Background

Master RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017 ( PART 02)

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017


( PART 02)



  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंत्रिमंडलीय बैठक में कैदियों के अच्छे आचरण के कारण जल्द विवाह हेतु किस नियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है-- राजस्थान कारागार नियम 1951 मे

  •  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा अच्छा आचरण करने वाले बंदियों को सिगरेट छोड़ने हेतु राजस्थान कारागार नियम 1951 के किस पार्ट में संशोधन  की मंजूरी दी गई है--पार्ट 3 के नियम 5 में संशोधन को मंजूरी

  • राजस्थान कारागार नियम 1951 के संशोधन के पश्चात कितने वर्ष की सजा भुगत रहे कैदियों को विवाह किया जा सकता है--14 वर्ष की सजा

  • गांधी जयंती, महावीर जयंती जैसे विशेष अवसरों पर बंदियो को दिए जाने वाले विशेष परिहार को भी उक्त समय पूर्ण रिहाई की पात्रता मानने के लिए किस नियम में संशोधन किया जाएगा--दी प्रिजनर्स(शार्टनिंग ऑफ सेन्टेंसेज)  रूल्स 2006 के नियम 8(2 )में

  •  देश में सबसे बड़ी ऑफ्थेलमिक लैंस की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए  कितनी औद्योगिक इकाइयों को कस्टमाइज पैकेज देने का निर्णय लिया है -दो औद्योगिक इकाइयों को

  • किन दो उद्योगिक इकाइयों को ऑफ्थेलमिक लेंस निर्माण हेतु कस्टमाइज पैकेज दिया गया है-- अक्ष ऑप्टीफायबर लिमिटेड और सुविदा स्पिनर्स को

  • अक्ष ऑप्टीफायबर लिमिटेड राजस्थान के किस स्थान पर 2020 से 21 तक कार्य कर 100 करोड़ का निवेश करेगी--अलवर जिले के भिवाड़ी में

  • अक्ष ऑप्टीफायबर लिमिटेड द्वारा अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में स्थापित प्लांट के द्वारा कितने लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे --950 लोगों को

  • अक्ष ऑप्टीफायबर लिमिटेड द्वारा स्थापित प्लांट में प्रतिदिन लगभग कितने ऑफ्थेलमिक लेंस बनाए जा सकेंगे--2लाख लेंस

  • सुविदा स्पिनर्स को राजस्थान के किस जिले में ऑफ्थेलमिक लेंस की दूसरी इकाई की स्थापना के लिए कस्टमराइज पैकेज देने का निर्णय लिया गया है--भीलवाड़ा जिले में

  • सुविदा स्पिनर्स द्वारा भीलवाड़ा जिले में बनने वाली ऑफ्थेलमिक लैंस की इकाई की लागत कितनी है--260 करोड रुपए की

  • भीलवाड़ा में निर्मित ऑफ्थेलमिक लेंस की दूसरी इकाई में लगभग कितने लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे--425 लोगों को

  • विजय डाक्यूमेंट्स का निर्माण प्रदेश के किस क्षेत्र के लोगों की आमदनी दुगनी करने के लिए बनेगा--किसानों की

  •  किसानों की आमदनी को विजन डाक्यूमेंट्स के द्वारा दोगुनी कब तक किया जा सकता है--वर्ष 2022 तक

  • मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर का शुभारंभ कब किया गया था--10 मई 2017 से

  • राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए किस शिविर में सीलिंग अधिनियम और कस्टोडियन भूमि से प्रभावित योजनाओं में नियमन, आवासन मंडल ,PWD ,जल संसाधन और नगर निकायों द्वारा अवाप्त भूमि पर बने आवासों का नियमन किया जाएगा--मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर द्वारा

  • मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर द्वारा किन जाति के लोगों को 50 वर्ग गज भूमि का निशुल्क आवंटन का कार्य किया जाएगा-- गाड़िया लोहार व घुमंतु जातियों को

  • किन व्यक्तियों के चेहरे की खुशी हमारे राजस्थान को खुशहाल बनाएगी--वृद्धजनों के चेहरे की खुशी

  • राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों के चेहरे की खुशी कब लाई जा सकती है--तीर्थ स्थलों की यात्रा द्वारा

  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत कितनी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए हैं--1755 ग्राम पंचायतों में

  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत लगभग कितने पट्टे जारी किए गए हैं--61,822 पट्टे

  • किस अभियान द्वारा राजस्थान में 10लाख से अधिक ग्रामीणों को पट्टा देकर लाभान्वित किया जाएगा--दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान द्वारा

  • जोधपुर के मेहरानगढ़ म्यूजियम में आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान में किस जिले की निशानेबाज को मारवाड़ रत्न सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया है--सिवाना जालौर जिला

  • सिवाना जालौर जिले की किस निशानेबाज को मारवाड़ रत्न सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया है--निशानेबाज महेश्वरी चौहान को

  • निशानेबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन पर जोधपुर में निशानेबाज महेश्वरी चौहान को किस व्यक्ति द्वारा सम्मानित किया गया-- शिवराज सिंह द्वारा

  • मारवाड़ रत्न सम्मान कार्यक्रम का आयोजन गज सिंह द्वितीय मुख्य प्रबंध न्यासी मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट मारवाड़ जोधपुर द्वारा कब आयोजित किया गया था--12 मई 2017 को

  • मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में कितने जनों को सम्मानित किया गया--14 जनों को

  • 12 मई 2017को मेहरानगढ़ म्यूजियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सबसे कम उम्र की इंसान थी--निशानेबाज महेश्वरी चौहान

  • महेश्वरी चौहान द्वारा इटली में आयोजित इंटरनेशनल शॉटगन ओपन जूनियर प्रतियोगिता में कितनी स्पर्धा में पदक जीते हैं--तीन स्पर्धा का कांस्य पदक 

  • निशानेबाज महेश्वरी चौहान द्वारा इटली में अंतरराष्ट्रीय स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता में 12 देशों के शूटरों के साथ भाग लेकर कौनसा पदक प्राप्त किया है--रजत पदक

  • अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सबरजीत सिंह मल्ली राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से किस सम्मान से सम्मानित किया गया- महाराणा प्रताप अवार्ड से 

  • अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सबरजीत सिंह मल्ली को मुख्यमंत्री द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम में कब सम्मानित किया गया --15 मई 2017 को 

  • महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समरजीत सिंह राजस्थान के किस जिले से संबंधित है-57 GBगॉव, श्रीगंगानगर 

  • 57 GB गांव के निवासी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी समरजीत सिह ने वर्ष 2009 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल गेम्स में कितने मीटर की दूरी का भाला फेंक कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया और कीर्तिमान स्थापित किया था-- 74.45 मीटर

  • अंतरराष्ट्रीय खिलाडी समरजीत सिंह मल्ली द्वारा किस वर्ष आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ था--वर्ष 2010 में 

  • वर्ष 2010 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समरजीत सिंह मल्ली की कौन सी रैंक थी--सातवीं रैंक 

  • राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से किस वर्ष की उपलब्धियों के कारण इन्हें महाराणा प्रताप पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है--वर्ष 2010 की उपलब्धियों के लिए 

  • वर्ष 2010 की उपलब्धियों के कारण महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित समरजीत सिंह की आयु 2010 में कितनी थी-19 वर्ष की 

  • वर्ष 2010 में आयोजित किस प्रतियोगिता में समरजीत सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया था--एशियन ऑल स्टार्ट गेम्स में 

Leave a Reply