Background

Master Daily Current Affairs 18 November 2018

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 18 November 2018


World, India and all State Current Affairs for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams.


1. किस देश के चित्रकार की पेंटिंग पोर्ट्रेट ऑफ एन आर्टिस्ट की नीलामी 9.03 करोड़ डॉलर में हुई है जो कि अब तक की सबसे ऊंची बोली थी ?

(अ)- अमेरिका
(ब)- ब्रिटेन ✔
(स)- भारत
(द)- जापान

व्याख्या➖ ब्रिटेन के महान चित्रकार डेविड हाँकनी की पेंटिंग पोर्ट्रेट ऑफ एन आर्टिस्ट की नीलामी 9.03 करोड डॉलर (लगभग 648 करोड रुपए) में हुई है जो कि अब तक की किसी जीवित चित्रकार की पेंटिंग के लिए सबसे ऊंची बोली है

इससे पूर्व 2013 में अमेरिकी चित्र का जेफ कुंस की पेंटिंग बैलून डाँग के लिए सबसे अधिक $5.84 ( लगभग 419 करोड रुपए ) की बोली लगी थी डेविड हाँकनी की इस पेंटिंग में स्मार्ट व्यक्ति स्विमिंग पूल में तैरकर उसकी और आते एक अन्य व्यक्ति को देख रहा है विशेषज्ञों के अनुसार स्विमिंग पूल के किनारे खड़ा व्यक्ति हाँकनी का पूर्व प्रेमी पीटर श्लेसिंगर है

1972 में हाँकनी ने यह पेंटिंग केवल $20000 में बेची थी डेविड हाँकनी की एक अन्य पेंटिग पेसिफिक कोस्ट हाईवे एंड सांता मोनिका 1990 में 2.84 करोड डॉलर में बिकी थी

2. किस देश के राष्ट्रपति ने एशिया पेसिफिक समितट के सेशन सिर्फ अपनी नींद पूरी करने के लिए छोड़ ?

(अ)- सिंगापुर
(ब)- अफगानिस्तान
(स)- फिलीपींस ✔
(द)- इंडोनेशिया

व्याख्या➖ फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने एशिया पेसिफिक समिट के सेशन अपनी नींद पूरी करने के लिए छोड़ दिए। फिलीपींस के राष्ट्रपति 14 नवंबर 2018 को आयोजित चारों कार्यक्रमों में से किसी भी एक कार्यक्रम में नींद पूरी करने के कारण भाग नहीं लिया सिंगापुर में आयोजित आसियान भारत और ईस्ट एशिया सम्मिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के दुनिया के कई नेता शामिल हुए थे

3. 15 नवंबर 2018 को रूस ने किस देश की नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर फास्फोरस बम के इस्तेमाल का आरोप लगाया है ?

(अ)- सीरिया
(ब)- जर्मनी
(स)- जापान
(द)- अमेरिका ✔

व्याख्या➖ 15 नवंबर 2018 को रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जगरावा ने पूर्वी सीरिया के दीर अज-जोर प्रांत के अल शफा गांव में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने फास्फोरस बम गिराए थे इन हमलों में 60 से अधिक नागरिक मारे गए या घायल हुए हैं

मारिया जखरोवा के अनुसार सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को दो पत्र लिखें इनमें हम लोग को बंद करने उनकी जांच करने और दोषियों को सजा देने की मांग की गई है सफेद फास्फोरस अत्यंत ज्वलनशील और जहरीला रसायनिक पदार्थ है 1992 के रासायनिक हथियार समझौते के तहत युद्ध सामग्री के तौर पर इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित है

4. किस राज्य की राष्ट्रीय समिति के वरिष्ठ नेता ने अपनी अलग टीआरएस सरकार बनाने की घोषणा की है ?

(अ)- आंध्र प्रदेश
(ब)- तमिलनाडु
(स)- कर्नाटक
(द)- तेलंगाना ✔

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के वरिष्ठ नेता के टी रामा राव ने तेलंगाना में अपनी टीआरएस पार्टी की सरकार बनाने की घोषणा की है उनके अनुसार अगर तेलंगाना में उनकी सरकार नहीं बनी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे

के टी रामा राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे हैं वह तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सितंबर में विधानसभा को भंग कर दिया गया था तेलंगाना में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव होंगे

5. पाकिस्तान के लाहौर शहर में फेज इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन कब किया जाएगा ?

(अ)- 16 से 20 नवंबर 2018
(ब)- 15 से 18 नवंबर 2018
(स)- 17 से 22 नवंबर 2018
(द)- 16 से 18 नवंबर 2018 ✔

व्याख्या➖ 16 से 18 नवंबर 2018 को पाकिस्तान के लाहौर शहर में वेद इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा फिर इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन जाने-माने लेखक और कवि फैज अहमद फैज की बर्थ एनिवर्सरी की याद में हर साल मनाया जाता है इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए भारत से शबाना आजमी और जावेद अख्तर पाकिस्तान पहुंचे हैं

6. विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ किस देश में एक असंबंध मामले में आरोप तय किए गए हैं ?

(अ)- इंग्लैंड
(ब)- ब्रिटेन
(स)- जापान
(द)- अमेरिका✔

व्याख्या➖ विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ अमेरिका में एक असंबद्ध मामले में आरोप तय किए गए हैं उनका संबंध विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच से हो सकता है रॉबर्ट मुलर की जांच में आरोप लगाया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में रूसी होने दखल दिया

7. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा यूपी डिफेंस एक्सपो 2018 का उद्घाटन कानपुर में कब किया गया ?

(अ)- 16 नवंबर 2018 ✔
(ब)- 17 नवंबर 2018
(स)- 15 नवंबर 2018
(द)- 14 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में यूपी डिफेंस एक्सपो 2018 का उद्घाटन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा किया गया यह एक्सपो रक्षा गलियारे का निर्माण कारखानों में उत्पादन को बढ़ावा देगा यह डिफेंस कॉरिडोर लगभग 50000 करोड रुपए का निवेश लाएगा वही 2.5 लाख नौकरियां के अवसर उपलब्ध कराएगा यह डिफेंस एक्सपो 3 दिन तक चलेगा

8. हॉकी वर्ल्ड कप देश के किस राज्य में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा ?

(अ)- राजस्थान के जयपुर
(ब)- मध्यप्रदेश के भोपाल
(स)- गोवा के पणजी
(द)- उड़ीसा के भुवनेश्वर ✔

व्याख्या➖ उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा इसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 28 नवंबर को होगा इस वर्ल्ड कप के लिए लगभग 15 नवंबर 2018 तक अधिकतर देशों ने अपनी टीम में घोषित की है इसमें 16 देशों की टीमें भाग ले रही हैं हॉकी वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्य भारतीय टीम की घोषणा की गई है भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी मिडफील्डर मनप्रीत सीए द्वारा की जाएगी

9. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा किस चर्चित हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई के बेटे महेंद्र विश्नोई और महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को टिकट दिया गया है ?

(अ)-उमर हत्याकांड
(ब)-छिंज हत्याकांड
(स)-भंवरी हत्याकांड✔
(द)-हिसा रिया हत्याकांड

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई के बेटे महेंद्र विश्नोई और महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को ओसिया से कांग्रेस ने टिकट दिया है

10. देश के मुख्य ब्रह्मोस जासूसी कांड में किन दो शहरों की महिलाओं वैज्ञानिकों को यूपी एटीएस की जांच टीम ने क्लीन चिट दी है ?

(अ)- कानपुर आगरा✔
(ब)- अलीगढ़ हाथरस
(स)- लखनऊ कानपुर
(द)- आगरा अलीगढ़

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को देश को हिला कर रख देने वाले ब्रह्मोस जासूसी कान में फंसी कानपुर और आगरा की दो महिला वैज्ञानिकों को इस मामले में पाक जासूस निशांत अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों को यूपी एटीएस की जांच टीम ने इन दोनों को क्लीन चिट दी है

यूपी एटीएस और महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर एक शहीद ऑपरेशन के तहत 8 अक्टूबर को नागपुर से निशांत अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था कानपुर का रहने वाला है उनके पास अति संवेदनशील और गोपनीय रिकॉर्ड मिले थे इन पर आरोप है कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के इंजीनियर निशांत अगरवाल ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान और अमेरिका को दे रहा था निशांत निशांत अग्रवाल पर ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की जानकारी लीक करने का आरोप लगाता कंप्यूटर पर जासूसी के लिए स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर भी अटैच कर दिया गया था

स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर ईमेल लिंक के जरिए भेजा गया था इसके बाद रिमोट एक्सेस से उसके पूरे लैपटॉप को ही हैक कर लिया गया था अर्थात निशान के लैपटॉप में जितनी भी जानकारियां और डांटा था वह स्पाइवेयर भेजने वाले पहुंच गई थी

11. देश के लोगों की निष्पक्षता से पहचान के लिए सभी राज्यों में नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजंस लागू करने की घोषणा कब की गई?

(अ)- 13 नवंबर 2018
(ब)- 14 नवंबर 2018
(स)- 15 नवंबर 2018
(द)- 16 नवंबर 2018 ✔

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को सांख्यिकी संगठनों के दो दिवसीय सम्मेलन के शुभारंभ पर केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री विजय गोयल द्वारा देश के लोगों की निष्पक्षता से पहचान के लिए सभी राज्यों में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन लागू किया जाएगा और देश में जनसंख्या के आंकड़े के लिए राष्ट्रीय डाटा वेयरहाउस तैयार किया जाएगा

राष्ट्रीय डाटा वेयरहाउस के लिए देशभर में तीन अलग-अलग सर्वे किए जाएंगे जिसे 2019 से पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा आंकड़ों को दुरुस्त करना गुड गवर्नेंस का ही एक प्रकार है राष्ट्रीय डाटा वेयरहाउसिंग केंद्रीय मंत्रालय प्रदेश सरकार और डैशबोर्ड को फायदा होगा इस डाटा वेयरहाउस से देश के योजना कारों को हर वर्ग के लोगों के लिए सही योजनाएं बनाने में सहायता मिलेगी यह सम्मेलन सरकारी आंकड़ों में गुणवत्ता आश्वासन थीम विषय पर आयोजित किया जा रहा है

12. 16 नवंबर 2018 को साहित्य आजतक के कार्यक्रम के तहत पहले दिन इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कला और साहित्य को समर्पित सालाना अंक साहित्य वार्षिकी का कौन से अंक को लॉन्च किया?

(अ)- आठवां अंक
(ब)- नोवा अंक✔
(स)- दसवां अंक
(द)- 11 अंक

व्याख्या➖ साहित्य आजतक के कार्यक्रम के पहले दिन इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कला और साहित्य को समर्पित सालाना अंत साहित्य वार्षिकी का नया अंक लॉन्च किया इस साहित्य का शीर्षक दर्शना का जनतंत्र है जिसमें देश और दुनिया की तमाम भाषाओं हिंदी उर्दू पंजाबी बंगाली असमी कश्मीरी राजस्थानी फारसी मराठी उड़िया और अंग्रेजी की रचनाओं को शामिल किया गया है

इस अंक में छत्तीसगढ़ की कुदुक अरुणाचल प्रदेश की निशी त्रिपुरी की मोघ और ओड़िशा की संथाली भाषा की रचनाओं को भी शामिल किया गया है इसके अतिरिक्त इसमें डेनमार्क और ब्रिटेन की दो एन आर आई महिला लेखकों की रचनाओं को भी शामिल किया गया है

13. दुनिया में सबसे ज्यादा स्टम्प करने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी कौन है
A तानिया ✔
B सिमा
C स्वीडन
D रवीना

व्याख्या - 2018 में सबसे ज्यादा स्टम्प करने वाली महिला तानिया है तानिया महिला टी-20 विश्व कप में एक मैच में तीन खिलाड़ियों को स्टम्प करने वाली भारत की दूसरी विकेटकीपर हैं।  उनसे पहले सुलक्षणा नाइक ने पहली बार 2012 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीन खिलाड़ियों को स्टम्प किया था।

14. रीयो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधु ,ने हॉन्गकॉन्ग ओपन विश्व टूर मैं कौन सा स्थान प्राप्त किया  
A पहला
B दूसरा
C तीसरा
D चौथा ✔

व्याख्या - रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधु यहां हॉन्गकॉन्ग ओपन विश्व टूर सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में वुमन्स सिंगल्स के दूसरे दौर में हारने के कारण वर्ल्ड रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वे अब वे चौथे नंबर पर खिसक गईं हैं

इस टूर्नामेंट से पहले सिंधु की वुमन्स सिंगल्स में वर्ल्ड रैंकिंग तीसरी थी, जबकि चीन की चेन येफुई चौथे नंबर पर थीं। अब चेन तीसरे नंबर पर पहुंच गईं। साइना नेहवाल नौवें नंबर पर बरकरार हैं। सिंधु का करियर जीत हार का रिकॉर्ड अब 287-119 हो गया है।

15. भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को किस खिलाड़ी ने हराया
A सुरजीत
B केंटा निशिमोतो  ✔
C रुडोलस
D स्वेटज़ रुंन

व्याख्या - भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को यहां हॉन्गकॉन्ग ओपन में शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा। चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत को मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जापान के केंटा निशिमोतो से 17-21, 13-21 से शिकस्त खानी पड़ी।  यह मुकाबला 44 मिनट तक चला।  किदांबी को हराने के साथ ही केंटा ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA & RAJNI TANEJA

Leave a Reply