया➖ 9 दिसंबर 2016 को

23 जुलाई 2016 को शुरु की गई भामाशाह पशु बीमा योजना राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड की ओर से किस कंपनी के माध्यम से संचालित की जाएगी➖ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से

भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत एसटी/एससी/बीपीएल श्रेणी के पशुपालको को निर्धारित प्रीमियम राशि का

कितने प्रतिशत अनुदानजमा करवाना होगा➖ 18 प्रतिशत (सामान्य के लिए 50%)

राजस्थान में जनगणना 2011के अनुसार सबसे कम मुस्लिम जनसंख्या कौनसे जिले में निवास करती हे➖  प्रतापगढ़ -26000( सर्वाधिक जयपुर 6.87 लाख)

राजस्थान में 2017 में कौनसी पशु गणना आयोजित की जाएगी➖ 20 वी पशुगणना

19वी पशुगणना के अंतरिम आंकड़े राज्य में कबजारी किए गए थे➖ 17 जून 2014 को

देश के कुल पशुधन का कितने प्रतिशत पशुधन राजस्थान में उपलब्ध है➖ 11.27 प्रतिशत

19 वी पशु गणना के अनुसार राज्य में सर्वाधिक पशु घनत्व किस जिले में हैं➖ 169 दोसा और राजसमंद

 राजस्थान के किस जिले में 19 वी पशु गणना के अनुसार न्यूनतम पशु घनत्व है➖ जैसलमेर (83)

वर्ष 2012 में आयोजित की गई 19 वी पशु गणना के आधार पर 2007 की तुलना में राज्य की पशु संपदा में कितनी प्रतिशत वृद्धिहुई है➖ 10.69 लाख (1.89%)

भारत वन रिपोर्ट का 14 संस्करण कब जारी किया गया था➖ 4 दिसंबर 2015 को

कौन सी रिपोर्ट रिसोर्ससैट-4 उपग्रह के संवेदी आंकड़े,एलआईएसएस-3 पर आधारित है➖ भारत वन रिपोर्ट

4 दिसंबर 2015 को जारी की गई भारतीय वन सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में वन क्षेत्र में सर्वाधिक कितने किलोमीटर का विस्तार हुआ है➖ 40 वर्ग किलोमीटर का

भारतीय वन सर्वेक्षण की वर्ष  2015 की रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में वन क्षेत्र में सर्वाधिक 40 वर्ग किलोमीटर का विस्तार राज्य के किस जिलेमें हुआ है➖ जैसलमेर (पाली में 31)

 भारतीय वन सर्वेक्षण वर्ष 2015 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश वन क्षेत्र में बढ़ोतरी के मामले में देश में कौन से नंबर पर आ गया है➖ छठे नंबर पर

राजस्थान में किस अधिनियम के तहत वनों को आरक्षित, रक्षित और अवर्गीकृत तीन श्रेणियोंमें बाटा गया है➖ राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत

भारतीय वन सर्वेक्षण की वर्ष 2015 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में वन क्षेत्र में न्यूनतम विस्तार किस जिले में हुआ है➖ झुंझुनू,बीकानेर (02 वर्ग किलोमीटर)

भारतीय वन सर्वेक्षण 2015 की रिपोर्ट के आधार पर राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के वन क्षेत्र का प्रतिशत है➖ 9.59 प्रतिशत

भारतीय वन सर्वेक्षण की नई रिपोर्ट-2015के आधार पर सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र वाला जिला है➖ प्रतापगढ़ (46.76%), करौली (32.77%) बॉरा(32.03%)

4 दिसंबर 2015 को जारी की गई भारत वन रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में न्यूनतम प्रतिशत वन क्षेत्रवाले जिले हैं➖ चूरु 0.44 प्रतिशत(जोधपुर 1.07%)

भारतीय वन रिपोर्ट 2015 के आधार पर राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का कुल वनावरण एवं वृक्षावरण का प्रतिशत है➖ 7.14%

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 8 मार्च 2017 को पेश किया गया वार्षिक बजट राजकोषीय घाटे का अनुमानित कितना है➖   24हजार753 करोड़ 53 लाख रुपए

वित्त मंत्री के रूप में श्रीमती मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च 2017 को जारी किया गया बजट बिना उदय के प्रभाव के कितने रुपए का घाटा है➖ 1528 करोड़ रुपये

8 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जारी किया गया बजट जीएसडीपीका कितने प्रतिशत है➖ 2.99%
देश में लागू होने वाले जीएसटी कानूनके कारण राज्य में लगने वाले वेट,प्रवेश, विलासिता,और मनोरंजन करो के

स्थान पर कौन सी प्रणाली लागू किया जाना प्रस्तावित है➖  एकीकृत कर प्रणाली

राज्य सरकार द्वारा घोषित किस बजट में योजना एवं गैर योजना व्यय के वर्गीकरण को समाप्त किया गया है➖ चौथे बजट में

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 8 मार्च 2017 को घोषित किए गए बजट राजस्व व्यय का अनुमानित कितना है➖ 1लाख43हजार690 करोड़ 10लाख रुपए

राज्य सरकार द्वारा घोषित चौथे बजट के अनुसार बीकानेर संभाग के किस जिले में एक लाख कृषि कनेक्शन किए जाएंगे➖ हनुमानगढ़ जिले में

8 मार्च 2017 को घोषित चौथे बजट के अनुसार सिरोही के किस स्थान पर स्थित टेरेवर टैंक को इको टूरिज्म के लिए विकासकिया जाएगा➖ आबू पर्वत पर
 

राजस्थान के झुंझुनू जिले में आदर्श छात्रावास किस योजना के तहत खोलाजाएगा➖  देवनारायण योजना के तहत
8 मार्च 2017 को घोषित राज्य बजट के अनुसार अलवर जिले के किस विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य

शुरू किया जाएगा➖ राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए चौथे बजट में उदयपुर जिले के किस स्थान पर नवीन पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की स्थापनाकी जाएगी➖ ग्राम मोरवानिया,तहसील गिर्वा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा घोषित किए गए बजट में ग्रामीण गौरव पथ के साथ ही राज्य राजमार्गों पर कितनी नई परियोजनाओंकी घोषणा की गई है➖ 15 नई परियोजनाओं

8 मार्च 2017 को राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए बजट में शिक्षा के लिए कुल कितने करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है➖ 11,651.44 करोड रुपए का

राज्य में जारी चौथे बजट के अंतर्गत किस विद्यालय के तत्वाधान में फॉरेंसिक साइंस के विंग की स्थापना की जाएगी➖ सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के तत्वाधान

8 मार्च 2017 को जारी बजट में राजस्थान के किन जिलों में मोटर दुर्घटना दावा  अधिकरण की स्थापना की जाएगी➖ प्रतापगढ़ व करौली

राज्य सरकार के चौथे बजट में कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए कृषि विभाग के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है➖ 2564.38 करोड़ रुपए का

8 मार्च 2017 को जारी बजट में राजस्थान के  कृषि खंडो के जिलों में मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन  योजना शुरू की जाएगी➖ कोटा भीलवाड़ा उदयपुर

राज्य सरकार के बजट2016 -17 के तहत आगामी वर्षों में राज्य में शेष रही कितनी ग्राम पंचायतों में नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्रखोले जाएंगे➖ 4160 ग्राम पंचायतों में

राज्य सरकार द्वारा जारी बजट 2016-17 मई महिला विकास कार्यक्रमों हेतु कितनी राशि का प्रावधान रखा गया है➖ 282.86 करोड़ रुपए का

लिंग आधारित भेदभाव एवं महिलाओं के प्रति हिंसा न करने और महिलाओं में जागृति लाने की दृष्टि से 7 जिलों में कौन सी नई योजना लागू की जाएगी➖ चिराली योजना

राज्य सरकार के चौथे बजट में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रमके अंतर्गत किस योजना के लिए 17.50 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है➖ जनश्री बीमा योजना के लिए

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए वर्ष 2016-17 के बजट में आवास, नगरी विकास से संबंधित किस योजना के

लिए 69.97 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है➖ कच्ची बस्ती मुक्त भारत-राजीव आवास योजना

राज्य सरकार के चौथे बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कितने करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान दिया गया है➖ 1198.60 करोड़ रुपए

राज्य सरकार द्वारा 8 मार्च 2017 को जारी किए गए बजट के तहत मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के अंतर्गत कितने गांव को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है➖ 4214 गॉव

राज्य सरकार के चौथे बजट में किस एंबुलेंस सेवा योजना के लिए 90.00 करोड रुपएकी राशि का प्रावधान दिया गया है➖ धन्वंतरी एंबुलेंस सेवा योजना

राज्य सरकार के चौथे बजट के तहत राज्य के किन जिलों में नए पंचकर्म केंद्रखोले जाएंगे➖ धोलपुर-जयपुर

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जारी किया गया राज्य के चौथे बजट में जनजाति क्षेत्रीय विकास हेतु 130 करोड़ रुपए का प्रावधान किस संविधान के अनुच्छेद के तहत रखा गया है➖ अनुच्छेद 275(1)

राज्य सरकार द्वारा जारी चौथे बजट के तहत राज्य के जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर और वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में किन केंद्रों की स्थापना की जाएगी➖ उधमिता शिक्षण केंद्र

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए वर्ष 2016-17 के बजट में पहली बार किस पद्धति को नर्मदा नहर परियोजना में अनिवार्य रुप से लागू किया गया है➖ फव्वारा सिंचाई पद्धति को

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा वित्त मंत्री के रूप में पेश किए गए चौथे बजट में कितने मानव रोजगार दिवसों का सर्जन कर 39.76 लाख परिवारों को रोजगारउपलब्ध कराया जाएगा➖ 1,795 लाख मानव रोजगार दिवस

Leave a Reply