Background

Master MAY 2018 CURRENT AFFAIRS QUIZ 02

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

MAY 2018 CURRENT AFFAIRS QUIZ 02


 

Q1 हाल ही में किन्हीं सिनेमा में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A विनोद खन्ना ✔
B अमरीश पुरी
C सदाशिव
D उपरोक्त सभी

Q2 हाल ही में किस राज्य में एकबारगी चुकता कार्यक्रम की घोषणा की गई है
A उत्तर प्रदेश ✔
B आंध्र प्रदेश
C मध्य प्रदेश
D गुजरात

Q3 हाल ही में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान केंद्र खोलने का निर्णय लिया है
A सखी मतदान केंद्र
B सखी गुलाबी मतदान केंद्र ✔
C आओ सखी मतदाता केंद्र
D कोई नहीं

Q4 हाल ही में आइसलैंड में टूरनोई विश्वकप सैटेलाइट तलवारबाजी चैंपियनशिप की साब्रे स्पर्धा में रजत पदक जीता है
A की सी ए भवानी देवी✔
B के सी शर्मा
C डी भटनागर
D दीप्ति सहगल

Q5 हाल ही में किन देशों के बीच पहली मालगाड़ी सेवा का ट्रायल शुरू किया गया है
A भारत व बांग्लादेश ✔
B भारत व जापान
C जापान व बांग्लादेश
D बांग्लादेश व चीन

Q6 राजस्थानी भाषा के लिए दिल्ली में किस साहित्यकार ने अनशन किया था
A राधिका पंडित
B साहित्यकार देवी किशन राजपुरोहित✔
C A व B दोनों
D कोई नहीं

Q7 महाराष्ट्र सरकार ने जनजातिय महिलाओं को पोल्ट्री कंपनी ने वित्त पोषित करने के लिए किस संगठन के साथ करार किया है
A टाटा ट्रस्ट ✔
B सुंदर
C वेदांत
D विप्रो

Q8 किस राज्य ने उत्तर पूर्व लिए NIIT फोरम की पहली बैठक की मेजबानी की
A उत्तर प्रदेश
B मिजोरम
C केरल
D त्रिपुरा ✔

Q9 संयुक्त सैन्य अभ्यास रेगिस्तान टाइगर5 संयुक्त अरब अमीरात और किस देश के बीच आयोजित किया गया
A मलेशिया ✔
B वियतनाम
C इंडोनेशिया
D डेनमार्क

Q10 हाल ही में राष्ट्रीय खेलों का 21वां संस्करण ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया यह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला राष्ट्र मंडल खेल है
A पांचवा ✔
B सातवा
C नवां
D पहला

Q11 कुसुम स्कीम का संबंध है
A कृषि से
B सौर उर्जा से ✔
C बैंक से
D खेलों से

Q12अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन 2018 का आयोजन किया गया
A केरल
B तिरुवंतपुरम ✔
C भोपाल
D कनाडा

Q13 केंद्र सरकार ने 50 करोड रुपए या इससे ऊपर के बैंक ऋण के लिए सरकारी दस्तावेज को अनिवार्य किया है
A पासपोर्ट ✔
B मूल निवास
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Quiz Winner- दिव्यांजली जी बूँदी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply